Skip to main content

प्रधान मंत्री कृषि योजना में जनप्रतिनिधियों के सुझाव लिए जाएं - प्रभारी मंत्री

कटनी/ प्रदेश के आदिम जाति कल्याण विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री ज्ञान सिंह की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बेठक कलेक्टरेट सभा कक्ष में आयोजित हुई। बैठक में एजेण्डा अनुसार चर्चा की गई तथा प्रभारी मंत्री द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक की शुरूआत पूर्व बैठक के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा करते हुए की गई। बैठक में प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि 18 करोड़ 75 लाख की राशि के प्रस्ताव तैयार किए गए हैं। प्रभारी मंत्री द्वारा बैठक में निर्देशित किया गया कि प्रधान मंत्री कृषि योजना में जनप्रतिनिधियों के सुझाव लिए जाएं इसके बाद प्रस्ताव तैयार किए जाएं। बैठक में जिले में पेयजल की स्थिति की चर्चा करते हुए निर्देशित किया गया कि खराब हेन्ड पम्पों का सुधार कार्य कराया जाए। पेयजल की कही भी कमी नही रहे। नर्मदा विकास प्राधिकरण ग्रामोदय से भारत उदय अभियान की समीक्षा की गई।
जिले के विभिन्न विभागों के 50 लाख से अधिक के लागत के 90 कार्य पूर्ण
बैठक में जिले के विभिन्न विभागों के 50 लाख से अधिक लागत से कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। सम्बन्धित विभागों द्वारा बताया गया कि 50 लाख से अधिक लागत के 90 कार्य पूर्ण किए गए हैं जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1 कार्य, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग कटनी द्वारा 28 कार्य, म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वयन इकाई कटनी द्वारा 25 कार्य, पी आई यू द्वारा 18 कार्य, लोक शिक्षण विभाग द्वारा 8 कार्य, राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा 1, आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा 3 कार्य, न्याय विभाग द्वारा 1 कार्य, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 2 कार्य, आयुष विभाग द्वारा 1 कार्य, पंजीयक विभाग द्वारा 1 कार्य पूर्ण किया गया है।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिले में पेयजल की ब्यवस्था के लिए विभाग द्वारा कार्य किए जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में हेन्ड पम्प एवं नलजल योजना द्वारा पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। वर्तमान में 9773 हेंण्ड पम्प चालू हैं तथा 131 हेंण्ड पम्प साधारण सुधार योंग्य हैं। जिले में 251 नलजल योजनायें चालू हैं। प्रभारी मंत्री द्वारा निर्देशित किया गया कि शीघ्र खराब हेण्ड पम्पों को सुधारा जाए जिले में पेयजल की समस्या न हो सम्बन्धित अधिकारी इसका विशेष ध्यान रखें।
    लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की योजनाओं की समीक्षा योजनावार की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बताया गया कि राज्य बीमारी सहायता निधि से वित्तीय वर्ष 15-16 में 128 हितग्राहियों को इसका लाभ दिया गया है। जिसमें एक करोड़ 44 लाख 66 हजार रूपये ब्यय किए गए हैं। वित्तीय वर्ष 16-17 में 64 हितग्राहियों को इस योजना का लाभ दिया गया जिसमें 88 लाख रूपये ब्यय हुए। मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना में 9 हितग्राही तथा वर्ष 16-17 में 4 हितग्राहियों को लाभ दिया गया है। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की जननी एक्सप्रेस योजना, निःशुल्क पैथलाजी जांच योजना, सरदार वल्लभ भाई पटेल निःशुल्क औषधि वितरण योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई।
ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत सप्लाई के सम्बन्ध में भी चर्चा की गई तथा जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर विद्युत की सप्लाई से सम्बन्धित समस्यायें बताई। प्रभारी मंत्री द्वारा निर्देशित किया गया कि जिन स्थानों पर ट्रांसफार्मर  की आवश्यकता है वहा पर ट्रांसफार्मर लगाए जाएं। कही भी बिजली की समस्या नही रहे इसका विद्युत विभाग के अधिकारी ध्यान रखें।
बैठक में सूक्ष्म लघु व मध्यम उद्योग (स्वतंत्र प्रभार) एवं उच्च शिक्षा राज्य मंत्री  संजय पाठक, सांसद  नागेन्द्र सिंह, मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल, बहोरीबंद विधायक कुंवर सौरभ सिंह, महापौर शशांक श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ममता पटेल, जिला पंचायत सदस्य  अजय गोटिया, सुश्री प्रगति राय, सुंश्री पूजा सिंह, श्रीमती संतरा बाई, श्रीमती माया पटेल,  धीरेन्द्र बहादुर सिह, उदय चन्द्र दाहिया, जिला योजना समिति के सदस्य प्रभारी कलेक्टर  अमरपाल सिंह, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, जिला पंचायत के सी ई ओ डा. के.डी. त्रिपाठी, नगर निगम कमिश्नर एस.के.सिंह, प्रभारी जिला योजना अधिकारी अखिलेश जैन, जिला विभाग प्रमुख एवं नगरीय निकायो के अधिकारी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

