Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2024

कलेक्टर श्री यादव ने जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण, कहा नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें मुहैया कराना चिकित्सकों और अस्पताल प्रबंधन का दायित्व है, वार्डों और परिसर की साफ - सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के दिए निर्देश

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने बुधवार को समूचे जिला चिकित्सालय परिसर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल के सभी कक्षों, वार्डो बरामदा, सामूहिक प्रसाधन कक्षों का निरीक्षण कर यहां की साफ - सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करनें के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने परिसर में जल जमाव को देखने के बाद ड्रेनेज व्यवस्था में भी सुधार कराने की हिदायत दी। कलेक्टर ने जिला अस्पताल के विस्तार हेतु निर्माणाधीन भवनों के कार्याे का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत, सीएमएच.ओ डॉ आठ्या और सिविल सर्जन डॉ यशवंत वर्मा मौजूद रहे। कलेक्टर ने जिला अस्पताल मे मरीजों और उनके परिजनों के लिए पेयजल और साफ - सफाई की व्यवस्थाओं को बेहतर बनानें के निर्देश देते हुए कहा कि नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें मुहैया कराना चिकित्सकों और अस्पताल प्रबंधन का दायित्व है। कलेक्टर ने सिविल सर्जन को  जन सुविधाओं के विस्तार एवं उनके व्यवस्थित रख रखाव के निर्देश दिए।  कलेक्टर श्री यादव ने जिला अस्पताल के पंजीयन, आकस्मिक चिकित्सा कक्ष, ओपीडी परिसर, एक्सरे व सोनोग्राफी कक्ष, द

निगमायुक्त, कार्यपालन यंत्री सहित निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारी हुए सेवानिवृत्त, महापौर प्रीति संजीव सूरी,जनप्रतिनिधियों ने शुभकामनाओं सहित दी विदाई

कटनी (प्रबल सृष्टि) निगमायुक्त विनोद कुमार शुक्ल ने अपने अल्प सामयिक 1 वर्ष के कार्यकाल में शहर विकास के लिए जो योगदान प्रदान किया वह अविस्मरणीय है। इसके साथ ही नगर निगम के बहुत ही अनुभवी कार्यपालन यंत्री केपी शर्मा जी ने भी नगर निगम के कार्यों को सरलता पूर्वक संचालित करते हुए शहर विकास में जो अपनी गुणवत्ता का प्रदर्शन किया उसे भुलाया नहीं जा सकता। निगमायुक्त विनोद कुमार शुक्ल, कार्यपालन यंत्री केपी शर्मा सहित नगर निगम के दो अन्य कर्मचारी सहा.राजस्व निरीक्षक नवीन पाठक एवं लाजवंती शर्मा की सेवा निवृत्ति पर आयोजित विदाई समारोह के दौरान महापौर प्रीति संजीव सूरी,निगमाध्यक्ष मनीष पाठक द्वारा सेवानिवृत हो रहे कर्मचारियों को आत्मीयता पूर्वक आगामी भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की गई। महापौर श्रीमती सूरी ने उद्बोधन देते हुए कहा कि सेवानिवृत हो रहे निगम आयुक्त श्री शुक्ल, कार्यपालन यंत्री श्री शर्मा, नवीन पाठक,   ने लंबे समय तक नगर निगम कार्यालय में अपनी सेवाएं प्रदान करके अधीनस्थ कर्मचारियों का जिस तरह मार्गदर्शन किया एवं शहर के हित में किए जाने वाले कार्यों में अपना जो योगदान दिया उसे भुलाया नह

कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में पहुंचे लोगों की समस्याओं को सुनते हुए कलेक्टर

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) कलेक्टर दिलीप कुमार यादव मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में पहुंचे लोगों की समस्याओं को धैर्य पूर्वक सुनकर अधिकारियों को उचित निराकरण करने के दे रहे निर्देश।

सोचो हम कितने मजबूर थे .. जो ना करना था वो कर गए ..

