

विजयराघवगढ़ विधानसभा में फैलेगा सड़कों का जाल
अभिनन्दन समारोह को संबोधित करते हुये राज्यमंत्री संजय पाठक ने कहा कि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान विकास पुरूष हैं। क्षेत्र और जिले के विकास के लिए मेरे द्वारा रखी गई प्रत्येक मांग को उन्होंने गंभीरता से लेते हुये पूरा किया है। बहुत से मार्गो के निर्माण कार्य हुये है। बहुत सी सड़को के निर्माण के लिये स्वीकृति मिली हैं। इससे आने वाले एक-दो वर्षो में विजयराघवगढ़ विधानसभा में सड़को का जाल बिछ जायेगा। इससे रहवासियों को सुगमता होगी। साथ ही विकास का पर्याय कहलाई जाने वाली सड़को के कारण क्षेत्र का और विकास भी तीव्रता से होगा।
घर-घर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने का करेंगे प्रयास
विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 80 ग्रामों के लिए पेयजल योजना स्वीकृत हुई है इसकी जानकारी भी राज्यमंत्री श्री पाठक ने कार्यक्रम उपस्थित जनो को दी। उन्होने बताया कि इससे 80 ग्रामों के प्रत्येक घर में नल के द्वारा स्वच्छ पेयजल पहुॅचेगा। लेकिन हमारा प्रयास विजयराघवगढ़ क्षेत्र के प्रत्येक घर में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना है। इसके लिए कार्य योजना तैयार कर प्रभावी प्रयास किये जायेंगें।
राज्यमंत्री श्री पाठक ने बरगी नहर का पानी भी लिफ्ट कर क्षेत्र के खेतों तक पहुॅचाने के लिए कार्य योजना बनाकर प्रयास करने की बात कहीं। कार्यक्रम में उन्होंनें स्कूल चले अभियान के अंतर्गत छात्राओं को साईकिलो का वितरण किया। साथ ही आबादी पट्टा और मुख्यमंत्री रोजगार योजना के चैक भी हितग्राहियों को वितरित कियेे। इस दौरान परिषद के पार्षदो और सीएमओ. द्वारा राज्यमंत्री श्री पाठक का अभिनन्दन भी किया गया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष ममता पटेल, अध्यक्ष नगर परिषद कैमोर गणेश राव, अध्यक्ष जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ गंगाराम चौधरी, जिला अध्यक्ष सहकारी समितियां प्रदीप बड़गैया, नगर परिषद अध्यक्ष राकेश गुप्ता, नगर परिषद उपाध्यक्ष अनिल शर्मा, विनोद मिश्रा, ओमप्रकाश त्रिपाठी, श्याम सुन्दर मिश्रा, रंगलाल पटेल, उदयराज सिंह चौहान, आशा ताम्रकार, मनीष मिश्रा, प्रमोद शुक्ला, जयंवत सिंह चौहान, नूर मोहम्मद सिद्दकी, शान मोहम्मद और आईडी दुबे मंचासीन थे। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्र स्तरीय कवि प्रलय ने किया।
Comments
Post a Comment