Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2025

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना - रेहड़ी, पटरी, ठेला लगाने वाले हितग्राहियों को योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान करें, इच्छुक हितग्राहियों को योजना से करें लाभान्वित - निगमायुक्त सुश्री परिहार

कटनी ( प्रबल सृष्टि) रेहड़ी पटरी वाले व्यवसायियों के रोजगार को गति प्रदान कर उनकी आय में बढ़ोत्तरी करने तथा उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने हेतु शासन द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना 2.0 प्रारंभ की गई है। नगर निगम कटनी सीमांतर्गत  रेहड़ी-पटरी, हाथ ठेला संचालकों को इस महत्वाकांक्षी योजना से लाभान्वित करने हेतु नगर निगम कार्यालय में आवेदन प्रक्रिया निरंतर जारी है। योजना के तहत ऋण राशि प्रधानमंत्री स्वनिधि 2.0 योजना के तहत रेहड़ी, पटरी, ठेला लगाने वाले हितग्राही अब 15,000 रूपये 25,000 रूपये और 50,000 रूपये तक का ऋण आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु इच्छुक हितग्राही एमपी ऑनलाइन की दुकान पर जाकर आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने के बाद फॉर्म, आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक की फोटोकॉपी लेकर नगर पालिका कार्यालय में जमा करना होगी।  ऋण के लिए पात्रता योजना प्रभारी एवं सिटी मिशन मैनेजर एन यू एल एम यश रजक ने बताया कि योजना के तहत ऐसे हितग्राही जो पहली बार आवेदन करना चाहते हैं, वे 15,000 रूपये के ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं। ...

कलेक्‍टर श्री तिवारी ने की विधानसभा- 93 मुड़वारा के एसआईआर कार्य की समीक्षा, सौ फीसदी कार्य पूर्ण करने वाले 15 बीएलओ हुये सम्‍मानित

कटनी  (प्रबल सृष्टि )  –   कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  श्री आशीष तिवारी   ने   विधानसभा- 93 मु ड़ वारा   क्षेत्र में   चल रहे   मतदाता सूची  के  विशेष गहन पुनरीक्षण - 2026   ( एसआईआर) कार्य की समीक्षा  संयुक्‍त तहसील भवन में किया। इस दौरान   नगर निगम आयुक्‍त  एवं  अतिरिक्‍त उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री तपस्‍या परिहार ,  अनुविभागीय अधिकारी एवं रजिस्‍ट्रीकरण अधिकारी ,  कटनी श्री प्रमोद चतुर्वेदी तथा समस्‍त एईआरओ 93 मु ड़ वारा ,  नोडल अधिकारी तथा समस्‍त सुपरवाईजर बीएलओ उपस्थित रहे।   समीक्षा बैठक में कलेक्‍टर  श्री तिवारी ने   विधानसभा अन्‍तर्गत  कम  प्रगति वाले मतदान केन्‍द्रों के बीएलओ से चर्चा की तथा प्रगति को ब ढ़ा ने के निर्देश दिये ।  साथ ही मतदान केन्‍द्र अन्‍तर्गत अनुपस्थित एवं स्‍थाई रूप से स्‍थानांतरित मतदाताओं के पंचनामा बना कर मतदाताओं के गणना पत्रकों को डिजीटाईजेशन करने के निर्देश दिये।  कलेक्‍टर ने  गणना पत्रकों के डिजीटाईजेशन को नि...

महापौर के प्रस्ताव पर पार्षदों की सर्वसम्मति - नगर निगम कर्मचारियों का बढेगा चिकित्सा भत्ता, राजीव गांधी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स मामले में दोषियों के खिलाफ राज्य शासन एवं लोकायुक्त में जाएगा प्रकरण, होगी अधिकारियों पर कठोर से कठोर कार्यवाही

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) नगर निगम परिषद की बैठक शुक्रवार 28 नवंबर को अनेक मुद्दों पर चर्चा के साथ संपन्न हुई। बैठक में पार्षदों ने अनेक सुझाव रखे और कुछ अहम विषयों पर नाराजगी भी जाहिर की, खासकर स्टेशन के पास स्थित राजीव गांधी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स मामले में अधिकारियों की भूमिका पर सवाल खड़े किए गए। बैठक में कर्मचारियों के हित में उनके चिकित्सा भत्ता बढ़ाने का प्रस्ताव सदन के समक्ष महापौर प्रीति सूरी ने रखा। 300 से 1000 रुपये प्रतिमाह चिकित्सा भत्ता देने की स्वीकृति सदन के पार्षद सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से प्रदान की गई। महापौर ने कहा कि भविष्य में कर्मचारियों के हितों को देखते हुए निगम की वित्तीय स्थिति को ध्यान में रखते हुए भत्ते को और अधिक बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। बैठक में शासन द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार जैव विविधता विषय पर कमेटी के सदस्य बनाने पर सदन में चर्चा की गई। कटनी स्टेशन के समीप स्थित राजीव गांधी शॉपिंग काम्प्लेक्स के प्रमोटर स्कीम मामले में 2001 से चल रहे इस प्रकरण पर चल रही न्यायलीन प्रक्रिया एवं उनके दिए गए आदेश के बारे में सदन को अवगत कराया गया।   इस मामले को...

ठंड की परवाह किए बिना दायित्वों के निर्वहन में जुटे सफाई मित्र

कटनी (प्रबल सृष्टि ) -  नगर निगम की सफाई व्यवस्था को नियमित और प्रभावी बनाए रखने के लिए स्वच्छता दूतों ने कड़ाके की ठंड के बावजूद अपने कार्यों को व्यवस्थित तरीके से अंजाम दिया। तापमान में आई गिरावट और सुबह के समय घने कोहरे के बाद भी सफाई टीमें निर्धारित समय पर अपने-अपने वार्डों में पहुंचकर दैनिक सफाई कार्यों को अंजाम दे रही है।   मुख्य एवं अन्य मार्गों को किया गया साफ   नगर के मुख्य मार्गों की सुंदरता और सुचारू सफाई व्यवस्था के मद्देनजर शुक्रवार प्रातः बरगवा ,  नदी पार और नालंदा स्कूल मार्ग सहित मार्ग के डिवाइडर की सफाई कर संग्रहित कचरे का उठाव कार्य किया गया। वहीं नगर के मुख्य एवं अन्य मार्गों की व्यवस्थित सफाई व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए वार्ड क्रमांक  2  की विभिन्न गलियों एवं मुख्य मार्गों ,  वार्ड क्रमांक  5  अहमद नगर मस्जिद मार्ग ,  वार्ड क्रमांक  13  ओवर ब्रिज के नीचे शनि मंदिर मंदिर के आस पास एवं अन्य स्थलों ,  घंटाघर रोड ,  भीभ राव चौक ,  उपनगरीय क्षेत्र एन के जे बजरिया ,  पी डब्ल्यू डी कालोनी ,...

“विद्यापति के पदों में भक्ति, प्रेम और लोकभाषा की सहज माधुरी है .. शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विद्यापति स्मृति समारोह का हुआ भव्य शुभारंभ

कटनी (प्रबल सृष्टि)  –   भोजपुरी साहित्य अकादमी तथा मप्र सांस्कृतिक परिषद ,  भोपाल के सौजन्य एवं जिला प्रशासन तथा शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कटनी के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को विद्यापति स्मृति समारोह का शुभारंभ महाविद्यालय परिसर में गरिमामय वातावरण में हुआ। यह दो दिवसीय समारोह साहित्य ,  संगीत ,  नृत्य और लोक परंपराओं के विविध आयामों को समर्पित है।            कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के तैल-चित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके पश्चात उपस्थित सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया गया। इसी क्रम में तिलक महाविद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।            समारोह के प्रथम दिवस में सुप्रसिद्ध कत्थक नृत्यांगना डॉ. विजया शर्मा के निर्देशन में मनमोहक प्रस्तुति दी गई। वे पिछले 30 वर्षों से नृत्य और साहित्य के समन्वय को अपनी साधना का आधार बनाकर कार्यरत हैं। उनकी प्रस्तुति ने दर्शकों को साहित्यिक भावबो...

निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार के निर्देश पर निगम का अतिक्रमण अमला हुआ सक्रिय, अल्फर्टगंज के सार्वजनिक मार्ग में अतिक्रमण कर संचालित हो रहे कबाड़ व्यवसाय को कराया गया खाली, सार्वजनिक मार्ग को बाधित कर कबाड़ व्यवसाय करने पर दो लोगों पर की गई जुर्माने की कार्यवाही

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) -  नगर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने तथा मार्गों पर अवैध अतिक्रमण रोकने के उद्देश्य से निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार के निर्देश पर नगर निगम प्रशासन द्वारा बुधवार को सुभाष चैक स्थित अल्फर्टगंज में जहां लंबे समय से सार्वजनिक मार्ग पर अवैध रूप से कबाड़ सामग्री फैलाकर आवागमन में व्यवधान उत्पन्न कर रहे कबाड़ व्यवसायी के विरुद्ध कार्रवाई कर मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। वहीं नगर के दो अलग अलग स्थलों पर सार्वजनिक मार्गो में कबाड़ सामग्री रखकर आवागमन बाधित करते हुए व्यवसाय करते पाए जानें पर जुर्माने की कार्यवाही भी की गई।   निगमायुक्त ने लिया त्वरित संज्ञान   नगर निगम सीमांतर्गत मुख्य बाजार क्षेत्र सुभाष चौक स्थित अल्फर्टगंज बस्ती के मार्ग में अवैध रूप से अतिक्रमण कर आवागमन एवं सफाई व्यवस्था को प्रभावित कर कबाड़ का व्यवसाय करने की शिकायत पर निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार द्वारा त्वरित संज्ञान में लिया गया। तथा नागरिकों की सुविधा एवं सुरक्षा की दृष्टि से गंभीरता से लेते हुए निगम के कार्यपालन यंत्री अंशुमान सिंह एवं अतिक्रमण शाखा को ऐसी शिकायतों...

