मतदान केंद्रों में मतदाताओं को सम्मान जनक वातावरण मिलना चाहिए

मतदान केन्द्रों में आने वाले सभी मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में होना चाहिए। शहडोल संसदीय क्षेत्र के उपनिर्वाचन में 17 अभ्यर्थी हैं जिसके कारण 2 बैलेट यूनिट का उपयोग किया जायेगा। उन्होने कहा कि पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारियों को इसका समुचित प्रशिक्षण दें। उन्होने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा पुलिस अधीक्षकों से की।
संयुक्त निर्वाचन पदाधिकारी ने की कटनी में किये गये नवाचारों की सराहना

शहडोल में आयोजित आरओ मीटिंग में कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने निर्वाचन प्रक्रिया को सुगम व सरल बनाने के लिये किये गये नवाचारों की जानकारी भी प्रस्तुत की। उन्होने बताया कि जिले में जिला ई-गवर्नेंस सोसाईटी के माध्यम से एक मोबाईल एप डेव्हलप कराया गया है। जिससे कि मतदान दिवस पर कम्युनिकेशन प्लान की एफिशिऐंसी बढेगी। सरलता से टॉप-टू-बॉटम निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी अधिकारियों के मोबईल नंबर उपलब्ध रहेंगे। जिनमें एक क्लिक करकर सीधे संबंधित अधिकारी से संपर्क किया जा सकेगा। इससे मतदान केन्द्रों पर मतदान कराने गये मतदाता दल को भी सहयोग प्राप्त होगा। इस पर संयुक्त निर्वाचन पदाधिकारी एसएस बंसल ने तैयार कराये गये एप को उपयोगी बताते हुए इस प्रयास की सराहना भी की। उन्होने कहा कि यह एप अन्य निर्वाचन में भी उपयोगी सिद्ध हो सकता है। अन्य कलेक्टर्स भी इसका उपयोग करें। बैठक में उपस्थित कलेक्टर्स द्वारा भी एप को सराहा गया।
मतदान केन्द्र पर बुलेट-टू-बुलेट बनाई गई चेकलिस्ट को भी सराहा गया

बताई एप की उपयोगिता

एप मतलब एक प्लेटफॉर्म पर सब जानकारी
कलेक्टर कटनी ने बताया कि बनाये गये कम्युनिकेशन मोबाइल एप में विधानसभा क्षेत्र 91-बडवारा के समस्त 278 मतदान केन्द्रो की सामान्य जानकारी कुल मतदाताओं की संख्या, पुरूष एवं महिला मतदाता, पूर्व मतदान का प्रतिशत, क्रिटिकल अथवा वलनरेबल मतदान केन्द्र होने की स्थिति में हॉ अथवा न जानकारी के साथ मतदान केन्द्र का फोटोग्राफ इत्यादि सम्मिलित किया गया है। एप में सभी मतदान केन्द्र के बी.एल.ओ., क्षेत्र के पटवारी, सचिव, रोजगार सहायक, ऑगनबाडी कार्यकर्ता एवं स्कूल हेडमास्टर की जानकारी नाम एवं मोबाइल नं. सहित उपलब्ध करायी गई है । इसके अतिरिक्त मोबाइल एप से निर्वाचन कार्य के लिये सेक्टर अधिकारी, पीठासीन अधिकारी, चुनाव दल एवं पुलिस दल का भी नाम एवं मोबाइल नं. सहित जानकारी प्राप्त की जा सकेगी एवं एप में मोबाइल नं. के उपर क्लिक कर संबंधित को सीधा कॉल भी किया जा सकेगा ।

निर्वाचन मोबाईल एप का निर्माण ऑफलाईन मोड पर कराया गया है। इसमें मतदान केन्द्र स्तर पर मोबाइल नेटवर्क एवं इंटरनेट समस्या को भी ध्यान में रखते हुए इस ढंग से बनाया गया है, कि नेटवर्क क्षेत्र में रहने पर संबंधित द्वारा एक बार एप मोबाइल में इंस्टाल कर लेने पश्चात यह आफलाइन मोड में भी सटीक जानकारी उपलब्ध कराने में सक्षम होगा ।
भविष्य में भी आ सकेगा काम
कलेक्टर श्री गढ़पाले के निर्देशन में बनाये गये मोबाईल एप के विषय में जानकारी देते हुए जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस सौरभ नामदेव ने बताया कि भविष्य में होने वाले निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए भी एप में व्यवस्था की गई है। आगे भी निर्वाचन समय आने पर कटनी जिले के 04 विधानसभा क्षेत्रों की सम्पूर्ण जानकारी भी इसमे अपडेट की जा सकेगी एवं सम्पूर्ण निर्वाचन के कम्यूनिकेशन प्लान की जानकारी हेतु इसका उपयोग किया जा सकेगा । निर्वाचन प्रशिक्षण के दौरान उक्त एप निर्वाचन कार्य में लगे समस्त शासकीय सेवको के मोबाइल में इंस्टाल कराया जाएगा एवं जिले की वेबसाइट www.katni.nic.in पर भी एप डाउनलोड हेतु लिंक उपलब्ध कराया जाएगा ।
Comments
Post a Comment