शुभारंभ के अवसर पर राज्यमंत्री ने इस योजना को भारत सरकार की सबसे बड़ी देन बताया। उन्होने कहा कि देश को ’सौभाग्य’ योजना जैसी सौगात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसे नेता के नेतृत्व में ही मिल सकती थी। उनका लक्ष्य मार्च 2019 तक हर घर में विद्युत कनेक्शन कराना है।
उन्होने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश में निवासरत सभी तपकों के साथ ही किसानों के साथ हर कदम पर आगे बढ़कर कार्य कर रही है। किसानों के खेतों तक बिजली के खंभे पहुंचें, लकडि़यों की बल्ली के सहारे नहीं। इसलिये राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित में यह योजना चलाई जा रही है। राज्यमंत्री ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को इस योजना को सरल तरीके से जन-जन तक पहुंचाने के निर्देश दिये।
उन्होने कहा कि जिन गांवों में विद्युत पंचायतें लगने वाली हैं, वहां पर मुनादी करायें। ताकि अधिक से अधिक लोग इन पंचायतों का लाभ ले सकें। इस अवसर पर राज्यमंत्री ने बिजली के महत्व को बताते हुये विद्युत मण्डल के अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी का एहसास भी कराया। उन्होने कहा कि देश का किसान, व्यवसायी सहित सभी वर्ग के लिये उर्जा महत्वपूर्ण है। उसे सुव्यवस्थित रुप से जन-जन तक पहुंचाने का काम आपका है। इसलिये सक्रियता और तन्मयता से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें।
कार्यक्रम में जिला योजना समिति सदस्य व भाजपा जिलाध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी, रामरतन पायल, हरिशंकर गर्ग, विजय स्वर्णकार, यश पाठक और मिट्ठूलाल जैन भी मंचासीन थे। इस अवसर पर विद्युत विभाग के वरिष्ट अधिकारी व अन्य गणमान्यजन भी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment