तेरी मुस्कान पर आ रहा है प्यार मुझे ,,, इस कदर अच्छा लग रहा है तेरा दीदार मुझे । जी तो करता है तेरी याद में गुजरे हर पल ,,,, दूर ले जाते है दुनिया से मेरे ही अब विचार मुझे । जुल्फ सुलझी है न सुलझेगी मेरे इस सच की कभी ,,,,, इक तेरा इशारा जगा जाता है मुझे । बात ये ख्वाब में भी मेने सोची न थी कभी ,,,खूब कर रखा है खुशियों ने गिरफ्तार मुझे ।
कटनी ( प्रबल सृष्टि ) शनिवार 3 अगस्त और रविवार 4 अगस्त की दरमियानी रात को कटनी जिले में भारी और लगातार बारिश हुई है जिसका पानी कई निचले क्षेत्रों में भर गया है इस वजह से प्रशासन द्वारा राहत और बचाव के कार्य भी जारी हैं। ऐसी ही कुछ तस्वीरें माधव नगर स्थित रॉबर्ट लाईन क्षेत्र से भी सामने आईं हैं जहां बारिश का पानी दाल मिलों के अंदर तक घुस गया था जिसकी वजह से भारी नुकसान होना बताया जा रहा है। जानकारी अनुसार शंकर दाल उद्योग और जय भोले शंकर इंडस्ट्रीज में पानी भर गया था जिससे नुकसान होना दयालदास पंजवानी द्वारा बताया जा रहा है।
Comments
Post a Comment