
कलेक्टर प्रकाश जांगरे ने कहा कि शासन की योजनाओं की जानकारी नहीं होने पर आमजन योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते है। इसलिए जनपद स्तर पर अन्त्योदय मेला का आयोजन किया जाता है। मेला में शासन के सभी विभागों की योजनाओं की जानकारी दी जाती है तथा पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ एक साथ एक ही छत के नीचे दिया जाता है। उन्होंनें कहा कि शासन के विभिन्न विभागों के स्टाल लगायें गये है। आमजन स्टालों में जाकर योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें तथा उनका लाभ उठायें। जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी डाॅ.के.डी.त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि शासन की योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को देना मेला का उददेश्य है। अन्त्योदय मेला में 25 से अधिक विभागों के स्टाल लगाये गए है। ग्रामीणजन स्टालों में जाकर योजनाओ की जानकारी प्राप्त करे ।


कृषि उपज मंडी कटनी के अध्यक्ष संतोष राय ने कहा कि अन्त्योदय मेला में शासन की योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर लाभ उठाये । उन्होंने कहा कि किसान भाई भी योजनाओं की जानकारी विभागों में जाकर प्राप्त करें तथा लाभ उठायें। जिला पंचायत सदस्य ए.के.खान ने कहा कि गरीबों को योजनाओं की जानकारी देने तथा पात्रों को योजनाओं का लाभ दिलाने अन्त्योदय मेला का आयोजन किया गया है। आप सभी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर लाभ उठायें।
जनपद पंचायत रीठी की अध्यक्ष श्रीमती रोशनी सिंह ने कहा कि समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति को योजनाओं का लाभ देने के लिए अन्त्योदय मेला लगायें जाते है। कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहें, इसलिए आप सभी मेंला में योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर लाभ उठायें।

अन्त्योदय मेला में जनसम्पर्क विभाग द्वारा अन्त्योदय मेला सह-सूचना शिविर के तहत शासन की विभिन्न योजनाओ एवं सिंहस्थ 2016 की प्रदर्शनी लगायी गई। जनसम्पर्क विभाग सहित शासन के विभिन्न विभागो द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी की प्रदर्शनी लगायी गयी तथा योजनाओं का प्रचार साहित्य भी वितरित किया गया।
कार्यक्रम में शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र हितग्राहियों को मंच से लाभांवित किया गया तथा समाग्री का वितरण भी किया गया। अन्त्योदय मेला में सतना के कलाकार एवं जादूगर ललित विश्वकर्मा द्वारा योजनाओं के गीत एवं जादू प्रस्तुत किया गया। महिला मंडल द्वारा भी गीत प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम में प्रारंभ में उपस्थित अतिथियों द्वारा मां सरस्वती, महात्मा गांधी एवं पं. दीनदयालय उपाध्याय की प्रतिमा का पूजन किया गया। अतिथियों द्वारा विभागों के स्टालो का अवलोकन किया गया। कार्यक्रम का संचालन विपिन्न तिवारी द्वारा किया गया।
सार्थक व प्रशंसनीय रचना...
ReplyDeleteमेरे ब्लॉग की नई पोस्ट पर आपका स्वागत है।
सुन्दर व सार्थक रचना प्रस्तुतिकरण के लिए आभार!
ReplyDeleteमेरे ब्लॉग की नई पोस्ट पर आपका स्वागत है...