Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2019

संक्रामक बीमारियों की रोकधाम के लिए नियमित सफाई और कचरे का निष्पादन जरूरी

कटनी -  नियमित सफाई एवं कचरे के निष्पादन का काम प्रतिदिन निर्धारित समयावधि में कराया जाना सुनिश्चित करें। प्रत्येक वार्ड की सफाई की कार्ययोजना बनाई जाकर क्रियान्वित किया जाये और इन कार्यों की सतत निगरानी की जाये ,  जिससे कार्य में तेजी आ सके।              यह निर्देश शुक्रवार को प्रातः निगमायुक्त ए 0 बी 0  सिंह ने विभिन्न वार्डों की सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी एवं संबंधित वार्ड प्रभारियों को दिये। निगमायुक्त ने स्पष्ट किया कि सफाई व्यवस्था के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा और कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। दोनों पारियों में निर्धारित अवधि में सफाई का कार्य सही ढंग से हो एवं उसकी निरंतर निगरानी की जाये। विभिन्न वार्डों में नालियों की सफाई के दौरान निकाले गये कचरे को दूसरे दिन अनिवार्य रुप से उठाया जाये।              निगमायुक्त ने शुक्रवार की प्रातः मिशन चौक ,  भट्टा मोहल्ला ,  फॉरेस्टर वार्ड ,  माधवनगर के अनेक वार्डों में पहुंचकर अचानक सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। फॉरेस्टर वार्ड में गंदगी के अंबार को देखकर उन्होने सफाई अमले को

जिला पत्रकार संघ कटनी का होली मिलन समारोह, गुलाल लगाकर दी शुभकामनाएं

कटनी। जिला पत्रकार संघ द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन कल गुरूवार को होटल उर्वशी में किया गया। समारोह में बड़ी संख्या में उपस्थित पत्रकारों ने एक दूसरे से गले मिलकर गुलाल लगाकर पर्व की बधाई दी। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार कृष्णकांत अग्निहोत्री भोला बाबू, सत्यदेव चतुर्वेदी बब्बा भैया, यशभारत के संपादक आशीष सोनी, जिला पत्रकार संघ के पूर्व अध्यक्ष संजय जैन, राजा दुबे, सुरेन्द्र माथुर, अरूण पटेरिया, आशुतोष शुक्ला, अनिल राज तिवारी, वंदना तिवारी आदि मंचासीन रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष विवेक शुक्ला, उपाध्यक्ष आशीष रैकवार, भवानी तिवारी, शैलेष पाठक, माधव दुबे, रोहित सेन, सुजीत तिवारी आदि ने मंचासीन अतिथियों का गुलाल लगाकर तिलक वंदन एवं पुष्पहारों से स्वागत किया। इसके उपरांत होली मिलन का कार्यक्रम शुरू हुआ। वरिष्ठ पत्रकार कृष्णकांत अग्निहोत्री भोला बाबू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी पत्रकार साथियों को होली पर्व की शुभकामनाएं दी। वरिष्ठ पत्रकार सत्यदेव चतुर्वेदी बब्बा भैया ने कहा कि पत्रकारों को सियासत हमेशा कई तरह के र

1712 आंगनबाड़ी केंद्रों में हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

कटनी -  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ 0  पंकज जैन के निर्देशन में लोकसभा निर्वाचन  2019  की स्वीप गतिविधियों के तहत जिले में  25  मार्च से  20  अप्रैल तक सभी विकासखण्डों की ग्राम पंचायतों ,  हाट-बाजार एवं स्कूल व कॉलेजों में ईवीएम और वीवीपैट मशीनों का प्रदर्शन किया जा रहा है। सभी विकासखण्डों को ईवीएम ,  वीवीपैट मशीनें प्रदाय कर मतदाता जागरुकता गतिविधियों का प्रचार-प्रसार और मशीनों का हैण्ड्सऑन प्रदर्शन भी शुरु कर दिया गया है। मंगलवार  26  मार्च को जिले की  1712  आंगनबाड़ी केन्द्रों में मतदाता शपथ ,  मतदाता जागरुकता रैली और मानव श्रृंखला बनाकर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मतदाता जागरुकता के कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं। इसके साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर मशीनों का प्रदर्शन कर मतदाताओं को ईवीएम ,  वीवीपैट मशीनों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है तथा मतदाताओं के द्वारा मॉकपोल कराकर मतदान दिवस के दिन मतदान के लिये प्रेरित किया जा रहा है।

