पौनिया पहॅुंचकर लोक कल्याण शिविर में शामिल हुये मुख्यमंत्री
कटनी / आने वाले ढाई वर्षो में प्रदेशभर के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीबों के लिए राज्य सरकार 10 लाख आवास बनायेगी। यह जानकारी कटनी जिले के पौनिया ग्राम में आयोजित लोक कल्याण शिविर में प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने दी। उन्होंने कहा कि 4 दिसम्बर को भोपाल में गरीब कल्याण एजेंडा जारी किया जायेगा। प्रदेश में गरीबों को वो सुविधाएं दी जायेंगी जो दुनिया के किसी कोने में भी मुहैया नहीं है। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार का ध्येय यह है कि प्रत्येक व्यक्ति को रोटी कपड़ा मकान पढ़ाई लिखाई व दवाई मिले। मध्य प्रदेश की धरती में है कोई भी गरीब भूखा न सोये। इस दौरान मंच पर राज्य सरकार के सुक्ष्म लद्यु मध्यम उद्योग राज्य मंत्री संजय सत्यैन्द्र पाठक, केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त पिछड़ा वर्ग वित्त निगम विकास के अध्यक्ष प्रदीप पटेल भी उपस्थित रहे।
पौनिया में बनेगा शबरी आश्रम
यह भी दी सौगात -
माध्यमिक स्कूल पौनिया का हाई स्कूल मे होगा उन्नयन
मुख्यमंत्री ने माध्यमिक शाला पौनिया का उन्नयन करते हुये हाई स्कूल बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अब 10वीं तक पढ़ाई के लिए मेरे भांजे भांजीयों को बाहर नहीं जाना होगा। उन्होंने भीतरीगढ़ में भी प्राथमिक शाला खोलने की बात कही। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट करते हुये कहा कि आज मुझे जो आप लोगों ने जो भी आवेदन व मांग पत्र दिये है मैं सभी पर कार्यवाही करूंगा। जो कार्य स्वीकृत हो सकते है वे कार्य स्वीकृत कर दिये जायेंगे। कुछ सड़को के लिए स्थानीय विधायक द्वारा मांग रखी गई है वे भी बनाई जायेंगी।
मैं राजा मुख्यमंत्री नहीं आपका मुख्यमंत्री
लोक कल्याण षिविर को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं कोई राजा मुख्यमंत्री नहीं हूं, मैं आपका मुख्यमंत्री हूँ, जनता का सेवक हूं, आपने मुझे चुना है मुख्यमंत्री बनाया है तो लोकतंत्र के मायनों में भी मैं मध्यप्रदेश की 7 करोड़ की अधिक जनता का प्रथम सेवक हूं। इस दौरान शिविर में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने राज्य सरकार द्वारा प्रदेशभर में सभी वर्गो के लिए किये जा रहे कार्यों व अन्य योजनाओ की जानकारी भी दी।
स्वच्छता का दिलाया संकल्प
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोक कल्याण शिविर में उपस्थित जन समुदाय को स्वच्छता का संकल्प भी दिलाया। उन्होंने कहा कि विकास के कार्यो को हम कर रहे है और स्वच्छता के लिए हम सबको मिलकर जन अभियान चलाना होगा। मानसिकता में बदलाव लाना होगा।
खिले हितग्राहियों के चेहरे
लोक कल्याण शिविर में पौनिया पहॅुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मंच से प्रदान किया इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण, गोपाल योजना के तहत हितग्राहियों को लाभान्वित किया। शिविर में मुख्यमंत्री ने प्रस्फुटन समितियों को प्रोत्साहन राशि, स्प्रेयर पंप, सरसों मिनिकीट और स्कूल चलें हम अभियान के तहत साईकिल का वितरण भी किया।
कार्यक्रम में स्थानीय विधायक मोती कश्यप, मुड़वारा विधायक संदीप जयसवाल, कटनी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष ध्रुवप्रताप सिंह, संभागायुक्त गुलशन बामरा, आईजी श्रीनिवासन, कलेक्टर विशेष गढ़पाले, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी सहित जनप्रतिनिधिगण और अधिकारीगण उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment