झिंझरी स्थित पुनर्वास शीट क्रमांक 12 के प्लाट में हो रहा था अवैध निर्माण, पुलिस थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर
कटनी - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सम्पूर्ण प्रदेश में भू-माफियाओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। जिसके तहत शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के विरुद्ध जिले में कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में बुधवार को झिंझरी में पुर्नवास शीट क्रमांक 12 के प्लॉट पर किये जा रहे अवैध कब्जे को प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुये तत्काल प्रकरण दर्ज कर स्थगन आदेश जारी कर दिया गया है। इस भूमि का वर्तमान बाजार मूल्य लगभग 5 करोड़ रुपये है।
इस प्रकरण में एसडीएम बलबीर रमन ने बताया कि बुधवार को राजस्व निरीक्षक नजूल एवं पुनर्वास द्वारा ग्राम झिंझरी स्थित पुनर्वास शीट क्रमांक 12 के प्लाट पर नीलेश चौदहा पिता गोपालदास चौदहा निवासी रघुनाथगंज कटनी के द्वारा अवैध रूप से बाउंड्री बना कर कब्जा करने की जानकारी प्राप्त हुई थी। इस दौरान तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचकर इस प्रकरण को संज्ञान में लिया। जिसके बाद तहसीलदार श्री श्रीवास्तव द्वारा तत्काल प्रकरण दर्ज कर स्थगन जारी किया गया। वहीं मौके पर राजस्व, नजूल और पुलिस बल थाना प्रभारी माधवनगर के साथ अवैध निर्माण कार्य तत्काल प्रभाव से हटवाया गया। इस प्रकरण में सम्बन्धितों के विरुद्ध थाना माधवनगर में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
तहसीलदार नजूल एवं पुर्नवास द्वारा जारी स्थनगत आदेश में कहा गया है कि ग्राम झिंझरी पटवारी हल्का नंबर 38 राजस्व निरीक्षक मुडत्रवारा 1 तहसील कटनी नगर अंतर्गत स्थित पुर्नवास शीट क्रमांक 12 प्लॉट नंबर 1, 2, 10, 11, 12, 13, 14, 18, 19 में से कु 22200 वर्गफुट पर अनावेदक नीलेश चौदहा पिता गोपालनदास चौदहा निवसी रघुनाथ गंज कटनी के द्वारा शासकीय पुर्नवास की भूमि पर बाउण्डरी निर्माण के लिये पिलर खड़े कराये जा रहे हैं। शासन हित में अनावेदक को आदेशित किया जाता है कि ग्राम झिंझरी के पटवारी हल्का नंबर 38 राजस्व निरीक्षक मुड़वारा 1 अंतर्गत स्थित पुर्नवास शीट क्रमांक के संबंधित प्लाटों पर किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं करें अन्यथा निर्माण सामग्री जप्त कर ली जायेगी। वहीं अनावेदक को अपने पक्ष के समर्थन में 22 अक्टूबर को स्वयं या अधिवक्ता के जरिये अपने दस्तावेज सहित उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने के लिये कहा गया है। उपस्थित नहीं होने पर एक पक्षीय कार्रवाई की जायेगी।
Comments
Post a Comment