उड़नदस्ते ने डस्टर गाड़ी से जप्त किये 12 लाख रुपये

कटनी -   जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र अन्तर्गत उड़नदस्ता दलों का गठन किया गया है। जिसके माध्यम से निर्वाचन अवधि के दौरान अवैध शराब ,  सामग्री व राशि के परिवहन ,  भण्डारण व विक्रय पर निगरानी रखने हुये कार्यवाही की जा रही है।  गतदिवस शुक्रवार  22  मार्च को एफएस दल क्रमांक  3  द्वारा की गई कार्यवाही में लगभग  12  लाख रुपये की राशि चार पहिया वाहन से जप्त की गई है।              उमरियापान अन्तर्गत एफएस दल क्रमांक  3 में प्रथम पाली द्वारा  22  मार्च को प्रातः  11  बजे झण्डा चौक उमरियापान से चार पहिया वाहन डस्टर वाहन क्रमांक एमपी- 20  एमयू- 5454  में सवार व्यक्ति अनिल कुमार पिता लक्ष्मण प्रसाद पटेल निवासी छोटी पोंड़ी उमरियापान से जांच के दौरान संदिग्ध रुप से परिवहन करते हुये  12  लाख रुपये की राशि बरामद की गई। एफएस दल के प्रभारी अधिकारी यू 0 के 0  तिवारी के नेतृत्व में जप्त की गई राशि को जिला कोषालय में जमा करा दिया गया है। साथ ही मौके पर की गई कार्यवाही का अनुलग्नक ,  जप्तीनामा ,  स्थल पंचनामा संलग्न कर आवश्यक कार्यवाही के लिये प्रेषित किया गया है।

शालीनता, सौहार्द और शांतिपूर्ण ढंग से मनायें होली

कटनी -   पुलिस कन्ट्रोल रुम में सम्पन्न शांति समिति की बैठक में जिले के नागरिकों से गौरवशाली परम्परा के अनुरुप शालीनता ,  सौहार्द और शांतिपूर्ण ढंग से रंगों का त्यौहार होली बनाने की अपील की गई है। इस मौके पर अपील की गई है कि केवल गुलाल और हर्बल रंग के साथ होली खेली जाये और किसी भी प्रकार की मिट्टी या कीचड़ का उपयोग नहीं हो। बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ 0  हिमानी खन्ना ,  अपर कलेक्टर आर 0  उमा माहेश्वरी ,  एसडीएम बलबीर रमन ,  आयुक्त नगर निगम ए 0 बी 0  सिंह ,  सहायक आयुक्त आबकारी पी 0 एल 0  राकेश ,  विभिन्न विभागों के अधिकारी ,  सभी पुलिस थानों के टीआई और शांति समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।              शांति समिति की बैठक में कलेक्टर डॉ 0 जैन ने बताया कि होली के दिन शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। बच्चों की परीक्षाओं के मद्धेनजर डीजे बजाने और लाउडस्पीकर के बिना अनुमति प्रयोग तथा कोलाहल प्रतिबंधित रहेगा। होली के लिये हरे-भरे वृक्ष नहीं काटे जायें। वन मण्डल के डिपो में शासकीय दर पर लकड़ी विक्रय के लिये उपलब्ध रहेगी। होलिका दहन बिजली के तारों और ट्रान्सफार्मर्स के समीप या

