गौरवशाली स्वतंत्रता दिवस गरिमा, उल्लास व उमंग से मनाया गया, राज्य मंत्री संजय पाठक ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली
एवं सुश्री प्रियंका शर्मा द्वारा किया गया। परेड सलामी के बाद मुख्य अतिथि द्वारा परेड कमान्डरो से परिचय प्राप्त किया गया। मुख्य अतिथि मंत्री श्री पाठक द्वारा स्वंतत्रता संग्राम सेनानियों, कारगिल के शहीदों के परिजनों तथा मीसाबंदियों का शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम-शाला के लगभग एक हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं द्वारा शानदार पी.टी.प्रदर्शन किया गया। वार्डस्ले अंग्रेजी एवं हिन्दी मीडियम शाला, उत्कृष्ट उ.मा.विद्यालय तथा नालंदा हायर सेकेन्डरी की छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति गीत, एवं लोक गीत के माध्यम से रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गए। परेड दलों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली शालाओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में उज्जैन सिंहस्थ 2016 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मुख्यमंत्री मेडल एवं प्रशस्ति पत्र तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। बैंड के मास्टर संदीप एण्ड पार्टी को शानदार बैंड की प्रस्तुति पर विशेष पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम में जाति प्रमाण पत्र के कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वालें कर्मचारियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इनमें सपन चतुर्वेदी, अजीत साहू, संजीत बाजपेयी एवं रितुराज सिंह सेंगर के नाम शामिल है।
Comments
Post a Comment