औद्योगिक संस्थान अपने- अपने क्षेत्र के स्कूलों, आंगनबाड़ी व स्वास्थ्य भवनों को बेहतर बनाने की दिशा मे सार्थक प्रयास करें, शिक्षा, कुपोषित बच्चों और गर्भवती माताओं तथा टीबी मरीजों के बेहतरी के लिए कंपनियों से आगे बढ़कर भागीदारी निभानें का कलेक्टर ने किया आग्रह
कटनी (प्रबल सृष्टि) - कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने निजी औद्योगिक कंपनियों को कार्पाेरेट सोशल रिस्पॉस्बिल्टी के तहत शिक्षा,गर्भवती माताओं और कुपोषित बच्चों एवं टी.बी मरीजों की स्क्रीनिंग आदि के क्षेत्र में सहयोग और पोषण आहार मुहैया कराकर उन्हे स्वस्थ करने की दिशा में जिला प्रशासन के साथ सहयोग और बढ़-चढ़कर सहभागिता का आव्हान किया। कलेक्टर श्री यादव बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले की निजी क्षेत्र की कंपनियों के प्रतिनिधियों व पदाधिकारियों के साथ सीएसआर मद के तहत कराये जाने वाले कार्याे की समीक्षा कर रहे थे।
इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत, संयुक्त कलेक्टर संस्कृति शर्मा, एस.डीएम प्रदीप कुमार मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी प्रफुल्ल श्रीवास्तव सहित मैसर्स अजय फूड कंपनी के मनीष गेई, महाकौशल रिफेक्ट्रीज के अरविंद गुगलिया, मैसर्स अल्ट्राटेक सीमेंट, मैसर्स कैल्ड्रीज इंडिया कटनी, मैसर्स कुटेश्वर माईन्स गैरतलाई एवं मैसर्स महावीर कोल कटनी और ए.सी.सी सीमेंट कैमोर, अडानी ग्रुप तथा जे.के. सीमेन्ट बड़वारा के प्रतिनिधि एवं संचालक व पदाधिकारी मौजूद रहे।
कलेक्टर श्री यादव ने इन निजी कंपनियों द्वारा अब तक किये गए सीएसआर कार्याे की समीक्षा की और कार्पाेरेट सोशल रिस्पॉस्बिल्टी सेक्टर मे कंपनियों से और अधिक भागीदारी बढ़ानें की बात कही। उन्होंने कहा कि औद्योगिक संस्थान अपने- अपने क्षेत्र के स्कूलों, आंगनबाड़ी व स्वास्थ्य भवनों को बेहतर बनाने की दिशा मे सार्थक प्रयास करें। उन्होंने कहा कि स्कूलों मे शैक्षणिक सुविधाओं के विकास के साथ- साथ छात्रों के परीक्षा परिणाम में सुधार लाने वाली गतिविधियों का संचालन किया जाए ताकि लक्ष्यांकित क्षेत्र मे कारगर और बेहतर परिणाम अर्जित किये जा सकें। उन्होंने उदाहरण स्वरूप स्कूलों में स्मार्ट क्लास की दिशा मे कार्य करने और ऑनलाईन कक्षाओं का स्कूलों व छात्रावासों में संचालन हेतु भागीदारी बढ़ानें के लिए निजी कंपनियों व औद्योगिक इकाईयों को इन क्षेत्रों मे भागीदारी और मदद हेतु आगे आने की बात कही।
कलेक्टर श्री यादव ने कहा कि इसी प्रकार जिले के कुपोषित बच्चों व गर्भवती महिलाओं के क्षेत्र मे काम करने की असीम संभावनाएं मौजूद हैै। इस क्षेत्र में कंपनियों द्वारा सीएसआर मद से पोषण आहार और अन्य प्रकार की मदद देकर कुपोषित बच्चों और गर्भवती माताओं के हेल्थ इंडेक्स के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया जा सकता है। इसी प्रकार उन्होंने जिले में संचालित सौ दिवसीय टीबी मुक्त अभियान की विस्तृत जानकारी देते हुए टीबी रोगियों की चल रहे स्क्रीनिंग कार्य और उपचाररत टीबी मरीजों को दिये जाने वाले पोषण आहार फूड बास्केट देने के कार्य मे भी सहयोग देने का आग्रह किया। जिस पर कंपनी के प्रतिनिधियों ने कलेक्टर की प्रेरणा से समेकित रूप से इन सभी क्षेत्रों मे सहयोग प्रदान करनें की प्रतिबद्धता जाहिर की।
कलेक्टर श्री यादव ने कहा कि कंपनियां उनके द्वारा सीएसआर हेतु तय लक्ष्य के अतिरिक्त भी कार्य कर सकती है। बैठक मे ही उद्योगपति मनीष गेई और अनुराग जैन द्वारा शासकीय कन्या महाविद्यालय हेतु 10-10 सीमेंट की बैठने हेतु बेंच उपलब्ध कराने की सहमति प्रदान की। वहीं उद्योगपति अरविंद गुगलिया द्वारा शासकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राओं के लिए निर्माणाधीन बस स्टेंड से कॉलेज तक जाने के लिए ई- रिक्शा प्रदान करने की बात कही। जिस पर कलेक्टर ने कहा कि कन्या महाविद्यालय के लिए संचालित होने वाले सभी दो- तीन ई- रिक्शों का संचालन महिला चालकों द्वारा ही किया जायेगा। इसी प्रकार ए.सी.सी सीमेंट कैमोर अडानी ग्रुप ने सीएसआर मद से वर्ष 2024-25 मे भारत निर्माण कोचिंग के संचालन और जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु आयोजित होने वाली परीक्षा की तैयारी की कोचिंग, जर्जर स्कूलों की मरम्मत और आंगनबाड़ी केन्द्रों में सहयोग आदि की जानकारी दी गई। इसी प्रकार महाकौशल रिफेक्ट्रीज द्वारा नदी सफाई हेतु एक माह का कैमिकल उपलब्ध कराया गया है। साथ ही बहोरीबंद में लाईब्रेरी के लिए पुस्तकें मुहैया कराना और लखापतेरी एवं गुलवारा स्कूल में 50 टेबिल प्रदान करने और पौधारोपण की जानकारी दी गई। इसी प्रकार जे.के.सीमेंट बड़वारा द्वारा शौचालय निर्माण व आंगनबाड़ी केन्द्रों में सहयोग किये जानें की जानकारी दी गई।
Comments
Post a Comment