कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई में गरीबी रेखा सूची में नाम जोड़ने, राशन पर्ची बनाने, राजस्व मामले का निराकरण कराने, इलाज कराने, बैंक ऋण दिलाने, विकलांगता का प्रमाण पत्र बनाने, वृद्धावस्था पेंशन दिलाने, विद्युत मीटर लगवाने तथा विद्युत देयक में सुधार कराने, बटवारा- नामांतरण कराने, लेपटाप की राशि दिलाने, अन्तर्जातीय विवाह प्रोत्साहन राशि दिलाने, भूमि का पटटा दिलाने, मछली पालन के लिए तालाब पटटे पर दिलाने, वर्षा में क्षतिग्रस्त मकान की आर्थिक सहायता दिलाने, सेवा निवृत्ति पर पेंशन प्रकरण बनाने, खराब ट्रान्सफार्मर की जगह नया लगाने जैसे अनेक आवेदनो में जनसुनवाई की गई तथा आवेदन पत्रों का निराकरण करने के निर्देश सबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए गए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ के.डी.त्रिपाठी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती रानी पासी सहित जिला विभाग प्रमुख उपस्थित थे।
कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई में गरीबी रेखा सूची में नाम जोड़ने, राशन पर्ची बनाने, राजस्व मामले का निराकरण कराने, इलाज कराने, बैंक ऋण दिलाने, विकलांगता का प्रमाण पत्र बनाने, वृद्धावस्था पेंशन दिलाने, विद्युत मीटर लगवाने तथा विद्युत देयक में सुधार कराने, बटवारा- नामांतरण कराने, लेपटाप की राशि दिलाने, अन्तर्जातीय विवाह प्रोत्साहन राशि दिलाने, भूमि का पटटा दिलाने, मछली पालन के लिए तालाब पटटे पर दिलाने, वर्षा में क्षतिग्रस्त मकान की आर्थिक सहायता दिलाने, सेवा निवृत्ति पर पेंशन प्रकरण बनाने, खराब ट्रान्सफार्मर की जगह नया लगाने जैसे अनेक आवेदनो में जनसुनवाई की गई तथा आवेदन पत्रों का निराकरण करने के निर्देश सबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए गए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ के.डी.त्रिपाठी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती रानी पासी सहित जिला विभाग प्रमुख उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment