आजादी के बाद से पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार की जरुरत महसूस हुई क्योकि यह समझा गया की पुलिस के लिए यह जरुरी है इसलिए पुलिस रिफोर्म बनाया गया । इस विषय पर कई कमेटियां बनी जिन्होंने अपनी रिपोर्ट सरकारों को सोंपी है लेकिन इस पर क्या सुधार आदि किया गया है यह देश का आम आदमी नहीं जानता है। इसलिए पुलिस रेफोर्म इंडिया से यह निवेदन कर रहा हू की ऐसी रिपोर्ट उनके पास हो तो उसे फेसबुक पर सार्वजनिक करे जिससे मेरे जैसे आम आदमी को पता चल सके की सुधार की दिशा में रिपोर्ट्स क्या कहती है और क्या कदम उठाये भी गए है ?
कटनी ( प्रबल सृष्टि ) शनिवार 3 अगस्त और रविवार 4 अगस्त की दरमियानी रात को कटनी जिले में भारी और लगातार बारिश हुई है जिसका पानी कई निचले क्षेत्रों में भर गया है इस वजह से प्रशासन द्वारा राहत और बचाव के कार्य भी जारी हैं। ऐसी ही कुछ तस्वीरें माधव नगर स्थित रॉबर्ट लाईन क्षेत्र से भी सामने आईं हैं जहां बारिश का पानी दाल मिलों के अंदर तक घुस गया था जिसकी वजह से भारी नुकसान होना बताया जा रहा है। जानकारी अनुसार शंकर दाल उद्योग और जय भोले शंकर इंडस्ट्रीज में पानी भर गया था जिससे नुकसान होना दयालदास पंजवानी द्वारा बताया जा रहा है।
Comments
Post a Comment