


चौक, मिशन चौक होते हुए नगरनिगम कार्यालय परिसर में रैली का समापन किया गया। समापन के दौरान महापौर शशांक श्रीवास्तव द्वारा उपस्थित स्कूल के बच्चों को संबोधित करते हुए नगर की सफाई व्यवस्था के संबंध मे सहयोग प्रदान करने की अपील की गई। महापौर ने कहा कि स्वच्छ भारत के संकल्प को दोहराने का अवसर है, हम जब तक स्वयं श्रमदान नहीं करेगें एवं दूसरों को स्वच्छता के प्रति जागरूक नहीं करेगें तब तक कटनी नगर को स्वच्छ नहीं बनाया जा सकता। हमारा मिशन स्वच्छता मिशन मे कटनी को नंबर -1 लाना है जो आप सभी के सहयोग के बिना संभव नहीं है। इस जागरूकता रैली का आयोजन, नगर स्तर पर स्वच्छ भारत मिशन अंर्तगत किये जाने वाले कार्यो से जन सामान्य एवं बच्चों को अवगत कराना है।
निगमायुक्त संजय जैन नें नगरवासियों से अपील की है कि वे कचरा सिर्फ कचरा गाड़ी मे ही डालें। सडक चलते न थूकें। अस्पतालों, बस स्टाप, रेल्वे स्टेशन एवं धार्मिक स्थलो में कचडा आदि न फैलाए ताकि हमारा नगर स्वच्छ रहे। कचरा संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायत होनें पर हेल्पलाईन नंबर 18002700135 पर संपर्क कर अपनी समस्या का निदान करावें। आयोजन में महापौर शशांक श्रीवास्तव, जिला कलेक्टर विशेष गढपाले, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, निगमाघ्यक्ष संतोष शुक्ला, नगर निगम आयुक्त संजय जैन, नगर निरीक्षक श्री बधेल जी, यातायात सूबेदार लवली सोनी, भाजपा नगर अध्यक्ष रामरतन पायल, महामंत्री विजय सोनी, जिला योजना समिति सदस्य अनिल खरे, सर्जना आशीष कंदेले, मेयर इन काउन्सिल सदस्य गुलाब बेन, विजय डब्बू रजक, गौरी शंकर पटैल, प्रीति संजीव सूरी, सीमा जैन सोगानी, पार्षद श्रीमती सुभद्रा सोनी, ऋचा गेलानी, गिंदिया बाई, पार्वती निषाद, सुनील कुमार सोनी, अनिरूद्ध नारायण सोनी, पूर्व पार्षद राजेन्द्र गेलानी, जयनारायण निषाद, कैलाश जैन सोगानी, भाजपा नेता रवि खरे, मिठठूलाल जैन,डाॅ रमेश सोनी,आशीष कंदेले, मुरली रजक, गिरधारीलाल शर्मा, रामबिहारी गुप्ता, यज्ञदत्त मिश्रा, मनीष दुबे, अजय शर्मा, अनिल गुप्ता, मनोज नौगरईया, मयंक गुप्ता, गोपाल अग्रवाल, आनंद सुहाने, सहित अन्य भाजपा नेताओं समाजसेवी संस्थाओं, गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
Comments
Post a Comment