कटनी - देश के विभिन्न महानगरों में आतंकवादियों द्वारा बम ब्लास्ट किये जाने से गंभीर रुप में जान माल का नुकसान तो होता ही है यह पुलिस के लिए भी सुरक्षा में चूक जैसा विषय बन जाता है, किसी भी बम ब्लास्ट के बाद सबसे पहले सवाल पुलिस की व्यवस्था पर ही उठाएँ जाते है, छुपे हुए बमों को ढूँढना और उसे निष्क्रिय करना यह पुलिस के लिए भी चुनौती भरा काम है. कटनी जिले में इस तरह की कोई अप्रिय घटना भले ही नही घटी है लेकिन स्थानीय पुलिस इसे लेकर अपने आप को हर संभव तैयार करने में कोई कसर नही छोड़ रही है. इसी तैयारी में 1 मई को पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर के निर्देशन में शहर के अति व्यस्त रेल्वे स्टेशन चौराहे में बम निष्क्रिय करने का ऐसा अभ्यास चला की आम लोग भी इसे वाकई में सच समझ बैठे, बाद में उन्हें समझ में आया कि यह पुलिस द्वारा किया गया अभ्यास था जो पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा किसी और की जानकारी में नही था. इस अभ्यास आयोजन का उद्देश्य पुलिस के रिस्पांस टाइम को चेक करना था। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार दिलहबहार चैक के पास एक बैग में बम होने की सूचना को आधार मानकर का आयोजन किया गया। बम की सूचना की तस्दीक एवं बरामदगी में पुलिस द्वारा तत्परता बरतते हुये त्वरित कार्यवाही की गई, बम की सूचना पर पुलिस के रिस्पांस टाईम को परखा गया।

कटनी में इस तरह के पहले अभ्यास के दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, नगर पुलिस अधीक्षक धनंजय शाह, उ.पु.अ.(अजाक) डी.एल.तिवारी निरीक्षक शशिकांत शुक्ला, यातायात थाना प्रभारी राहुल देवलिया एवं रक्षित निरीक्षक सुरेश अग्निहोत्री, उप निरीक्षक एच.एम.द्विवेदी थाना माधवनगर की उपस्थिति रही।
Comments
Post a Comment