Skip to main content

Posts

भवन अनुज्ञा से अतिरिक्त निर्माण एवं अनुज्ञा के बगैर निर्माण के कम्पाउंडिंग के लिये सीमा 10 से बढ़ाकर 30 प्रतिशत की गई

कटनी -  राज्य शासन द्वारा नगरीय निकायों में  28  फरवरी , 2022  तक कम्पाउंडिंग (प्रशमन) प्रकरणों में शुल्क पर  20  प्रतिशत की विशेष छूट दी जा रही है। राज्य शासन द्वारा भवन अनुज्ञा से अतिरिक्त निर्माण एवं भवन अनुज्ञा के बगैर निर्माण के कम्पाउंडिंग के लिये सीमा  10  से बढ़ाकर  30  प्रतिशत की गई है।              आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी दी है कि भवन अनुज्ञा के बिना निर्माण एवं भवन अनुज्ञा के विरुद्ध अधिक निर्माण के प्रशमन के लिये संचालनालय ,  नगरीय प्रशासन विकास एवं आवास के माध्यम से भवन अनुज्ञा के लिये संचालित ऑनलाइन सिस्टम एबीपीएएस (ऑटोमेटेड बिल्डिंग प्लान एप्रूवल सिस्टम) में प्रकरणों के ऑनलाइन प्रशमन एवं ऑनलाइन शुल्क प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध है। समस्त निकायों को निर्देशित भी किया जा चुका है कि प्रशमन के प्रकरणों का निराकरण ऑनलाइन एबीपीएएस के माध्यम से ही किया जाना अनिवार्य है।         ...

माधवनगर गेट से दुगाडी नाला तक मुख्य मार्गो के किनारे फैली पन्नी - कचरे की सफाई की गई

कटनी  -   प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी नें बताया कि प्रातःकालीन सफाई व्यवस्था के तहत नगर के मुख्य मार्गो की सफाई व्यवस्था एवं सुदंरता को दृष्टिगत रखते हुए डिवाइडरों के दोनो ओर की धूल मिट्टी की सफाई सहित माधवनगर गेट से दुगाडी नाला तक मुख्य मार्गो के किनारे फैली पन्नी एवं अन्य कचरे की सफाई का कार्य कराया गया।  जानकारी देते हुए बताया गया कि क्षेत्रीय स्वच्छता निरीक्षकों के मार्गदर्शन में आज प्रातः स्वच्छता दूतों द्वारा नगर के विभिन्न स्थलों पन्ना मोड मुख्य मार्ग, बस स्टेण्ड परिसर, सूर्या होटल के सामनें के डिवाईडर मिशन चौक, साधूराम स्कूल, घंटाघर देशी शराब दुकान गली, बरगवां ओव्हर ब्रिज के नीचे, दुर्गा चौक, शिवाजी वार्ड स्थित एन.के.जे सब्जी मंडी के आसपास के स्थलों, झंडा बाजार, सुभाष चौक, स्टेट बेंक तिराहा, कावस जी वार्ड के विभिन्न स्थलों, कटाये घाट मोड, संत कवरराम वार्ड स्थित मानसरोवर कॉलोनी, डन कॉलानी में नाली की सफाई उपरान्त कचरा वाहन के माध्यम से कचरे के उठाव का कार्य सहित पुलिस लाईन परेड ग्राउण्ड, शहीद स्मारक के आसपास की सफाई का कार्य कराया गया।

माधवनगर गांधी मार्केट में हुई हत्या का एक आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

कटनी । (प्रबल सृष्टि) थाना माधव नगर अंतर्गत गांधी मार्केट में 17 अक्टूबर की सुबह खैबर  लाइन निवासी सुशील उर्फ भोजा ठारवानी की खून से लथपथ लाश मिली थी जिस पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की थी। एसपी सुनील कुमार जैन के निर्देशन एवं एडिशनल एसपी मनोज खेड़िया के मार्गदर्शन व सीएसपी शशिकांत शुक्ला के नेतृत्व में थाना प्रभारी माधव नगर विजय विश्वकर्मा ने मुखबिर की सूचना पर हिमांशु पृथ्यानी को गिरफ्तार कर लिया है जो आखिरी बार मृतक के साथ देखा गया था। प्राप्त जानकारी अनुसार पूछताछ में हिमांशु ने पुलिस को बताया कि रुपयों के लेन-देन पर उसने अपने एक अन्य साथी श्याम पोपटानी के साथ मिलकर भोजा के चेहरे पर पत्थर पटक कर हत्या करना बताया है। आरोपी को गिरफ्तार कर एक मोटरसाइकिल को जप्त किया गया है वह एक आरोपी अभी फरार है। आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा, उप निरीक्षक एम एल करण, पंकज शुक्ला, सहायक उप निरीक्षक छेदीलाल, प्रधान आरक्षक भुवनेश्वर बागरी, गणेश दत्त मिश्रा, आरक्षक शिव कुमार, रविंद्र चौबे, ओम शिव तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।

