जिले में अवैध उत्खनन के विरूद्ध पुलिस की कार्यवाही
बिना अनुमति खदान से खनिज निकाले जाने वाले इस मामले से पहले बहोरीबंद पुलिस ने अवैध मुरुम के मामले में 6 जनों को गिरफ्तार कर 6 ट्रेक्टर जप्त किये है जिसमे 4 ट्रेक्टर तो बिना नंबर के थे ,यहाँ पर पुलिस ने धारा 379 , 511 व 4 / 21 खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था . स्लीमनाबाद पुलिस ने ग्राम भूला में 1 जे सी बी मशीन ,अवैध बोक्साईट तथा ग्राम अमोच में 1 डम्फर MP -17 G 0963 , 55 टन बोक्साईट सहित 4 लोगो को पकड़ा है जिनसे पर्दे के पीछे से इनका संचालन करने वालो का पता करने में पुलिस जुटी हुई है .
जनता भी अब आ रही आगे
जिले भर में पुलिस की प्रभावी कार्यवाही के चलते अब आम जनता भी पुलिस को सूचनाये देने में आगे आ रही है .27 सितम्बर को माधव नगर थाने ,में आयोजित प्रेस वार्ता में जनता के इस कदम से पुलिस अधीक्षक राजेश हिन्गंकर खासे उत्साहित नजर आये उन्होंने इस बात का पुनः विश्वास दिलाया है कि कानून सर्वोपरि है और जो भी कानून के दायरे से बाहर जाकर काम करेगा , उसपर कार्यवाही अवश्य होगी
Comments
Post a Comment