बच्चों से पूछे सवाल, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

कटनी -  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ 0  पंकज जैन ने शुक्रवार को विजयराघवगढ़ क्षेत्र के भ्रमण के दौरान बरही एवं बरहटा क्षेत्र के अनेक मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर वहां मतदाताओं की सुविधा के लिये किये गये आधारभूत प्रबंधों का जायजा लिया। प्राप्त जानकारी अनुसार उन्होने इस दौरान मतदान केन्द्रों की व्यवस्था के संबंध में स्थानीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिये। स्कूल के निरीक्षण में बच्चों से पूछे गणित के सवाल              कलेक्टर ने अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान बरहटा के प्राथमिक शाला पहुंचकर बच्चों से गणित के सवाल पूछे और छात्र-छात्राओं से बातचीत की और शैक्षणिक गतिविधियों का जायजा लिया। उन्होने शिक्षकों को शैक्षणिक गतिविधियों में सुधार लाने के निर्देश भी दिये।  छात्रावास की व्यवस्था देखकर वार्डन को किया प्रोत्साहित              कलेक्टर  ने जनपद शिक्षा केन्द्र विजयराघवगढ़ के बरहटा स्थित बालिका छात्रावास का भी निरीक्षण कर बालिका छात्रावास के भवन की साज-सज्जा ,  साफ-सफाई एवं सुव्यवस्थित रसोई घर और पठन-पाठन ,  छात्राओं के आवास स्थल की व्यवस्था देखकर वार्डन की सराहना

रोजगार, उद्योग धंधों की चर्चा भी नहीं !

सम्पादकीय। कटनी का विकास रुक सा गया है, न कोई नया उद्योग न ही उसकी संभावना फिलहाल नजर आ रही है। कुछ साल पहले लमतरा में औद्योगिक क्षेत्र बसाया गया था लेकिन देखने में आया कि जो लोग पहले उद्योग चला रहे थे उनका यहाँ से मोहभंग हो गया। इसके बाद अमकुही में फूड पार्क बनाने की योजना बनी लेकिन कई वजहों से यह योजना भी मूर्त रूप नही ले पाई और अब यह संशय में ही है। इसके बाद माधव नगर का दाल उद्योग जो एक समय पूरे प्रदेश में चर्चित था यह भी वर्तमान में दयनीय अवस्था में दिखाई दे रहा है, अच्छे भले लोग बैंको के कर्ज में डूबे हुए हैं, जो लोग पहले छोटा मोटा उद्योग लगाते थे अब वही अपने बच्चों को छोटी दुकान ही खुलवा दे रहें है कि कम से कम उनकी रोजी रोटी चलती रहे, यहाँ के उद्योग वालों की मांगों पर भी कभी ध्यान ही नहीं दिया गया। कहने को ऑर्डनेंस फेक्ट्री के कर्मचारियों से पहले फुटकर व्यवसाय वाले खुश होते थे लेकिन यहाँ भी संख्या अब बेहद कम है। अब पिछले दशकों में जनसंख्या भी बढ़ी है पर क्या वर्तमान रोजगार की उपलब्धता काफी है क्योंकि रोजगार की आवश्यकता तो बढ़ती ही जाएगी। इस मुद्दे पर कोई राजनीतिक दल चर्चा नहीं क

मैरिज गार्डन, डीजे संचालकों को पुलिस ने दी नियमों की जानकारी

कटनी।  थाना कोतवाली में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा ने मैरिज गार्डन / होटल संचालको, डी जे एवं साउंड सिस्टम संचालको की मीटिंग लेकर उन्हें नियमों के पालन करने के लिए समझाइश दी । आचार संहिता के नियमों के पालन के लिए उन्हें प्रेरित किया। साथ ही नियमों का पालन नही करने वालों पर कठोर कार्यवाही करने की बात कही। इसके लिए सीएसपी कटनी, थाना प्रभारी कोतवाली, माधवनगर, कुठला एवं एन के जे को कार्यवाही के लिए निर्देश दिए गए हैं। मीटिंग में तहसीलदार मुनोव्वर खान संदीप श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।