कटनी ( मुरली पृथ्यानी ) कलेक्टर कार्यालय से लौटते हुए शाम करीब 5 बजे सुधार न्यास कॉलोनी के रोड पर एक 5 वर्ष की मासूम बच्ची रस्सी पर नन्हे नन्हे पैरों से चलकर सर्कस दिखा रही थी। रस्सी पर चलते हुए उसके हाथ में डंडा था और सिर पर छोटा सा लोटा और पांव के नीचे एक बर्तन दबाकर वह रस्सी पर चल रही थी। देख कर विश्वास नहीं हो रहा था कि मासूम सी बच्ची कितना बैलेंस बनाकर वह चल रही है। हम आप तो ऐसे कभी नहीं चल सकते, उसके चेहरे पर जो मजबूरी थी मासूमियत थी एकाग्रता थी उसने मुझे सोचने पर मजबूर कर दिया कि आखिर इतनी मासूम बच्ची के सामने जीवन गुजारे का इतना बड़ा संकट है कि वह शायद पढ़ाई लिखाई को छोड़कर अपने परिवार के साथ सड़क पर अपना जीवन यापन कर रही है। मैं वहीं कुछ देर ठहरा रहा उसकी मां से उसका नाम पूछा तो उसका नाम सकीना बताया और खुद का नाम सुनीता बताया। उसने बताया कि वह बिलासपुर छत्तीसगढ़ से आए हुए हैं महिला की गोदी  में एक नन्हा सा मासूम बच्चा भी था और एक किशोर अवस्था का लड़का भी साथ था। आते जाते कुछ ही लोग यह देख उनकी थाली में चिल्लर पैसे डाल रहे थे। जिंदगी में ऐसा संघर्ष इतनी छोटी उम्र में करना पड़ता

कटनी जिले के लिए जो बेहतर किया जा सकता है वह करेंगे, शिक्षा और स्वास्थ्य को नवागत कलेक्टर श्री यादव ने अपनी प्राथमिकताओं में गिनाया

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) नवागत कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के पदभार ग्रहण करने के पश्चात पहली बार  पत्रकारों के साथ उन्होंने आज सोमवार को मुलाकात की, इस अनौपचारिक मुलाकात में कलेक्टर  काफी सुलझे हुए व्यक्ति लगे। उन्होंने 25 जुलाई को पदभार ग्रहण किया है इससे पहले 23 जुलाई से जिले के  ढीमरखेड़ा क्षेत्र में बाढ़ आई हुई थी जिसका सामना उन्हें पहले दिन से ही करना पड़ा जो आज भी राहत कार्यों के जरिए हो रहा है। इस दौरान उन्होंने तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया बचाव कार्य में तेजी लाई तथा आने वाली समस्याओं को लेकर भी उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देकर हर संभव राहत के प्रयास करने शुरू कर दिए थे। चाहे वह राशन वितरण की व्यवस्था हो मेडिकल की व्यवस्था हो रिलीफ कैंप की व्यवस्था हो उन्होंने इस पर जोर दिया। आज उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ की टीम को अब जबलपुर भेज दिया गया है और भविष्य के लिए अलर्ट रहने को कहा है। कटनी जिले को लेकर उन्होंने कहा कि जिले की प्राथमिकताओं को समझने के बाद क्या किया जा सकता है वह करेंगे। शिक्षा और स्वास्थ्य को उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं में गिनाया  है । कलेक्टर महोदय का पूर्व का अनुभव

कलेक्टर श्री यादव ने ढीमरखेड़ा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावितों की मदद करने सामाजिक संस्थाओं, स्वयंसेवी संगठनों व उद्योगपतियों से की अपील

