मुख्यमंत्री ने 6 हितग्राहियों को धारणाधिकार योजना के तहत दिया जमीन का मालिकाना हक, माधव नगर निवासियों के अब तक कलेक्ट्रेट में 1320 ऑनलाइन आवेदन पत्र हैं, जिनके निराकरण का सिलसिला जारी है
कटनी ( प्रबल सृष्टि)- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विकास पर्व के तहत बीते गुरूवार को बडगांव में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नगरीय भू अधिकार धारणाधिकार योजना के तहत कटनी - माधवनगर के 6 हितग्राहियो को जमीन का मालिकाना हक प्रदान किया है। इन परिवारों को तीस वर्षाे के बाद पहली बार मुख्यमंत्री के निर्देश पर पट्टा प्रदान किया गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बडगांव में जिन हितग्राहियों को नजूल भूमि का पट्टा प्रदान किया गया है। उनमें माधवनगर कटनी के निवासी परमानंद सचदेवा पिता सच्चानंद सचदेवा को 183 वर्ग मीटर का पट्टा 8784 रूपए की प्रीमियम पर प्रदाय किया गया है। जिसका बाजार मूल्य 8 लाख 78 हजार 4 सौ रूपए है। रमेश टहलानी पिता देवन दास टहलानी को 196 वर्गमीटर का पट्टा 25 हजार 872 रूपये की प्रीमियम पर प्रदान किया गया है। जिसका बाजार मूल्य 25 लाख 87 हजार 200 रूपये है। मनोज टहलानी पिता रमेश कुमार टहलानी को 61 वर्ग मीटर का पट्टा 8 हजार 52 रूपये प्रीमियम पर प्रदान किया गया है जिसका बाजार मूल्य 8 लाख 5 हजार 200 रूपये है। रेणू आहुजा पति किशोर आहुजा को 104.55 वर्गमीटर का पट्टा 13...