अवैध नकदी, शराब वितरण पर कार्यवाही करने 12 उड़नदस्ते सक्रिय

कटनी -    जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में   12  उड़नदस्ता दल सक्रिय हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ 0  पंकज जैन ने पूर्व में गठित उड़नदस्ता दलों में आंशिक संशोधन करते हुये थाना क्षेत्रवार गठित उड़नदस्ता दलों में प्रभारी अधिकारी ,  कार्यकारी मजिस्ट्रेट की ड्यूटी तीन पाली में लगाई गई है।  उड़नदस्ता दलों द्वारा संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में अवैध नकदी का अदान-प्रदान ,  शराब वितरण या अन्य कोई संदेहास्पद वस्तु जो मतदाताओं को घूंस देने के लिये प्रयोग में लाई जा रही हो ,  पर निगरानी रखेंगे और रोकथाम संबंधी आवश्यक कार्यवाही करेंगे।              लोकसभा क्षेत्र क्रमांक  12  शहडोल अन्तर्गत आने वाली विधानसभा क्रमांक  91- बड़वारा के थाना क्षेत्र बड़वारा के लिये गठित उड़नदस्ते में प्रभारी अधिकारी अरुण सिंह ,  ऋषि प्रताप सिंह धुर्वे और सुशील कुमार पटेल की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार थाना क्षेत्र ढीमरखेड़ा के उड़नदस्ता दल में प्रभारी अधिकारी विजय साहू ,  शिवेन्द्र चन्द्रवाल ,  हेमेन्द्र कुमार मीना होंगे। उमरियापान थाना क्षेत्र के उड़नदस्ता दल में प्रभारी अधिकारी उड़नदस्ता उमेश क

चुनाव तैयारियां, राजस्व और पुलिस अधिकारियों की हुई बैठक

कटनी -  आदर्श आचरण संहिता के दौरान जिले में स्वतंत्र ,  निष्पक्ष और विधिसम्यक चुनाव की सभी आवश्यक तैयारियां राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी समन्वय के साथ समय सीमा में पूर्ण करें। इस आशय के निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ 0  पंकज जैन की अध्यक्षता में सम्पन्न राजस्व और पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक में दिये गये। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ 0 हिमानी खन्ना ,  अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर 0  उमा माहेश्वरी ,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा ,  सीएसपी एम 0 पी 0  प्रजापति , एसडीएम देवकी नंदन सिंह ,  प्रिया चन्द्रावत ,  डिप्टी कलेक्टर बलबीर रमन सहित सभी तहसीलदार और थाना प्रभारी उपस्थित थे।               जिला निर्वाचन अधिकारी  ने जिले के वर्नरेलबल पॉकेट ,  मतदान केन्द्र और क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की जानकारी लेकर मतदान केन्द्रवार वर्नरेबल कारकों की जानकारी ली। उन्होने कहा कि निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार जिले में वर्नरेबल और क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की एक बार पुनः संबंधित क्षेत्र के एसडीएम ,  एसडीओपी ,  तहसीलदार ,  थाना प्रभा

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर दंडात्मक कार्यवाही के आदेश

कटनी -  चुनाव घोषणा के उपरान्त आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ 0 पंकज जैन ने आदेश दण्ड प्रक्रिया संहिता  1973  की धारा  144  में प्रावधानों के अन्तर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है जो कि जिले की राजस्व सीमाओं के भीतर प्रभावशील रहेगा।              जारी आदेश में सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म्स का दुरुपयोग कर धार्मिक और सामाजिक एवं जातिगत भावनाओं एवं विद्वेष को भड़काने के लिये किसी भी प्रकार के संदेशों का प्रसार करना प्रतिबंधित होगा। साथ ही कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफॉर्म में किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक एवं उन्माद फैलाने वाले संदेश ,  फोटो ,  वीडियो भी प्रसारित करने पर प्रतिबंध लगाया गया है ,  जिनसे धार्मिक ,  सामाजिक एवं जातिगत भावनायें भड़क सकती हैं।              जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक आदेश के तहत एैसी पोस्ट को लाईक ,  फॉरवर्ड या शेयर नहीं किया जा सकता ,  जो धार्मिक ,  सम्प्रदायिक एवं जातिगत भावना भड़काती हों। इसके लिये ग्रुप एडमिन की यह व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी कि वह ग्रुप में इस प्रकार के संदेशों