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने जिले के समाजसेवियों, स्वयंसेवी और स्वैच्छिक संगठनो, दानदाताओं, औद्योगिक संस्थानों और उद्योगपतियों एवं सामाजिक संगठनों से ढीमरखेड़ा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावितों की मदद हेतु सहयोग करने की अपील की है। कलेक्टर श्री यादव ने कहा है कि प्राकृतिक आपदा की इस घड़ी में जिला प्रशासन प्रभावितों की हर संभव मदद कर रहा है। लेकिन संकट की इस घड़ी में दानदाताओं, संगठनों और संस्थाओं से मिलने वाले सहयोग से बाढ़ प्रभावितों की मदद करने के नेक कार्य में  काफी सहायता हो सकेगी। जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे राहत शिविरों में लोगों के रूकने, चाय-नाश्ता और भोजन , वस्त्र, कंबल, दवाइयों और चिकित्सकीय प्रबंधों की व्यवस्था की गई है। साथ ही बाढ़ प्रभावित गांवों के रहवासियों को भी फूड पैकेट से भोजन व नाश्ता आदि उपलब्ध कराया जा रहा है। कलेक्टर श्री यादव ने कहा है कि इस क्षेत्र में  अंतराल में रुक -रुक कर हो रही बारिश से सर्वे और लोगों तक पहुंच कर मदद करने में काफी मुश्किलें आ रही है। इसके बावजूद जिला प्रशासन का अमला प्रभावितों की मदद और सहयोग

जनसमस्याओं के निराकरण के प्रति अधिकारी बनें संवेदनशील - नवागत कलेक्टर दिलीप कुमार यादव

कटनी ( प्रबल सृष्टि  ) -  कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने अधिकारियों की परिचयात्मक बैठक मे कहा कि सभी अधिकारी  आमजन की समस्याओं का पूरी संवेदनशीलता से त्वरित निराकरण करें और सीएम हेल्पलाइन में लंबित समस्याओं का संतुष्टिपूर्ण निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें। किसी अधिकारी द्वारा यदि कोई शिकायत अटेंड नहीं की जाती है तो उस अधिकारी एक दिन का वेतन काटा जाये।            बैठक में सभी विभागों के जिला अधिकारियों की उपस्थिति रही। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत और अपर कलेक्टर साधना परस्ते मौजूद रहे।            कलेक्टर श्री यादव ने अधिकारियों से कहा कि वे अपने विभाग की योजनाओं और प्रगति का फोल्डर उपलब्ध करायें। उन्होंने अधिकारियों को मुख्यालय छोड़नें के पूर्व विधिवत सूचना देकर जानें और अवकाश पर जाने की स्थिति मे छुट्टी का आवेदन नोटशीट मे प्रस्तुत करनें की बात कही। इसके अलावा उच्च न्यायालय मे प्रचलित मामलों का जवाबदावा शामिल करने और शासकीय अधिवक्ता से जवाब तैयार कराने हेतु जाने की भी सूचना अवश्य देने के निर्देश अधिकारियों को दिए।            कलेक्टर ने राजस्व ,  जल संसाधन ,  स्वास्थ्य ,  महिला बा

पदभार ग्रहण करने के तत्काल बाद नवपदस्थ कलेक्टर श्री यादव ढीमरखेड़ा क्षेत्र के बारिश प्रभावित गांवों में पहुंचे, ग्रामीणों से की चर्चा, कहा-आपदा की घड़ी में सरकार और प्रशासन आपके साथ है

कटनी ( प्रबल सृष्टि  ) -   नवपदस्थ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने गुरुवार को पदभार ग्रहण करने के तत्काल बाद अतिवृष्टि प्रभावित ढीमरखेड़ा क्षेत्र के गांवों का दौरा किया। यहां के दर्जनों गांवों में पिछले  48   घंटों से लगातार हुई झमाझम बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए थे। जिसके कारण  इस अंचल के  15   ग्राम पंचायतों के लगभग  40   से अधिक गांव प्रभावित हुए हैं। कलेक्टर ने अतिवर्षा से प्रभावित गांवों के लोगों के चाय- नाश्ता ,  भोजन और ठहरने के लिए अभी यहां लगे राहत शिविरों के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री शिशिर गेमावत भी मौजूद रहे। राहत शिविरों का निरीक्षण            कलेक्टर श्री यादव ने यहां उमरियापान के चौरसिया मंगल भवन और सरस्वती शिशु मंदिर भवन सहित शासकीय महाविद्यालय ढीमरखेड़ा में लगे राहत शिविरों में पहुंच कर लोगों से चर्चा की। उन्होंने लोगों से कहा कि चिंता न करें ,  जल्दी ही गांवों का सर्वे कराकर नियमानुसार और प्रावधानों के तहत क्षति पूर्ति प्रदान की जायेगी। आपदा और संकट की इस घड़ी में सरकार और जिला प्रशासन आप के साथ है। नवागत कलेक्टर श्री यादव ने अधिकारियों को रा

