
गौरतलब है कि जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत कटरिया के सरपंच संतोष साहू ने गत मंगलवार को घर में शौचालय होने के बाद भी खुले में शौच जाने पर अपने पिता पर ही 100 रूपये का जुर्माना लगाया था। साथ ही बाकायदा जुर्माने की रसीद भी काटी थी।
पूरी ग्राम पंचायत हो खुले में शौच मुक्त यही उद्देश्य
सरपंच संतोष साहू ने बताया कि अपनी ग्राम पंचायत कटरिया और उसमें आने वाले सभी ग्रामों को खुले में शौच मुक्त करने के उद्वेश्य से वे कार्य कर रहे हैं। उन्होने कहा कि हर बेहतर कार्य की शुरूआत अपने घर से होनी चाहिये। मेरे घर में शौचालय होने के बाद भी पिता जी द्वारा इसका उपयोग नहीं किया जा रहा था। इसलिये मैने अपने पिता जी पर भी जुर्माना लगाया। हमारी ग्राम पंचायत में बहुत से घरों में शौचालय बन चुके हैं। कुछ घर ही शेष हैं। जिनमे बारिश के उपरांत शौचालय का निर्माण किया जायेगा। एैसे ग्रामीण जिनके घरों में शौचालय हैंए वे शौचालय का उपोग करें। बाहर न जायेंए इसके लिये हमने गॉंव के युवाओं के 8.10 दल भी बनाये हैं। ये दल प्रातः 4 बजे से गॉंव के मार्गों पर निगरानी का कार्य करते हैं। साथ ही जो बाहर शौच के लिये जाते हैए उन्हे शौचालय के उपयोग की समझाईश भी देते हैं।
Comments
Post a Comment