आबकारी विभाग ने रेस्टोरेंट से जब्त की विदेशी मदिरा

कटनी - जिला आबकारी विभाग ने माधवनगर क्षेत्र में रेस्टारेंट में कार्रवाई कर विदेशी मदिरा जब्त की है और रेस्टारेंट संचालक के खिलाफ कार्रवाई की है। जिला आबकारी अधिकारी अनिल जैन ने बताया कि वृत्त कटनी क्रमांक-1 प्रभारी सहायक जिला आबकारी ममता अहिरवार को रात्रि गश्त के दौरान माधवनगर क्षेत्र में संचालित रेस्टारेंट 7-11 में अवैध रूप से शराब बेचने की सूचना मिली थी। टीम ने मौके पर दबिश दी। जिसमें रेस्टारेंट से 23.85 बल्क विदेशी मदिरा जब्त की गई। टीम ने रेस्टारेंट के संचालक आशीष सहजवानी के खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

माधवनगर में युवक की मिली लाश, हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी

कटनी। थाना माधवनगर  अंतर्गत गांधी मार्केट स्थित नमक गोदाम के पास खैबर लाईन निवासी एक युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई हैं। प्रथम दृष्टया युवक की हत्या पत्थर पटक की गई लगती है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।  पुलिस ने बताया कि माधवनगर स्थित नमक गोदाम के पास देर रात खैबर लाइन निवासी 35 वर्षीय भोजा उर्फ सुशील पिता स्वर्गीय चंचल दास ठारवानी की सिर में पत्थर पटक कर हत्या कर दी गई है। माधवनगर थाना प्रभारी विजय कुमार विश्वकर्मा के अनुसार आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर तलाश की जा रही है।

कटनी ब्लड डोनर्स एंड वेलफेयर सोसाइटी की महिला विंग द्वारा जिला चिकित्सालय में फलों का वितरण किया गया

कटनी। महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमती श्रेहा रौनक खण्डेलवाल द्वारा यह जानकारी दी गयी की कटनी ब्लड डोनर संस्था ना सिर्फ रक्त की पूर्ति एवं रक्तदान के लिए जागरूक करती है बल्कि लगातार अनेक प्रकार के समाजसेवा के कार्य मे अपनी सहभागिता देते आयी है और इस समिति में सभी महिलाएं मिलकर विभिन्न प्रकार से समाजसेवा का कार्य करती है।  सिर्फ मानव सेवा ही नही बल्कि पशु सेवा में भी इस समिति का बहुत बड़ा योगदान है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती हंसा खण्डेलवाल, मंजू शर्मा, अनुजा दुबे, शिल्पा गुमास्ता, साक्षी , श्वेता कटारे , आरती श्रीवास्तव उपस्थित रही।

असामान्य रूप से सस्ते लोन देने वाली गैर-वित्तीय संस्थाओं से रहें सावधान

कटनी -  नागरिकों से असामान्य रूप से रिटर्न या सस्ते लोन देने वाली गैर-वित्तीय संस्थाओं के प्रति सावधान और सचेत रहने का आग्रह किया गया है। आम नागरिकों से ऐसी संस्थाओं के पंजीयन के प्रति जागरूक रहने एवं उनकी प्रामाणिकता के संबंध में पहले जाँच पड़ताल करने की अपील की गयी है। ऐसी संस्थाओं के जमाकर्ताओं के लिये जागरूकता अभियान भी चलाया जायेगा।              यह जानकारी गतदिवस मंत्रालय में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस की अध्यक्षता में गैर वित्तीय संस्थाओं के संबंध में राज्य स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में दी गई। बैठक में बताया गया कि गैर-वित्तीय संस्थाओं ,  कंपनियों के जमाकर्ताओं को संभावित आर्थिक धोखाधड़ी से बचाने के लिये जागरूकता अभियान शुरू किया जायेगा।              जिला कलेक्टरों और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि वे समय-समय पर ऐसी संस्थाओं में मध्यप्रदेश के जमाकर्ताओं के हितों का संरक्षण अधिनियम और अनियमित जमा प्रतिबंध अधिनियम के प्रावधानों ...