नवपदस्थ कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने पदभार ग्रहण किया, निवर्तमान कलेक्टर अवि प्रसाद ने कार्यभार सौंप कर उन्हें नवीन दायित्व के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी

कटनी ( प्रबल सृष्टि )  नवपदस्थ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने गुरूवार को अपरान्ह में कटनी जिले के कलेक्टर का पदभार ग्रहण कर लिया।भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2014 बैच के अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव इससे पूर्व  मंदसौर जिले में कलेक्टर के पद पर पदस्थ थे।        कटनी जिले के निवर्तमान कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने नवपदस्थ कलेक्टर  श्री यादव को कार्यभार सौंप कर उन्हें नवीन दायित्व के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। बताते चलें कि राज्य शासन ने निवर्तमान कलेक्टर श्री प्रसाद की पदस्थापना मंत्रालय भोपाल  में उपसचिव के पद पर किया है। श्री प्रसाद भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2014 बैच के अधिकारी हैं।        कटनी जिले के 16 वें कलेक्टर के तौर पर कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात नवपदस्थ कलेक्टर श्री यादव  का प्रशासनिक और विभागीय अधिकारियों ने क्रमबद्ध भेंटकर स्वागत किया। नवपदस्थ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने सभी अधिकारियों का संक्षिप्त परिचय भी प्राप्त किया।        इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री शिशिर गेमावत,कलेक्ट्रेट कार्यालय में पदस्थ अपर कलेक्टर श्रीमती साधना कमलकांत परस्ते, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती संस

बारिश की वजह से ढीमरखेड़ा के 8 ग्रामों में राहत शिविर शुरू, राहत कार्य में जुटी एन.डी.आर.एफ और एस.डी.आर.एफ की टीम, कलेक्टर के निर्देश पर लगे राहत शिविर, निर्देश दिए अलर्ट रहें अधिकारी

कटनी ( प्रबल सृष्टि  ) -  जिले के ढीमरखेडा विकाखंड मे मंगलवार की रात और बुधवार को हुई बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गये है। जिससे जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बेलकुंड और दतला नदियों में जल स्तर बढ़नें की वजह से आवागमन भी बाधित हुआ है। साथ ही इस क्षेत्र के निचले इलाकों के करीब तीन दर्जन से अधिक गांव के लोग प्रभावित हुए है। कलेक्टर श्री अवि प्रसाद स्वयं बचाव और राहत शिविरों की व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे है।              आवागमन बाधित होने और गांव के आंतरिक सड़क मार्गाे में पानी के भराव की वजह से जबलपुर से आई एन.डी.आर.एफ की टीम और एस.डी.आर.एफ कटनी की टीम को भी बचाव कार्य में काफी असुविधाओं और दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रतिकूल परिस्थितियों के बाद भी एन.डी.आर.एफ और एस.डी.आर.एफ कटनी की टीम नें खिर्री गांव और कछार व पोंडी खुर्द ,  पान उमरिया के गांव तक पहुंचकर रेस्क्यू कार्य के लिए एन.डी.आर.एफ जबलपुर की टीम को रबर बोट का सहारा लेना पडा। ग्राम धनवारा स्लीनाबाद से  6   लोगों को निकालकर रेस्क्यू पूरा किया गया। वहीं ठिर्री गांव पहुंचने के पहले रास्ते में ही शुक्ल पिपरिया गांव के तीन लोगो क

जिला स्तरीय बाढ़ कन्ट्रोल रूम को दें जलभराव और बाढ़ की सूचना, कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 07622-220071 है

कटनी ( प्रबल सृष्टि  ) -  कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के निर्देश पर कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला स्तरीय बाढ़ कन्ट्रोल रूम  24   बाय  7   पहले से क्रियाशील है। आमजन से अपील की गई है की वे अतिवर्षा की वजह से जलभराव वाले गांवों , स्थानों और  बढ़े जलस्तर वाले नदी -नालों और पुल -पुलियों की सूचना कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर  07622-220071   पर अवश्य दें। ताकि समय पर राहत और बचाव कार्य हेतु टीम को भेजा जा सके। ये कंट्रोल रूम सप्ताह के सभी सातों दिन  24   घंटे कार्यरत हैं।बाढ से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना आदान-प्रदान एवं त्वरित जानकारी हेतु संपर्क नंबर  07622-220071   पर सूचित किया जा सकता है।