भारी और लगातार बारिश से माधवनगर स्थित रॉबर्ट लाईन क्षेत्र की दाल मिलों में भरा पानी

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) शनिवार 3 अगस्त और रविवार 4 अगस्त की दरमियानी रात को कटनी जिले में भारी और लगातार बारिश हुई है जिसका पानी कई निचले क्षेत्रों में भर गया है इस वजह से प्रशासन द्वारा राहत और बचाव के कार्य भी जारी हैं। ऐसी ही कुछ तस्वीरें माधव नगर स्थित रॉबर्ट लाईन क्षेत्र से भी सामने आईं हैं जहां बारिश का पानी दाल मिलों के अंदर तक घुस गया था जिसकी वजह से भारी नुकसान होना बताया जा रहा है। जानकारी अनुसार शंकर दाल उद्योग और जय भोले शंकर इंडस्ट्रीज में पानी भर गया था जिससे नुकसान होना दयालदास पंजवानी द्वारा बताया जा रहा है। 

आदतन अपराधी करन बिहारी को माधवनगर पुलिस ने देशी कट्टा, जिंदा कारतूस सहित किया गिरफ्तार

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) थाना माधवनगर पुलिस ने अपराधियों पर अंकुश लगाने और शांतिपूर्ण माहौल सुनिश्चित करने के लिए बड़ी कार्रवाई करते हुए आदतन अपराधी करन बिहारो को अवैध रूप से 12 बोर के कट्टे व जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन, डॉ संतोष डेहरिया अति. पुलिस अधीक्षक, श्रीमती ख्याती मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक कटनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माधवनगर उनि रूपेन्द्र राजपूत के नेतृत्व में हासिल हुई। देशी कट्टा व जिंदा कारतूस सहित आरोपी गिरफ्तारी   25 मार्च 2025 के दिन में थाना माधवनगर की पुलिस टीम भ्रमण पर थी तभी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि करण सिंह उर्फ बिहारी पिता स्व. रुपनारायण सिंह राजपूत उम्र 33 वर्ष नि. मानसरोवर कालोनी माधवनगर कटनी का कट्टा और जिंदा कारतूस लेकर घटना करने की नियत से घूम रहा है। जिस पर माधवनगर पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर झिंझरी से करण बिहारी को 12 बोर के कट्टे व जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के विरूद्ध अप0 क्रं0 287/25 धारा- 25 , 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्...

सोशल मीडिया पर लाल-नीली बत्ती लगी बोलेरो वाहन के साथ केक काटने और हर्ष फायरिंग करने वाले वीडियो पर पुलिस ने की कार्रवाई

कटनी ( प्रबल सृष्टि )  सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो पर त्वरित और सख्त कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोषियों को हिरासत में लिया है। यह वीडियो, जिसमें लाल-नीली बत्ती लगी बोलेरो वाहन (वाहन क्रमांक MP 21 TA 10 62) के बोनट पर केक काटते हुए और हर्ष फायरिंग करते हुए कुछ व्यक्तियों को दिखाया गया था, सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया। इस घटना के कारण जनसामान्य में भ्रम का माहौल बन गया था। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन  ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित व्यक्तियों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए गए जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया और डीएसपी प्रभात शुक्ला के मार्गदर्शन में, थाना माधव नगर प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर की टीम ने तुरंत जांच शुरू कर तत्काल कार्रवाई की। थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम जिसमें आरक्षक चंद्रेश, भानु प्रकाश पांडे, महेश चौधरी, अर्जुन सिंह और नंदन शामिल थे, ने तत्परता से कार्रवाई की। बोलेरो वाहन के चालक चंद्रशेखर यादव निवासी अमीरगंज, और उनके अन्य साथियों को हिरासत में ले लिया गया है। प्रारंभिक जांच में यह पाया गया ...

