
कार्यकम में नालंदा शिक्षा संस्थान समूहों के स्थानीय प्रबंधक केदार बिचपुरिया, प्राचार्या श्रीमती संध्या खरे, जाग्रति शिवहरे एवं महाविद्यालय के व्याख्याता, नालंदा सीबीएसई की प्राचार्या श्रीमती एम. बसु एवं शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। उन्होनें भी पौधारोपण कर सहयोग प्रदान किया।
नालंदा शिक्षा संस्थान समूहों के स्थानीय प्रबंधक केदार बिचपुरिया ने रोटरी क्लब आॅफ मुड़वारा के सदस्यों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी महाविद्यालय में ऐसे कार्यकम करने की अपेक्षा व्यक्त की। कार्यकम में अतिथियों के अतिरिक्त रोटेरियन राजेश चैदहा, प्रकाश प्रलय, मोहन अग्रवाल, स्वप्निल अग्रवाल, बाल मुकुंद चैदहा, आलोक जैन, गिरीश सरावगी, प्रकाश टोपनानी, मनोज गुप्ता, अजय खंडेलवाल, विकास चमड़िया, विजय गोखरू, इकबाल सिंह सलूजा, सुधीर मिश्रा एवं प्रकाश बिलैया ने अपना सहयोग प्रदान किया। कार्यकम का कुशल संचालन रोटेरियन प्रकाश प्रलय द्वारा किया गया। अंत में रोटरी क्लब आॅफ मुड़वारा के सचिव अजीत सिंह डोगरा ने आभार प्रदर्शन किया।
Comments
Post a Comment