महापौर प्रीति संजीव सूरी ने नगरीय निकाय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के समक्ष नगर के महत्वपूर्ण मुद्दों को निराकृत कराने पुरजोर मांग की

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) प्रदेश के नगरीय निकाय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की अध्यक्षता में विगत 19 जुलाई शुक्रवार को भोपाल में  प्रदेश के सभी महापौर और निगमायुक्त की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गयी।बैठक में नगर निगम कटनी की महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी द्वारा शहर के महत्वपूर्ण मुद्दों को मजबूती से रखते हुए निराकरण के लिए अनुरोध किया गया। जिससे की नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। महापौर ने नगरीय निकाय मंत्री श्री विजयवर्गीय से ट्रांसपोर्ट नगर की समस्या के समाधान हेतु पुरजोर मांग की, डीएमएफ फंड से टिफिन फीस का भुगतान,हाउसिंग बोर्ड से द्वारका भवन जहां पूर्व में कलेक्ट्रेट एवं कचहरी थी उक्त स्थल पर शापिंग मॉल,मालती स्टोरी पार्किंग,जिससे शहर को अराजक यातायात से निजात मिल सके।महापौर ने कहा कि इन कार्यों का समावेश करते हुए डीपी तैयार कराई गई नगर निगम के समक्ष प्रस्तुत भी की गई परंतु आज तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। महापौर ने कहा कि  एनवीडीए द्वारा कटनी शहर को अति शीघ्र नर्मदा जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जल्द से जल्द कार्य कराए जाये जिससे शहर में संभावित भीषण जलसंकट का स्थायी

क्षतिग्रस्त स्कूलों के भवनों के डिस्मेंटल कराने के दिए गए हैं निर्देश, राबर्ट लाईन स्कूल की जर्जर शाला भवन को गिराए जाने की कार्यवाही हुई

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के द्वारा समय- सीमा बैठक में जर्जर और क्षतिग्रस्त स्कूलों के भवनों के डिस्मेंटल कराने के दिए गए निर्देश के बाद बुधवार को माधवनगर स्थित राबर्ट लाईन स्कूल की जर्जर शाला भवन को नगर निगम के अमले द्वारा जे सी बी मशीन लगाकर भवन को गिराए जाने की कार्यवाही की जा रही है। ताकि कोई अप्रिय घटना या हादसा घटित न हो सके।

महापौर प्रीति संजीव सूरी ने ली बैठक, प्रधानमंत्री आवास, लोकनिर्माण एवं भवन अनुज्ञा पर हुई विस्तृत चर्चा

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) महापौर प्रीति संजीव सूरी द्वारा 23 जुलाई को निगम के अधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक लेते हुए विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से नियमित हुई कॉलोनी में वर्तमान में लागू 30 प्रतिशत कंपाउंडिंग राशि की जानकारी देकर नक़्शा स्वीकृत कराने एवं इसके संबंध में शहर के प्रमुख स्थानों में होर्डिंग के माध्यम से नागरिकों को जानकारी देने, नियमित कॉलोनियों में ख़रीदी बिक्री विकास शुल्क,निगम की आयवृद्धि के स्त्रोतों इत्यादि विषयों में चर्चा की गई। महापौर सूरी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई जिसमें संबंधित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि विद्युत की समस्या के कारण निर्मित आवासों के आवंटन में समस्याएँ आ रही है जिसके निराकरण हेतु आगामी दिनों में एमपीईबी के साथ बैठक लेते हुए समस्या का समाधान करने की चर्चा की गई। उक्त बैठक में उपायुक्त पीके अहिरवार, प्र.कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा, राहुल जाखड़, राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक, प्र सहा.यंत्री सुनील सिंह, अनिल जायसवाल, उपयंत्री अश्वनी पांडेय, संजय मिश्रा, जेपी सिंह बघेल, पवन श