33 के. व्ही एवं 11 के.व्ही लाइनों के रखरखाव कार्य के चलते विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित, 18 से 29 अक्टूबर तक प्रातः 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक आपूर्ति रहेगी प्रभावित

कटनी (प्रबल सृष्टि) -   अधीक्षण अभियंता (संचा-संधा) वृत्त मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ने आम नागरिकों को सूचित किया है कि कटनी शहर संभाग अंतर्गत 33 के. व्ही एवं 11 के.व्ही लाइनों के रखरखाव कार्य हेतु होने के कारण शुक्रवार 18 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक विद्युत प्रदाय बाधित रहेगा। जिसके अंतर्गत 18 अक्टूबर को 11 के.व्ही सिटी-6, 19 अक्टूबर को 11 के.व्ही खिरहनी, 20 अक्टूबर को 11 के.व्ही बरगवां इंडस्ट्रियल, 22 अक्टूबर को 11 के.व्ही कछगवां फीडर, 23. अक्टूबर को 11 के.व्ही डन फीडर, 24 अक्टूबर को 11 के.व्ही एनकेजे फीडर, 26 अक्टूबर को 11 के. व्ही सायना फीडर, 27 अक्टूबर को 11 के.व्ही कलेक्ट्रेट, 28 अक्टूबर को 11 के.व्ही मानसरोवर एवं 29 अक्टूबर को 11 के.व्ही डन फीडरों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों से जुड़े उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। ये क्षेत्र रहेंगे प्रभावित विद्युत सप्लाई बाधित होने के दौरान साईं मंदिर के पीछे का क्षेत्र, पन्ना कोड, कुठला थाना पुरैनी, शिवाजी नगर, अहमदनगर, केडीसी कॉलेज, संत नगर, आधारकाप, रोशन नगर, सा...

थाना माधवनगर पुलिस की आईपीएल सट्टेबाजो पर कार्यवाही, 2 आरोपी गिरफ्तार

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) माधवनगर पुलिस ने अलग-अलग कार्यवाही करते हुए 02 आरोपियो को आईपीएल सट्टा खिलाते हुए गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के पास से 02 टच मोबाईल, दो की पेड मोबाइल, एक केलकुलेटर, एक रजिस्टर, डाट पेन तथा 1100 रुपये कुल कीमती 35000 रूपये की बरामदगी की गई है। यह सफलता अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन, डॉ. संतोष डेहरिया अति. पुलिस अधीक्षक कटनी एवं ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में माधवनगर पुलिस को प्राप्त हुई है।  पहली गिरफ्तारी- जब सम्पूर्ण देश में आईपीएल क्रिकेट मैच देखने के मनोरंज में व्यस्थ है तब सटौरिये अवैध लाभ अर्जित करने की नियत से आईपीएल पर सट्टा का खेल खिला रहे है और आईपीएल मैच की सरगर्मी के बीच माधवनगर पुलिस ने रेड कार्यवाही करते हुए उत्कृष्ट स्कूल के सामने वाले मैदान के अंदर माधवनगर से आरोपी हितेश जगवानी पिता स्व. मनोहर लाल जगवानी उम्र 37 साल निवासी एल.आई.जी. 32 हाउसिंग बोर्ड कालोनी थाना माधवनगर को मोबाईल पर आनलाईन आईपीएल सट्टा खिलाते पाये जाने पर मोबाईल कीमती 23000 ...

