कटनी- माधव नगर पुलिस की लापरवाही से जगह जगह गांजे- शराब के अड्डे आबाद हो गए है, असामाजिक तत्व गांजे शराब का नशा कर सड़कों पर गाली गलौज करते रहते है जिससे शांतिप्रिय नागरिकों जा जीना दूभर हो गया है. माधव नगर से मानसरोवर कालोंनी जाने वाले मार्ग के बीच में शनि चैक के पास एक हनुमान जी का मन्दिर पड़ता है जिसमे पूरे दिन और देर रात तक गंजेडियो का जमघट लगा रहता है. गांजे का नशा करने असामाजिक तत्व यहां एक के बाद आते रहते है तथा नशा करने के बाद सड़क पर एकत्रित होकर गाली गलौज करते है इसमे ज्यादातर ऑटो चालक भी होते है, ऐसा गन्दा माहौल देखकर बच्चों - महिलाओं को सड़क से निकलने में डर भी लगता है कि उनसे कोई गलत हरकत न करदे, ऐसा लगता है पुलिस को मन्दिर जैसी जगह का नशे के अड्डे के रुप में आबाद होना काफी पसंद आ रहा है अन्यथा क्या वजह है जो मुख्य मार्ग पर ऐसा होता आ रहा है और पुलिस कोई कार्यवाही नही करती. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को इस और तत्काल ध्यान देकर सख्त कार्यवाही करनी चाहिए जिससे बच्चों, महिलाओं या किसी भी नागरिक के साथ कोई भी अप्रिय वारदात न घटित हो पाये
कटनी ( प्रबल सृष्टि ) थाना माधवनगर पुलिस ने अपराधियों पर अंकुश लगाने और शांतिपूर्ण माहौल सुनिश्चित करने के लिए बड़ी कार्रवाई करते हुए आदतन अपराधी करन बिहारो को अवैध रूप से 12 बोर के कट्टे व जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन, डॉ संतोष डेहरिया अति. पुलिस अधीक्षक, श्रीमती ख्याती मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक कटनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माधवनगर उनि रूपेन्द्र राजपूत के नेतृत्व में हासिल हुई। देशी कट्टा व जिंदा कारतूस सहित आरोपी गिरफ्तारी 25 मार्च 2025 के दिन में थाना माधवनगर की पुलिस टीम भ्रमण पर थी तभी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि करण सिंह उर्फ बिहारी पिता स्व. रुपनारायण सिंह राजपूत उम्र 33 वर्ष नि. मानसरोवर कालोनी माधवनगर कटनी का कट्टा और जिंदा कारतूस लेकर घटना करने की नियत से घूम रहा है। जिस पर माधवनगर पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर झिंझरी से करण बिहारी को 12 बोर के कट्टे व जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के विरूद्ध अप0 क्रं0 287/25 धारा- 25 , 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्...
Comments
Post a Comment