यह रथ विडियो नुक्कड नाटक क्विज एवं खेल खेल के माध्यम से जिले के 40 ग्राम में 20 दिनों तक घूम.घूम कर ग्रामवासियों को शासन द्वारा संचालित विभिन्न ऑनलाइन शासकीय सेवाओं की जानकारी प्रदान करेगा। यह रथ एलसीडी टीवी म्युजिक सिस्टम लेपटॉप विभिन्न मॉडल एवं इंटरनेट से लेस है जिसके माध्यम से आमजन को शासकीय ऑनलाइन उपलब्ध सेवाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी एवं विभिन्न सेवाओं हेतु ग्राम स्तर पर ही रजिस्ट्रेशन भी किया जाएगा।
नुक्कड नाटक के माध्यम से होगा प्रचार प्रसार.
उक्त रथ में ऑनलाइन सेवाओ को सरल भाषा में आमजन को समझाने हेतु नुक्कड नाटक की भी व्यवस्था की गई है रथ में विशेष दल की तैनाती की गई है जो नुक्कड नाटक एवं खेलो के माध्याम से जन.जन तक डिजिटल इंडिया की अलख जगाएगा।
किया जाएगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेयशन.
रथ में इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराई गई है जिसके माध्यम से जानकारी देने पश्चा्त विभिन्न ई.सेवाए जैसे डिजिटल लाकर माई गवर्मेंट ई.हास्पिटलए ई.साइन इत्यादि का फ्री ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी तुरंत किया जाएगा।
डिजिटल इंडिया की फिल्म के माध्यम से होगे जागरूक.
रथ में एक एलसीडी टीवी एवं साउंड सिस्टम भी लगाया गया है जिसका मुख्य उद्देश्य फिल्म के माध्यम से ऑनलाइन सेवाओं की जानकारी उपलब्ध कराना है। सभी
प्रकार की जानकारी प्रदान किए जाने पश्चात रथ में प्रश्नोनतरी एवं खेलों के आयोजन की भी व्यवस्था की गई है जिसमें विजेता को सम्मानित भी किया जाएगा।
इस संबंध में जिला प्रबंधक ई.गवर्नेंस सौरभ नामदेव ने बताया कि सभी शासकीय सेवाए धीरे.धीरे ऑनलाइन किए जाने की व्य्वस्थां की जा रही है इस हेतु यह आवश्यतक है कि आमजन भी इस बदलाव का हिस्सा बने इस कैंपेन के जरिए निश्चित ही हम आमजनों को जागरूक करने में सफल होंगे।
इस अवसर पर अखिलेश जैन जिला कार्यक्रम अधिकारी गौरव पुष्प उपसंचालक दिनेश विश्वकर्मा जिला प्रबंधक आनंद पाण्डेे जनअभियान रोहित सिंह राजेश श्रीवास्तव प्रशिक्षक अब्दुाल हमीद लक्ष्मी प्रसाद बनोटे एवं अन्य उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment