Skip to main content

Posts

जानकारी हासिल कर लौटा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का दल

कटनी - जिले की 40 महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ एवं पर्यवेक्षकों का एक दल पाँच दिवस भ्रमण कार्यक्रम सम्पन कर वापस लौटा, इस भ्रमण कार्यक्रम का उद्देश्य महिला बाल विकास के अलावा दूसरे शासकीय विभागों द्वारा समय समय पर किये गये सामाजिक कार्यों से प्रेरणा लेना था, जिला एक्सपोजर भ्रमण कार्यक्रम 8 फरवरी से 12 फरवरी तक सम्पन सम्पन हुआ, भ्रमण दल प्रभारी श्रीमति मनोरमा खरें परियोजना अधिकारी, राम प्रसाद पाण्डे दल सहायक थे, यह दल विदिशा से नई-नई जानकारीयां जैसे रेशम की खेती, गलीचा तैयार करने संबंधी ,आंगनबाड़ी केन्द्र का भ्रमण, एन आर सी भ्रमण, सांची स्तूप का भ्रमण कर दिनांक 12 फरवरी को वापस लौटा है, भ्रमण दल का स्वागत अखिलेष जैन जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा कटनी, श्रीमति गीता शर्मा, भारती पर्यवेक्षक, अनंत दुबे, राम लखन नामदेव एवं विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा किया गया।

गंदगी के ढेरों पर आवारा सुअर - अव्यवस्था हावी

कटनी - उपनगरीय क्षेत्र माधव नगर स्थित संत कंवरराम वार्ड में गंदगी के ढेरों पर आबाद हो रहे आवारा सुअरों से वार्डवासी खासे परेशान हो रहे है. नगर निगम द्वारा कचरा नियमित न उठाये जाने की वजह से वार्ड में जगह जगह गंदगी के ढेर बन जाते है, बाद में यही कचरा सड़कों पर भी फैल जाता है, अभी हाल ही में निगम में नई परिषद का गठन हुआ है लेकिन सफाई जैसी बुनियादी व्यवस्था अपने पुराने ढर्रे पर ही काम कर रही है. एक तरफ पूरे प्रदेश भर में स्वाइन फ्लू को लेकर अलर्ट जारी है जबकि बीमारियों को जन्म देने वाले गंदगी के ढेर पर कोई ध्यान नही दे रहा. अभी कुछ दिन पहले इसी जगह पर एक नाली निर्माण का कार्य नागरिकों की अपेक्षा अनुरूप न कर ठेकेदार को फायदा पहुँचाने जैसा किया गया लगता है. जिस तरफ घर बने है और उनका  निस्तार का पानी आता है ठीक उसकी विपरीत दिशा में नाली निर्माण कार्य किया गया है इससे यह स्पष्ट हो रहा है कि कुछ कार्य सिर्फ निगम को चूना लगाने के लिए हो रहे है दूसरी तरफ आम नागरिक फैली हुई गंदगी व उसपर राज कर रहे सुअर तथा पानी निकास जैसी बुनियादी समस्याओं से जूझ रहे है, वार्डवासियों ने इस और जिम्मेदरो द्...

रेंगता है शहर - अब कुछ करना हो गया है जरूरी

कटनी - राष्ट्रीय राजमार्ग 7, स्थान शहर का मुख्य चौराहा कह्लाने वाला मिशन चौक, चाहे जब घंटों जाम लग जाए. जाम फिर न अस्पताल जाने वाले किसी मरीज की पीड़ा समझता है न वक्त पर पहुँचने की किसी की मजबूरी को. कई उप नगरीय क्षेत्र के नागरिक इसी पुल से होकर शहर में आ सकते है. समस्या सिर्फ़ आज की नही दशकों पुरानी है आज नासूर बन गई है, जब प्यास लगे तब कुँआ खोदने की कहावत चरितार्थ करते हुए कुछ दिन पहले ही इसपर पुल बनाने सर्वे किया गया है, पुल कब तक बनेगा यह कहना फिलहाल बेकार है. बताया जाता है कि पुल का प्रस्ताव किसने बनाया ? कौन पुल बनवायेगा  ? आदि  गैरजरूरी बातों ने भी इसे राजनीति का मुद्दा भर बनाया है स्थिति क्या है ? यह सब तस्वीर ख़ुद कह रही है. इसलिए शहर के जनप्रतिनिधियों को जनहित में हरसंभव प्रयास करते हुए आने वाले समय की आवश्यकता अनुसार पुल निर्माण का कार्य जल्द शुरू करा देना चाहिए लेकिन उससे पहले वैकल्पिक व्यवस्था भी बनानी जरूरी होगी क्योंकि पुल बनने तक शहर का यातायात कैसे यहां से गुजरेगा ? यह भी एक प्रश्नवाचक स्थिति ही है, जल्द से जल्द अब कुछ करना हो गया है जरूरी.     ...

अखिल भारतीय महापौर कप क्रिकेट टूर्नामेंट उदघाटित।

कटनी - 03 जनवरी 2015 - "हर्ष की बात है कि नगरनिगम कटनी द्वारा वर्ष 1960 से लगातार अखिल भारतीय महापौर कप क्रिकेट, हाॅकी एवं फुटवाल टूर्नामेंटों का आयोजन किया जा रहा है। इन आयोजनों को आयोजित करनें के लिये साधन व संसाधनों की आवश्यकता होती है। निगम प्रशासन खेल आयोजनों के लिये हर संभव सहायता प्रदान करेगा " उक्त आशय के उदगार  टूर्नामेंट उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि नगरनिगम महापौर शशांक श्रीवास्तव ने आसंदी से व्यक्त किये। उदघाटन समारोह की अध्यक्षता वरिष्ट क्रिकेट खिलाडी राजीव अग्निहोत्री ने की। इस अवसर पर नगरनिगम आयुक्त एस.के.सिंह, मेयर इन काउसिंल सदस्य श्रीमति सीमा जैन सोगानी, श्रीमति ऋचा गेलानी, पार्षद  केशराम विश्वकर्मा  अनिल खरें, अनिरूद्ध नारायण सोनी, एडव्होकेट मौसूफ अहमद बिटटू, डब्बू रजक, गौरीशंकर पटैल ,श्रीमति शीला सुखदेव, गिंदिया बाई, फामिदा आफताब, पूर्व पार्षद कैलाश जैन सोगानी, सुशील बरसैंया, प्रबुध नागरिक गण गोपाल शर्मा, एडव्होकेट पी.सी. श्रीवास्तव, आर के श्रीवास्तव, अमन सेठी, अक्षत श्रीवास्तव आदि की उपस्थिति रही।  महापौर शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि...

पंचायत चुनावों की प्रक्रिया का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

कटनी/  जिला पंचायत सभागार में आज प्रातः 11 बजे से त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के तहत आर.ओ/ए.आर.ओ का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विकास सिंह नरवाल ने इस अवसर पर उपस्थित सभी आर.ओ/ए.आर.ओ को प्रशिक्षण प्रदान करते हुये कहा कि वे राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशो का पालन करें। निर्वाचन की प्रत्येक प्रक्रिया को भलि भांति समझे और उप पर त्वरित अमल करें। मतदान दलो के प्रशिक्षण के दौरान भी आवश्यक व्यवस्थायें करायें।         सिंगल विन्डोज सिस्टम एवं कन्टोªल रूम व्यवस्था अदेय प्रमाण पत्र तैयार करने हेतु विकास खण्ड मुख्यालय में स्थापित करे । नाम निर्देशन कार्यवाही की तैयारी सूचना पटल , फ्लेक्स, प्रचार प्रसार , एआरओ की बैठक व्यवस्था एवं नियुक्ति व स्टाप उपलब्ध कराते हुये टी.टी से संबंधित व्यवस्था करायेंगे।         यूआरएल में आरओ डायरी का अपडेशन करें। प्रपत्र 25 , 26 एवं 29 क्रमशः एमसीसी , कम्पलेन्ट , प्रतिबंधात्मक कार्यवाही प्रतिदिन भरी जावे। बल्नरेबिल्टी एवं क्रिटिकल मेपिंग की जानकारी प्रपत्र 1 ...

ISRO ने लॉन्च किया GSLV मार्क 3, अब इंसान को अंतरिक्ष में भेजना होगा आसान

भारत अब तक के अपने सबसे वजनी और अगली पीढ़ी के रॉकेट 'भूस्थिर उपग्रह प्रक्षेपण यान' (जीएसएलवी-मार्क3) का गुरुवार 18 दिसंबर को परीक्षण हुआ. इस लॉन्च के साथ ही इंसान को अंतरिक्ष भेजना आसान हो जाएगा. यह यान अपने साथ क्रू मॉड्यूल भी लेकर जाएगा, लेकिन यह मानव रहित होगा. वहीं, इसके लॉन्च के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैज्ञानिकों को बधाई दी. जीएसएलवी-मार्क3 Successful launch of GSLV Mk-III is yet another triumph of brilliance & hardwork of our scientists. Congrats to them for the efforts. @isro     — Narendra Modi (@narendramodi) December 18, 2014 श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के निदेशक एम. वाई. एस प्रसाद ने बताया, 'रॉकेट के परीक्षण की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. परीक्षण से संबंधित सभी काम पूरे किए जा चुके हैं. रॉकेट का परीक्षण गुरुवार सुबह 9.30 बजे हुआ.' प्रसाद ने बताया कि 630 टन वजनी इस रॉकेट को तरल एवं ठोस ईंधन से ऊर्जा दी गई. उन्होंने बताया कि रॉकेट लांच की उल्टी गिनती के दौरान रॉकेट के तरल ईंधन इंजन में ईंधन भरा गया और न...

भारत पर भी हो सकता है आतंकी हमला, आईएस कर सकता है मदद : राजनाथ सिंह

नई दिल्ली: सिडनी और पाकिस्तान में हुए हमले के बाद गृहमंत्रालय ने सभी राज्यों को सतर्क किया है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पत्रकारों को बताया है कि भारत में जिस तरह आईएस अपनी जड़ें फैला रहा है, यह चिंताजनक बात है और उसके समर्थक यानी प्रभावित युवा भी आतंकी हमला कर सकते हैं। गृहमंत्रालय ने इसे लेकर सभी राज्यों में अलर्ट जारी किया है और सभी राज्यों को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के आने तक यानी जनवरी के अंत तक सतर्क रहने को कहा गया है। गृहमंत्रालय ने राज्यों को सिमी के पांच भागे हुए समर्थकों के लिए आगाह किया है कि ये लोग लश्कर और इंडियन मुजाहिदीन की मदद से आतंकी हमले को अंजाम दे सकते हैं इसलिए सभी राज्यों को मिलकर एक्शनेबल इंटेलिजेंस पर काम करने की जरूरत है। राज्यों को कड़े शब्दों में कहा गया है कि जहां-जहां भीड़भाड़ रहती है, वहां अपनी ज्यादा मौजूदगी दिखाएं। संवेदनशील जगहों पर क्वीक रिएक्शन टीम तैनात करें और अपना असला भी रूटीन में चेक करवाते रहें। मॉक ड्रील्स भी करवाएं ताकि शहरों में अलग-अलग एजेंसियों में तालमेल बढ़े और किसी तरह की ढिलाई न दिखाई दे। दिल्ली को महफूज ब...

बीट व्यवस्था के बाद भी नहीं दिखती पुलिस, गली गली में घूम रहे असामाजिक तत्व

कटनी - जिले में पुलिस बीट व्यवस्था लागू तो कर दी गई है पर जमीनी स्तर पर यह कहीं नजर नहीं आती, बीट प्रभारियों के फ़ोन नंबर तक किसी स्थान पर नजर नहीं आते और न ही आम जनों से संपर्क संवाद स्थापित करने कोई पहल हुई है, नतीजतन असामाजिक तत्व निष्फिक्र  होकर अपनी अवैध गतिवििधियो को अंजाम देते रहते है, ज्यादा नहीं मैं सिर्फ अपने आस पास हो रही कुछ ऐसी गतिविधियों पर प्रकाश डाल रहा हूँ जिससे शांतिप्रिय नागरिक अक्सर परेशान होते है और पुलिस व्यवस्था को लेकर सवाल भी खड़ा करते है क्योंकि शाम ढ़लने के बाद असामाजिक लोग शराब की बोतल और डिस्पोजल गिलास लेकर सड़क से लगी गलियों में बैठकर शराब खोरी करते है जिससे वहाँ से आने जाने वाली महिलायें - बच्चे आदि सहम से जाते है, कुछ खुले आम गांजा पीते रहते है और नशे की हालत में गन्दी गन्दी गालियां बकते है, आम नागरिक यह देख झगडे झंझट के डर से मन मसोस कर रह जाते है, इसी तरह कुछ लोग मोबाइल पर बात करने के बनाने टहलते हुए लोगो के घरों में ताक झाँक भी करते रहते है और कोई उन्हें कुछ बोले तो कहते है कि तुम्हारे घर में घुस तो नहीं आएं है ? कहने को भले ही यह कोई बड़े गंभीर अपरा...

मनरेगा में सहभागिता के लिए अभ्यास प्रशिक्षण का आयोजन

कटनी - महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम-म.प्र. अंतर्गत सघन सहभागी नियोजन अभ्यास हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण वृन्दावन रेस्टोरेन्ट में आयोजित किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला पंचायत कटनी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ के डी त्रिपाठी के मार्गदर्शन में आयोजित हो रहा है । जिसके प्रथम दिवस 11 सितम्बर 2014 को प्रशिक्षण में मनरेगा के और बेहतर क्रियान्वयन तथा वित्तीय वर्ष 2015-16 के श्रम बजट के संबंध में जानकारी दी गई। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्रम बजट के लिये सम्मिलित किये जाने वाले कार्यो के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये महात्मा गाॅधी‘-नरेगा भोपाल के सामाजिक अंकेक्षण संचालक अभय पाण्डेय ने बताया कि, श्रम बजट बनाते समय ग्रामीणों की भागीदारी सुनिश्चित् की जाये तथा ग्रामीणों एवं स्थानीय आधार अनुसार श्रम बजट बनाया जाये। उन्होने बताया कि, पारा/गांव/वार्ड तथा ग्राम पंचायत के समग्र विकास योजना बनाने के दृष्टिकोण, प्रक्रिया एवं साधनों पर विचार-विमर्ष करें ताकि लोगों विषेषकर गरीब एवं कमजोर लोगों के जीविका एवं जीवनवृत्ति की स्थिति में उनकी आवष्यकताओं एवं प्रा...