स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव प्राथमिकता होगी

कटनी -  लोकसभा चुनाव  2019  की घोषणा के पश्चात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ 0  पंकज जैन ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स आयोजित कर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित निर्वाचन कार्यक्रम की विधिवत् जानकारी दी। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ 0  हिमानी खन्ना ,  उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर 0  उमा माहेश्वरी और सीईओ जिला पंचायत फ्रेंक नोबल ए भी उपस्थित थे।              जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ 0  जैन ने बताया कि निर्वाचन घोषणा होते ही आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। रुल्स ऑफ लॉ तथा आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन किया जायेगा। स्वतंत्र और निष्पक्ष ,  शांतिपूर्ण चुनाव प्राथमिकता होगी। उन्होने बताया कि घोषणा होने के साथ ही संपत्ति विरुपण के रोकथाम और उसे हटाने की कार्यवाही प्रारंभ हो गई है। सभी शस्त्र लायसेन्स निलंबित कर दिये गये हैं। कोलाहल नियंत्रण अधिनियम का भी सख्ती से पालन किया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कटनी जिले की बड़वारा विधानसभा क्षेत्र संसदीय क्षेत्र शहडोल में और कटनी ,  मुडवारा ,  विजयराघवगढ़ तथा बहेारीबंद विधानसभा खजुराहो संसदीय क्षेत्र में आती है। इसलिये शहडोल और खजु

कमवृद्धि वाले बच्चों के लिये संचालित शिविर में पहुँचे कलेक्टर, अस्पताल का किया निरीक्षण

कटनी -  कलेक्टर डॉ 0  पंकज जैन ने रविवार को दोपहर जिला अस्पताल  पहुंचकर वहां महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा औसत रुप से कम वजन वृद्धि वाले बच्चों के लिये लगाये गये परीक्षण और उपचार के स्पेशल शिविर का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने जिला अस्पताल के वार्डों और परिसर का भ्रमण कर रोगियों की उपचार सुविधाओं ,  स्वास्थ्य सेवाओं और परिसर की साफ-सफाई का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग प्रतिभा पाण्डेय ,  सिविल सर्जन डॉ 0 एस 0 के 0  शर्मा ,  कमिश्नर नगर निगम ए 0 बी 0  सिंह ,  तहसीलदार मुनौव्वर खान ,  संदीप श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।              कलेक्टर डॉ 0  जैन ने कमवृद्धि वाले बच्चों के लिये संचालित शिविर में पहुंचकर कई बच्चों को अपनी गोद में उठाकर परीक्षण किया। उन्होने बच्चों की माताओं से बच्चों की परवरिश और पोषण आहार के बारे में जानकारी लेकर उनकी काउंसलिंग भी की। इस दौरान बड़वारा के पौंड़ी ग्राम से अपनी  2  साल की बेटी प्रियंका को लेकर आये रामकृपाल ने कलेक्टर को बताया कि बच्ची अभी बोलती नहीं है। कलेक्टर ने पूर्व में कराये गये उपचार के

