
ब्लड बैंक भी इस एप के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन जीवन रक्षक में करा सकते हैं। इसके लिये उन्हें एप में सम्पूर्ण जानकारी देनी होगी। जिसे एक्टिवेट करने के पहले एडमिन द्वारा दी गई इंफर्मेशन का परीक्षण किया जायेगा। जिसके बाद ही एडमिन द्वारा ब्लड बैंक्स का अकाउंट एक्टिवेट किया जायेगा। ब्लड बैंक अपने अकाउंट में ब्लड डोनर्स की जानकारी देख पायेंगे। साथ ही जिस ब्लड ग्रुप के रक्त की जरुरत होगी, उसकी आवश्यकता एप में मेंशन कर पायेंगे। जिसके बाद जीवन रक्षक एप में रजिस्टर्ड सभी आवश्यकता वाले ब्लड ग्रुप के ब्लड डोनर्स के पास नोटिफिकेशन मैसेज पहुंच जायेगा। जिसमें वे अपनी सुविधानुसार संबंधित ब्लड बैंक को रिप्लाई भी कर पायेंगे और अपने समय के अनुसार पहुंचकर जरुरतमंद को रक्त दे पायेंगे।
यदि ब्लड डोनर अपनी जानकारी के साथ मोबाईल नंबर शेयर नहीं करना चाहता है, तो वह शेयर नहीं होगा। ब्लड बैंक डोनर्स को महज नोटिफिकेशन भेज पायेंगे, कॉल नहीं हो पायेगा। वहीं यदि किसी डोनर ने कॉल फीचर एक्टिवेट किया होगा, तो डोनर्स को एप के माध्यम से कॉल किया जा सकता है। ब्लड दे चुके डोनर को ब्लड देने की दिनांक 3 माह तक किसी भी तरह के नोटिफिकेशन और कॉल नहीं कर पाने का ऑप्शन भी इस एप में रखा गया है। इसके लिये रक्तदाता को अपनी रक्तदान की तिथि इस एप में दर्ज करनी होगी।
Comments
Post a Comment