प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना - रेहड़ी, पटरी, ठेला लगाने वाले हितग्राहियों को योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान करें, इच्छुक हितग्राहियों को योजना से करें लाभान्वित - निगमायुक्त सुश्री परिहार
कटनी ( प्रबल सृष्टि) रेहड़ी पटरी वाले व्यवसायियों के रोजगार को गति प्रदान कर उनकी आय में बढ़ोत्तरी करने तथा उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने हेतु शासन द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना 2.0 प्रारंभ की गई है। नगर निगम कटनी सीमांतर्गत रेहड़ी-पटरी, हाथ ठेला संचालकों को इस महत्वाकांक्षी योजना से लाभान्वित करने हेतु नगर निगम कार्यालय में आवेदन प्रक्रिया निरंतर जारी है। योजना के तहत ऋण राशि प्रधानमंत्री स्वनिधि 2.0 योजना के तहत रेहड़ी, पटरी, ठेला लगाने वाले हितग्राही अब 15,000 रूपये 25,000 रूपये और 50,000 रूपये तक का ऋण आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु इच्छुक हितग्राही एमपी ऑनलाइन की दुकान पर जाकर आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने के बाद फॉर्म, आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक की फोटोकॉपी लेकर नगर पालिका कार्यालय में जमा करना होगी। ऋण के लिए पात्रता योजना प्रभारी एवं सिटी मिशन मैनेजर एन यू एल एम यश रजक ने बताया कि योजना के तहत ऐसे हितग्राही जो पहली बार आवेदन करना चाहते हैं, वे 15,000 रूपये के ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं। ...