अवैध खनन क्या होता है और इससे क्या क्या नुकसान होता है आमतौर पर इससे आम जनता बेखबर ही रहती है शहरो गाँव के बीच से होकर गुजरने वाले छोटे बड़े वाहन में लदा हुआ खनिज कहा आ जा रहा है इस बात पर भी आम जनता का ध्यान नहीं रहता क्योकि आम जनता इस बात पर ही विश्वास रखती है की इसपर नजर और कार्यवाही करने के लिए खनिज विभाग है . कटनी जिला विगत कई वर्षो से वैध अवैध खनन के मामलो में राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियाँ बटोरता रहा है लेकिन जिम्मेदार खनिज विभाग द्वारा कोई कार्यवाही न होने की सूरत में
करोड़ों रुपये के राजस्व की चपत मध्य प्रदेश शासन को लग चुकी है इसी के चलते अब कटनी जिले में अवैध उत्खनन को लेकर पुलिस ने अपनी कमर कस ली है , मात्र कुछ ही दिनों में हुई कार्यवाही से पुलिस को बड़ी कामयाबी भी मिलती दिख रही है. 1 पोकलेन मशीन ,1 जे सी बी मशीन ,4 डम्फर , 6 ट्रेक्टर सहित बड़ी मात्रा में बोक्साईट जप्त करने के साथ साथ पुलिस ने एक ऐसा बड़ा मामला उजागर कर दिया है जिसके उजागर होने से पूरा खनिज विभाग ही कई सवालो के घेरे में आ गया है .पुलिस द्वारा लगातार की जा रही कार्यवाही से कई चौकाने वाले तथ्य भी सामने आये है कि खनिज सम्पदा से शासन को प्राप्त होने वाले राजस्व में सुनियोजित तरीके से सेंधमारी की जा रही है . नाम मात्रा के लिए खदान आवंटित कराकर उससे लगी शासकीय व वन भूमि पर बड़े स्तर पर खुदाई कर खनिजो का परिवहन किया जाता है , खुदाई करने वाली जगहों पर बड़े बड़े गड्ढे हो जाते है जिससे आये दिन दुर्घटनाये होती रहती है . पुलिस द्वारा कराये गए सर्वे से तमाम ऐसे तथ्य उभर कर सामने आये है जिससे यह साबित होता है कि एक तरफ तो शासन को करोडो रुपये का नुकसान हो रहा है वही दूसरी तरफ इनके द्वारा किये गए गड्ढों और अवैध परिवहन की धमाचौकड़ी का शिकार बेकसूर नागरिक होते है .खनिज विभाग की निष्क्रियता के चलते ही अवैध उत्खनन करने वालो के हौंसले बुलंद हुए है जिसे अब पुलिस विभाग ने गंभीरता से लिया है अब इस पर तत्पर कार्यवाही का दौर शुरू है
कटनी - राधा देवी शर्मा नामक महिला की बोक्साईट खदान का वर्ष 1992 से नवीनीकरण नहीं हुआ है और न ही इस खदान को एन ओ सी प्राप्त
है लेकिन खदान से उत्खनन लगातार जारी था बाकायदा परिवहन होने वाले वाहनों का पिटपास खनिज विभाग से जारी होता रहा और शासन को राजस्व की चपत लगती रही .पुलिस अधीक्षक राजेश हिन्गंकर को 26 सितम्बर को इसकी जानकारी मिलने पर उनके निर्देशानुसार माधव नगर टी आई अखिल वर्मा ने माधव नगर थाने के पीछे संचालित होने वाली खदान में पहुंचकर उत्खनन में लगी 1 पोकलेन मशीन , 3 हाइवा डम्फर MP 21 H 1187 ,MP 21 H 0687 , MP 21 H 1887 सहित 4 व्यक्तियों को अपनी गिरफ्त में लेकर 45 टन अवैध बोक्साईट जप्त कर लिया है और अवैध उत्खनन करने वाले जे पी विश्वकर्मा के विरूद्ध भारतीय दंड विधान की धरा 379 व 4 / 21 खनिज अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर दिया है , गौरतलब है कि राधा देवी शर्मा नामक महिला को माधव नगर थाने के पीछे स्थित खदान का आवंटन 1972 से लेकर 1992 तक ही हुआ था जबकि इसपर उत्खनन विश्वकर्मा बन्धु ही करते आ रहे है , इस बड़ी कार्यवाही को अंजाम देने में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित सांघी , सी एस पी धनंजय शाह तथा माधव नगर थाना प्रभारी अखिल वर्मा की भूमिका रही है
जिले में अवैध उत्खनन के विरूद्ध पुलिस की कार्यवाही
बिना अनुमति खदान से खनिज निकाले जाने वाले इस मामले से पहले बहोरीबंद पुलिस ने अवैध मुरुम के मामले में 6 जनों को गिरफ्तार कर 6 ट्रेक्टर जप्त किये है जिसमे 4 ट्रेक्टर तो बिना नंबर के थे ,यहाँ पर पुलिस ने धारा 379 , 511 व 4 / 21 खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था . स्लीमनाबाद पुलिस ने ग्राम भूला में 1 जे सी बी मशीन ,अवैध बोक्साईट तथा ग्राम अमोच में 1 डम्फर MP -17 G 0963 , 55 टन बोक्साईट सहित 4 लोगो को पकड़ा है जिनसे पर्दे के पीछे से इनका संचालन करने वालो का पता करने में पुलिस जुटी हुई है .
जनता भी अब आ रही आगे
जिले भर में पुलिस की प्रभावी कार्यवाही के चलते अब आम जनता भी पुलिस को सूचनाये देने में आगे आ रही है .27 सितम्बर को माधव नगर थाने ,में आयोजित प्रेस वार्ता में जनता के इस कदम से पुलिस अधीक्षक राजेश हिन्गंकर खासे उत्साहित नजर आये उन्होंने इस बात का पुनः विश्वास दिलाया है कि कानून सर्वोपरि है और जो भी कानून के दायरे से बाहर जाकर काम करेगा , उसपर कार्यवाही अवश्य होगी
Comments
Post a Comment