पोषण अभियान को मीडिया दे जन आंदोलन का रूप

कटनी -   महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित पोषण अभियान के एक वर्ष पूरे होने पर सभी जिलों में पोषण जागरुकता के लिये  8  मार्च से  22  मार्च  2019  तक पोषण पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। पोषण अभियान को जन आन्दोलन का रुप देने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा शनिवार को कटनी में पत्रकारों की जिलास्तरीय कार्यशाला आयोजित कर पोषण के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के कार्य में सहायोग की अपील की गई।              अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस ,  प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं पोषण पखवाड़ा और जेण्डर संवेदीकरण की जागरुकता के लिये सम्पन्न कार्यशाला में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय ,  जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी वनश्री कुर्वेति ,  राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान के प्रेरक रत्नेश्वर त्रिपाठी ,  महिला थाना प्रभारी राखी पाण्डेय ,  परियोजना अधिकारी सतीश पटेल ,  इन्द्रभूषण तिवारी ने कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी।              मीडिया कार्यशाला में जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रतिभा पाण्डेय ने बताया कि पोषण पखवाड़े के अन्तर्गत पोषण की दृष्टि से गर्भावस्था देखभाल ,  सर्वोत्तम स्

निःशुल्क कृतिम अंग उपकरण शिविर 26 से जबलपुर में

कटनी -  मध्यंप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के सदस्य सचिव विजय चन्द्र ने बताया कि भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर (जयपुर फुट) एवं नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर के मध्य निःशुल्क कृतिम अंग उपकरण जरुरतमंदों को लगाये जाने के संबंध में हुये अनुबंध के अनुक्रम में मेडिकल कॉलेज जबलपुर में एक स्थायी केन्द्र स्थापित किया गया है। जिसकी शुरुआत  26, 27  एवं  28  मार्च को तीन दिवसीय विशेष शिविर के माध्यम से की जायेगी। कार्यक्रम में मुख्य न्यायाधिपति जबलपुर ने भी उपस्थित होने की सहमति दी है।              द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश कटनी सुशील कुमार ने बताया कि ऐसे हितग्राही जो शारीरिक रुप से सशक्त नहीं हैं या कृतिम अंग की आवश्यकता रखते हैं ,  वे संक्षिप्त आवेदन में नाम ,  पिता का नाम ,  निवास का पता ,  फोन नंबर ,  समस्याग्रस्त अंग के बारे में जानकारी भरकर  14 मार्च तक विधिक सेवा प्राधिकरण के ईमेल आईडी या स्पीड पोस्ट के माध्यम से सदस्य सचिव प्राधिकरण को भेज सकते हैं। यह शिविर छिंदवाड़ा ,  कटनी ,  होशंगाबाद ,  दमोह ,  जबलपुर ,  नरसिंहपुर , रीवा ,  सतना ,  शहडोल ,  स

आपके कार्य से किसी जरूरतमंद को खुशी या राहत मिलती है तो उससे बड़ा सुख नहीं - कलेक्टर केवीएस चौधरी

कटनी -  कलेक्टर केवीएस चौधरी का जिले में शानदार कार्यकाल पूर्ण कर सिंगरौली जिला कलेक्टर के रुप में स्थानांतरण होने पर बुधवार की शाम कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला विभाग प्रमुख और कलेक्ट्रेट के अधिकारियों ,  कर्मचारियों ने उन्हें अपनी आत्मीय विदाई दी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ 0  हिमानी खन्ना ,  संयुक्त कलेक्टर सपना त्रिपाठी ,  एसडीएम ऋषि पवार ,  धर्मेन्द्र मिश्रा ,  देवकी नंदन सिंह ,  धीरेन्द्र सिंह सहित सभी तहसीलदार ,  जिला पंचायत के अधिकारी और जिला विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।              कलेक्टर केवीएस चौधरी ने जिले में कार्यकाल के दौरान टीमवर्क के रुप में दिये गये सहयोग के प्रति अधिकारियों ,  कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि शासकीय सेवा में फिट और अलर्ट रहना बहुत आवश्यक होता है। अपने दिनभर के कार्य की प्लानिंग प्रातः कर लेनी चाहिये। उन्होने कहा कि इस तरह के प्रयास से शासकीय और प्रशासनिक कार्यों में दक्षता बढ़ती है। उम्र और समय बढ़ने के साथ अपनी दक्षताओं का उपयोग कभी कम नहीं करना चाहिये। शासकीय सेवा में उस स्थान पर अधिक काम करना चाहिये ,  जहां आपके काम क