विजयराघवगढ़ विधायक व पूर्व मंत्री संजय पाठक का मांगा इस्तीफा, भाजपा सरकार बनाए जांच कमेटी, सहारा जमीन बिक्री पर बिफरी युवा कांग्रेस, उग्र प्रदर्शन के दौरान वाटर चार्ज एवं गिरफ्तारी

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) हाल ही में भोपाल में कई बिल्डर्स के ठिकानों पर हुई आयकर टीम की छापेमारी से प्राप्त जानकारी के बाद युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यांशु मिश्रा अंशु के नेतृत्व में युवा कांग्रेस ने सहारा निवेशकों एवं बड़ी संख्या में कांग्रेस जनों के साथ कचहरी चौक कटनी में हाँथों में तख्ती एवं काले गुब्बारे लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए उग्र प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी जैसे ही ज्ञापन देने एसडीएम दफ्तर की और बढ़े पुलिस ने वाटर चार्ज कर युवा कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी देते हुए अंशु मिश्रा ने बताया कि भाजपा के कटनी विजयराघवगढ़ विधायक व पूर्व मंत्री संजय पाठक द्वारा अपने पद का दुरुपयोग एवं सहारा अधिकारियों की मिलीभगत से बिना ऑक्शन कराए सहारा इंडिया के हजारों करोड़ की जमीनों को औने पौने दाम पर अपने परिजनों के नाम पर खरीद डाली। उन्होंने भोपाल में 110 एकड़ ज़मीन, कटनी में 100 एकड़ ज़मीन एवं जबलपुर में 100 एकड़ ज़मीन बिना ऑक्शन प्रक्रिया कराए अपने परिजनों के नाम वर्ष 2022 में लगभग 90 करोड़ रुपये में ख़रीद डाली, इन जमीनों की वास्तविक क़ीमत लगभग 1000 करोड़ रुपये है, यह पैसा उन आम नि...

शहर संभाग अंतर्गत 33 के.व्ही एवं 11 के.व्ही लाइनों के रखरखाव कार्य के दौरान प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी विद्युत आपूर्ति, 10 अगस्त से 18 अगस्त तक चलेगा रख -रखाव का कार्य

कटनी (प्रबल सृष्टि ) -  शहर संभाग अंतर्गत  33   के.व्ही एवं  11   के.व्ही लाइनों के रखरखाव का कार्य किया जाना है। रखरखाव कार्य के दौरान  10   अगस्त   से  18   अगस्त   तक प्रतिदिन प्रातः  10   बजे से  2   बजे तक विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।       कार्यपालन अभियंता शहर ने बताया कि रखरखाव के कार्य के दौरान  10   अगस्त  2024   को  11   के.व्ही सिटी- 11, 11   के.व्ही गायत्री नगर , 33   के.व्ही पहरूआ फीडर , 11   अगस्त को  33/11   के.व्ही उपकेंद्र कटाए घाट , 11   के.व्ही औद्योगिक फीडर , 12   अगस्त को   11   के.व्ही औद्योगिक- 1   फीडर , 13   अगस्त को  11   के.व्ही सिटी- 3   फीडर , 14   अगस्त को  11   के.व्ही सिटी- 5   एवं सिटी- 6   फीडर , 15   अगस्त को  11   के.व्ही खिरहनी फीडर , 17   अगस्त को  33   के.व्ही पहरूआ फीडर एवं  18   अगस्...

माधवनगर क्षेत्र में सीवर लाईन बिछाने के बाद ऊपर दिखाने भर के लिए सड़क बना दी, पलट गया ट्रक, गंभीर हादसों को मिल रहा न्यौता

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) माधवनगर क्षेत्र में सीवर लाईन बिछाने के बाद ऊपर दिखाने भर के लिए जो सड़क बना दी गई है उसमें बड़े ट्रक  उलट पलट जा रहे हैं जो गवाही दे रहें हैं कि सीवर लाईन बिछाने के बाद सिर्फ मिट्टी आदि भर कर ऊपर से समतल दिखाने का प्रयास किया गया है। आज सुबह माधवनगर क्षेत्र में माधवनगर स्टेशन रोड पर खैबर लाईन के पास ऐसे ही भरी गई सीवर लाईन के कारण एक ट्रक पलट गया जिससे पास चल रहे राहगीर तो बच गए लेकिन बड़ा हादसा भी हो सकता था । इसे लेकर नागरिक कहते हैं कि पूरे क्षेत्र में यही हाल है अब बरसात में पता चल रहा है कि सीवर लाईन के ऊपर सिर्फ मिट्टी भर दी गई है। अगर इनके ऊपर ठोस कार्य नही किया गया तो गंभीर हादसे हो सकते हैं। पिछले दिनों सीवर लाईन के गड्ढे में एक व्यक्ति की मृत्यु तक हो चुकी है कई ट्रक पलट चुके हैं फिर भी इसमें सुधार तो दिख ही नही रहा जिम्मेदारी के साथ इसे देखना चाहिए।

