कटनी महापौर श्रीमती निर्मला पाठक द्वारा कराये जा रहे माधव नगर में जनहितैषी कार्यो से प्रभावित विपक्षी दल भाजपा के नेता भी हो गए है । उनके कार्यक्रमों में अब स्थानीय भाजपा नेता भी बढ़चढ़कर हिस्सा लेते है और भूरी भूरी प्रशंसा भी करते है । भाजपा नेताओ की कांग्रेस महापौर के प्रति निष्ठा देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में कांग्रेस यहाँ पुनः आगे आ सकती है ।
कटनी ( प्रबल सृष्टि ) शनिवार 3 अगस्त और रविवार 4 अगस्त की दरमियानी रात को कटनी जिले में भारी और लगातार बारिश हुई है जिसका पानी कई निचले क्षेत्रों में भर गया है इस वजह से प्रशासन द्वारा राहत और बचाव के कार्य भी जारी हैं। ऐसी ही कुछ तस्वीरें माधव नगर स्थित रॉबर्ट लाईन क्षेत्र से भी सामने आईं हैं जहां बारिश का पानी दाल मिलों के अंदर तक घुस गया था जिसकी वजह से भारी नुकसान होना बताया जा रहा है। जानकारी अनुसार शंकर दाल उद्योग और जय भोले शंकर इंडस्ट्रीज में पानी भर गया था जिससे नुकसान होना दयालदास पंजवानी द्वारा बताया जा रहा है।
Comments
Post a Comment