स्मार्ट फोन के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति प्राप्त करें - राज्य मंत्री संजय पाठक
मंत्री श्री पाठक ने कहा कि भारत को आजाद कराने में अनेक शहीदों द्वारा अपना बलिदान दिया गया है। हमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, देश के लिए बलिदान हुए शहीदों के परिजनों का सम्मान करना चाहियें। आपने अपने जीवन की अनेक घटनाओं का वर्णन भी किया।
उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्री पाठक द्वारा तिलक कालेज के लिए कुर्सी-टेबिल देने तथा एल.एल.बी. कक्षाएं प्रारंभ करने की घोषणा की गई। मंत्री द्वारा कालेजों की बाकी मांगे शीघ्र पूरा करने की बात कही गई।
जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमति ममता पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा स्मार्ट फोन देने की घोषणा की गई थी। आज वह पूरी हो गई है। विद्यार्थी स्मार्ट फोन का उपयोग शिक्षा के लिए करें। भारत के प्रधानमंत्री द्वारा डिजीटल इंडिया कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है। महापौर शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा युवाओं के लिए अनेक योजनायें संचालित की जा रही हैं। युवा वर्ग पढ़ाई कर आगे बढ़े। जिनको स्मार्ट फोन दिए जा रहे है, उनसे प्रेरणा लेकर बाकी विद्यार्थी भी अच्छी पढ़ाई करें भविष्य युवाओं का है। युवा पीढ़ी भारत का नेतृत्व करें। जनपद पंचायत कटनी के अध्यक्ष कन्हैया तिवारी द्वारा कालेज की तीन निःशक्त छात्राओ की फीस अपने मानदेय से भरने की घोषणा की गई।
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के कुलपति के.डी मिश्रा एवं प्रो0 भारद्वाज द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किए गए।
शासकीय तिलक कालेज के प्राचार्य सुधीर खरे द्वारा कालेज का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। उन्होंनें बताया कि कालेज के 133 विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन वितरित किए गए हैं। शासकीय कन्या महाविद्यालय की प्रो0 डा0 सुनीता मेसराम ने बताया कि कन्या कालेज की 120 छा़त्राओ्रं को राज्य शासन की योजना के तहत स्मार्ट फोन वितरित किए गए हंै।
कार्यक्रम के प्रारंभ में उपस्थित अतिथियों द्वारा मां सरस्वती, स्वामी विवेकानन्द एवं प.दीनदयाल उपाध्याय के चित्र का पूजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रो.सुनीता मेसराम, प्रो. भारद्वाज तथा व्याख्याता राजेन्द्र असाटी द्वारा किया गया।
Comments
Post a Comment