अगर कोई मोबाइल टावर गिरता है और उससे किसी की जान माल की हानि होती है तो नगर निगम की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। रुपयों की लालच में नगर निगम के अधिकारिओं ने यह भी नहीं देखा है की टावर मकानों की उपरी छतो पर लगा दिए गए है। एन ओ सी जारी करने वाले निगम के अधिकारी यह नहीं देखते की प्राकृतिक आपदा आने पर कितना खतरनाक नुकसान हो सकता है । ज्यादातर टावर रिहाइशी जगहों पर लगे है । यह भी । तो एक भ्रस्टाचार का नमूना है । यह सिर्फ कटनी नहीं सभी जगह का हाल है ।
कटनी ( प्रबल सृष्टि ) शनिवार 3 अगस्त और रविवार 4 अगस्त की दरमियानी रात को कटनी जिले में भारी और लगातार बारिश हुई है जिसका पानी कई निचले क्षेत्रों में भर गया है इस वजह से प्रशासन द्वारा राहत और बचाव के कार्य भी जारी हैं। ऐसी ही कुछ तस्वीरें माधव नगर स्थित रॉबर्ट लाईन क्षेत्र से भी सामने आईं हैं जहां बारिश का पानी दाल मिलों के अंदर तक घुस गया था जिसकी वजह से भारी नुकसान होना बताया जा रहा है। जानकारी अनुसार शंकर दाल उद्योग और जय भोले शंकर इंडस्ट्रीज में पानी भर गया था जिससे नुकसान होना दयालदास पंजवानी द्वारा बताया जा रहा है।
Comments
Post a Comment