
फाईनल मैच समाप्त होने के पश्चात संघ के पदाधिकारियों के द्वारा उपस्थित अतिथियों का पुष्पमालाओं से जोरदार स्वागत किया गया जाकर अतिथियों द्वारा अपनें - अपनें विचार व्यक्त किये गए।
महापौर शशांक श्रीवास्तव नें अपनें उद्बोधन में उपस्थित जनों एवं खिलाडियों का स्वागत करते हुए कहा कि बड़े हर्ष का विषय है कि आप लोग इतनी अधिक संख्या में हमारे नगर में आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेनें आये है। आनें वाले समय में हमारा यही प्रयास रहेगा कि आगामी प्रतियोगिताओं को हम और भी बेहतर तरीके से करा सके। खेल प्रतियोगिताओं से ही खिलाडियों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। आगामी समय में हमारी परिषद का यही प्रयास रहेगा कि हम अधिक से अधिक खेल प्रतियोगिताए करा सके ताकि हमारे नगर के बच्चे भी राज्य स्तर एवं अंर्तराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर नगर का नाम रोशन कर सकें। विजेता टीमों को बधाई देते हुए कहा कि जिन लोगों ने विजय हासिल की है वे अपनें खेल जौहर में और अधिक सुधार लावे ताकि आनें वाले समय में वे राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में अपना नाम रोशन कर सके तथा जो उपविजेता रहे वे भी अपनें खेल के प्रति प्रयासरत रहे ताकि भवष्य में वे भी जीत दर्ज कर सके।
समापन समारोह मे अंतिम फाईनल मैच उज्जैन एवं धार की टीम के मध्य खेला गया। जिसमे धार की टीम विजय रही। धार की टीम के शिवम राजपूत एवं पीयूष बोगडे प्रथम स्थान पर रहे। द्वितीय स्थान पर उज्जेन टीम के अनुराग ठक्कर एवं प्रभात सिरशाह रहे।
इस दौरान जिला बैडमिंटन संध अध्यक्ष पंचम जैन, सचिव संगम जायसवाल, सदस्य सर्व आकाश तिवारी, पी.टी.आई वीरेन्द्र, सुरेश रीझवानी, कन्हैया सचदेवा, ब्रजेश दत्त गौर, विनोद भाटिया, सहित काफी संख्या मे खेल प्रेमी लोगों की उपस्थिति रही।
Comments
Post a Comment