झिंझरी स्थित पुनर्वास शीट क्रमांक 12 के प्लाट में हो रहा था अवैध निर्माण, पुलिस थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर

कटनी -  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सम्पूर्ण प्रदेश में भू-माफियाओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। जिसके तहत शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के विरुद्ध जिले में कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में बुधवार को झिंझरी में पुर्नवास शीट क्रमांक  12  के प्लॉट पर किये जा रहे अवैध कब्जे को प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुये तत्काल प्रकरण दर्ज कर स्थगन आदेश जारी कर दिया गया है। इस भूमि का वर्तमान बाजार मूल्य लगभग  5  करोड़ रुपये है।               इस प्रकरण में एसडीएम बलबीर रमन ने बताया कि बुधवार को राजस्व निरीक्षक नजूल एवं पुनर्वास द्वारा ग्राम झिंझरी स्थित पुनर्वास शीट क्रमांक  12  के प्लाट पर नीलेश चौदहा पिता गोपालदास चौदहा निवासी रघुनाथगंज कटनी के द्वारा अवैध रूप से बाउंड्री बना कर कब्जा करने की जानकारी प्राप्त हुई थी। इस दौरान तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचकर इस प्रकरण को संज्ञान में लिया। जिसके बाद तहसीलदार श्री श्रीवास्तव द्वारा तत्काल प्रकरण द...

अमानक पॉलिथीन विक्रय करनें पर तीन दुकानदारों पर हुई चालानी कार्यवाही

कटनी  - प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं निगम प्रशासन की संयुक्त टीम के द्वारा नगर की तीन दुकानों पर कार्यवाही करते हुए अमानक पॉलिथीन का उपयोग करनें एवं विक्रय करते पाये जानें पर चालानी कार्यवाही की गई है।   प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी नें जानकारी देते हुए बताया कि निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देशन मे आज दोपहर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी एवं नगर निगम के अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति में घंटाघर स्थित 3 प्रतिष्ठानों पर संयुक्त कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान अलंकार एजेंसी, ममता डिस्पोजल, सदगुरू डिस्पोजल द्वारा अमानक पॉलिथीन का विक्रय करते पाये जानें पर चार किलो अमानक पन्नी की जप्ती की कार्यवाही करते हुए एक - एक हजार रूपये का जुर्माना किया गया। कार्यवाही के दौरान विभिन्न दुकानदारों, ठेले, गुमटी वालों को प्रतिबंधित पालिथीन का उपयोग न करनें एवं नगर की स्वच्छता बनाये रखनें में सहयोग प्रदान करनें की अपील की गई।

श्री प्रशांत परौहा के आकस्मिक निधन पर नगर निगम कार्यालय में शोक सभा में उन्हें अर्पित की गई श्रद्धांजलि

कटनी - नगरपालिक निगम में अतिक्रमण निरीक्षक के पद पर पदस्थ श्री प्रशांत परौहा पिता स्वः श्री रामविशाल परौहा के आकस्मिक निधन हो जाने के कारण नगर निगम कार्यालय में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। आज सायं 4ः30 बजे निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे, निवर्तमान पार्षद जयनारायण निषाद, राजेश जाटव, कार्यपालन यंत्री शैलेष जाससवाल, समाजसेवी अजय सरावगी सहित निगम के अन्य शाखाओं के अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थिति में शोक सभा आयोजित कर श्री प्रशांत परौहा के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया। उपस्थित जनों ने परम पिता परमात्मा से दिवंगत आत्मा की शान्ति एवं उनके परिवारजनों को इस गहन संकट को सहन करनें की शक्ति प्रदान करने प्रार्थना कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली अर्पित की ।