करनी बोल और सोच जब एक हो जाते हैं तब जीवन पूरण हो जाता है, जीवन बदलने के लिए किरदार बदलना होगा, किरदार बदलने के लिए करम बदलना होगा आदतें बदलनी होगी, अपने बोलों को अपनी सोच को बदलना होगा, संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में जबलपुर से पधारीं बहन कनक नागपाल जी ने विचार व्यक्त किए

कटनी ( मुरली पृथ्यानी ) जब एक-एक संत से नजर मिल रही थी तो मानों निरंकार के ही दर्शन हो रहे थे। मन में भाव आ रहा था कि करनी बोल और सोच जब एक हो जाते हैं तब जीवन पूरण हो जाता है तो उसी रूप में आप एक-एक संत जो बैठे हो एक-एक संत का जीवन पूरण है एक-एक गुरसिख पूरण है आप सबके भाव पूरण है। ये ज्ञान हमने ले लिया, ज्ञान का दीदार तो कर लिया इस निरंकार का दर्शन तो हमने कर लिया लेकिन क्या वो सिर्फ एक जानकारी रह गई ? क्या उस ज्ञान का उपयोग हम कर पा रहे हैं ? जिस तरह वो शब्द भी लिखे गए हैं कि भीखा भूखा को नहीं सबकी गठरी लाल गांठ खोल देखत नहीं इतवित भयो कंगाल कि इसने किसी की भी गठरी खाली नहीं छोड़ी है किसी को कंगाल नहीं रखा है सबकी गठरी में  ये ब्रह्म का ज्ञान  है अब देर सिर्फ वो गांठ खोल के उसको देखने की है, उसको  इस्तेमाल  करने की है, सतगुरु बाबा जी भी अक्सर ये बात फरमाते थे कि एक भिखारी है उसके हाथ सोने का कटोरा लग गया और उसने बहुत संभाल के अपनी झोपड़ी में रख दिया तो तमाम उम्र वो इंसान भिखारी ही रह जाता है, जब उसका अंत समय आता है उसकी झोली खाली रहती हैं, जब देखते हैं कि इसके...

आईपीएल सटोरियों पर नकेल कसने माधवनगर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) माधवनगर पुलिस आईपीएल सट्टे पर नकेल कसने के लिए लगातार अभियान चला रही है इसी के तहत थाना प्रभारी माधवनगर निरीक्षक अभिषेक चौबे ने अपने पुलिस बल के साथ 8 पूर्व से दर्ज सट्टे के आरोपियों एवं संदिग्धों को चेक किया, यह चेकिंग उस समय की गई जिस समय आईपीएल का मैच जारी था। माधव नगर पुलिस का कहना है कि लगातार संदेही सटोरियों के ठिकानों पर उनको तलाश किया जा रहा है और साक्ष्य मिलते ही उनके खिलाफ में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। यह कार्यवाही अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक कटनी के कुशल निर्देशन, डॉ. संतोष डेहरिया अति. पुलिस अधीक्षक कटनी एवं ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में माधवनगर पुलिस के द्वारा की गई । पुलिस ने चेकिंग दौरान विनय विरवानी, नीरज उर्फ नीरू, अजय नागवानी, कैलाश उर्फ कैलू अजय पंजवानी राहुल चावला उर्फ बंटा, पिंका चावला को चेक किया गया। थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि थाने के रिकॉर्ड का अवलोकन किया गया और पुराने सटोरियों पर नकेल कसने के लिए उनकी चेकिंग की गई। यह कार्रवाई आगे भी जारी...