हम भारत के लोग ... अपर कलेक्टर ने संविधान दिवस पर शासकीय कर्मियों को दिलाई शपथ

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) जिले भर में संविधान दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। कलेक्ट्रेट कार्यालय में संविधान दिवस पर अपर कलेक्टर नीलांबर मिश्रा ने अधिकारियों और कर्मचारियों को संविधान की शपथ दिलाई और उद्देशिका का वाचन किया गया। अपर कलेक्टर श्री मिश्रा ने सभी अधिकारियों -कर्मचारियों को भारत के संविधान की उद्देशिका, ‘‘हम भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न, समाजवादी, पंथ-निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़संकल्पित हैं’’ की शपथ दिलाई गई। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री जितेन्द्र पटेल, डिप्टी कलेक्टर त्रय प्रदीप कुमार मिश्रा, विंकी सिंहमारे उइके, ज्योति लिल्हारे व डीआईओ प्रफुल्ल श्रीवास्तव,उपसंचालक कृषि डा आर एन पटेल, सहायक संचालक कृषि मनीष मिश्रा,जिला प्रबंधक लोकसेवा दिनेश कुमार विश्वकर्मा, जिला प्रबंधक ई...

केन्द्रीय सूचना, प्रसारण एवं संसदीय कार्य राज्‍य मंत्री एल. मुरूगन के मुख्य आतिथ्य में हुआ सांसद खेल महोत्‍सव का भव्‍य शुभारंभ खेल प्रतिभाओं को मिलेगा मंच ताकि वे देश के लिये खेल सकें- श्री मुरूगन

कटनी (प्रबल सृष्टि)  –   प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के खेलो इंडिया और फिट फॉर युवा विकसित भारत अभियान को बढ़ावा देने के उद्देश्‍य से मंगलवार को कटनी के पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय खेल मैदान (फॉरेस्‍टर मैदान) में सांसद खेल महोत्‍सव का भव्‍य शुभारंभ हुआ। केन्‍द्रीय सूचना ,  प्रसारण एवं संसदीय कार्य राज्‍य मंत्री एल. मुरूगन के मुख्‍यातिथ्‍य और वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार के विशेष आतिथ्‍य और खजुराहो सांसद विष्‍णुदत्‍त शर्मा के संयोजन में सांसद खेल महोत्‍सव का शानदार आगाज हुआ।           रंग-बिरंगी आतिशबाजी और उत्‍सवी माहौल में स्‍कूली छात्र-छात्राओं के खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ ,  जो अगले एक माह तक सतत रूप से जारी रहेगा।           कार्यक्रम के दौरान विधायक सर्व संजय सत्येन्द्र पाठक ,  संदीप श्रीप्रसाद जायसवाल ,  प्रणय प्रभात पांडेय ,  धीरेन्द्र बहादुर सिंह ,  अरविंद पटेरिया ,  बृजेन्द्र प्रताप सिंह ,  प्रहलाद लोधी सहित अंतर्राष्‍ट्रीय क्...

अनुग्रह राशि, स्‍वरोजगार हेतु ऋण दिलाएं, भूमि का पट्टा, आयुष्‍मान योजना में नाम जुड़वायें, जनसुनवाई में अधिकारियों ने सुनीं 116 आवेदकों की समस्यायें, निराकरण के दिये निर्देश

कटनी (प्रबल सृष्टि )  –   कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर आशीष तिवारी के निर्देश पर मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में अपर कलेक्‍टर नीलांबर मिश्रा ने यहां पहुंचे  116   आवेदकों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्‍वरित निराकरण के निर्देश दिए।            इस दौरान डिप्टी कलेक्टर विंकी सिंहमारे उइके और ज्‍योति लिल्‍हारे सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी मौजूद रहें। अनुग्रह राशि दिलायें            जनसुनवाई के दौरान ग्राम पंचायत हीरापुर कौडि़या निवासी बांकेलाल चौधरी ने बताया कि मेरी पत्‍नी छितिया बाई का निधन  5   जुलाई  2025   को हो गया था। मैंने संबल योजनांतर्गत अनुग्रह राशि के लिए गांव के सरपंच और सचिव को संपूर्ण दस्‍तावेज दिये। परंतु मुझे अभी तक योजना का लाभ नहीं मिला। मुझे अनुग्रह राशि दिलाई जायें। इस पर जनपद पंचायत कटनी के सीईओ को पात्रातानुसार योजना का लाभ दिलाये जाने के निर्देश दिेये गए। स्‍वरोजगार हेतु ऋण दिलायें    ...