Skip to main content

लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन के 4211 प्रकरणों व न्यायालय में लंबित प्रकरणों में से 1710 का निराकरण हुआ

कटनी ( प्रबल सृष्टि  ) -मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसारप्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्षजिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी धरमिन्दर सिंह राठौड के मार्गदर्शन में जिला कटनी के जिला न्यायालय एवं तहसील न्यायालयों (विजयराघवगढ़बरहीढ़ीमरखेड़ा) एवं अन्य विभागों में आज दिनांक 14 सितम्बर 2024 (शनिवार) को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। नेशनल लोक अदालत कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश धरमिन्दर सिंह राठौड के द्वारा सरस्वती माँ की प्रतिमा एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गयाइस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय दीपक गुप्ताविशेष न्यायाधीश राजेन्द्र कुमार शर्मा व अन्य न्यायाधीशगणअध्यक्ष अधिवकता संघ कटनी अमित शुक्ला सहित अन्य अधिवक्तागणजिला अभियोजन अधिकारीगणलोक अभियोजकगणलीगल एड डिफेंस काउंसिल के अधिवक्तागणअन्य विभागों के अधिकारीगण एवं न्यायालयीन कर्मचारीगण उपस्थित रहें।


         निलेश कुमार जिरेती सचिवजिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी ने बताया किनेशनल लोक अदालत में राजस्वनगर-निगम तथा अन्य संस्थाओं के प्री-लिटिगेशन एवं बिजलीआपराधिकमोटर दुर्घटना दावा समेत पक्षकारों के आपसी राजीनामे से लंबित प्रकरणों का निराकरण किया गया। जिले में नेशनल लोक अदालत में आपसी समझौते से प्रकरणों के निराकरण हेतु कुल 25 खण्डपीठों का गठन किया गया था।

      लोक अदालत में प्रीलिटिगेशन के 5679 प्रकरण एवं न्यायालय के 9583 लंबित प्रकरणों को रैफर किया गया थाजिनमें से प्री-लिटिगेशन के 4211 प्रकरणों का निराकरण हुआजिससे 4329 लोग लाभान्वित हुए एवं इन प्रकरणों में 12545288 रूपए की राशि जमा की गई। इसी अनुक्रम में न्यायालय में लंबित प्रकरणों में से 1710 प्रकरणों का निराकरण हुआपरिणामस्वरूप 3057 लोग लाभांवित हुए।


        नेशनल लोक अदालत में महत्वपूर्ण तथ्य यह है किउक्त लंबित प्रकरणों में चौक बाउंस के 67 प्रकरण निराकृत हुएजिसमें विशेष प्रकरण के रूप में सुश्री सिल्की कौर जुनेजा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कटनी के न्यायालय में वर्ष 2018 से लंबित 25 लाख रूपये के चौक बाउंस का प्रकरण भी आपसी समझौते से निराकृत किया गया। उल्लेखनीय है किविघुत विभाग के 156 लंबित प्रकरणों का भी आपसी समझौते से निराकरण किया गया। इस नेशनल लोक अदालत में कुटुम्ब न्यायालय कटनी के द्वारा पारिवारिक विवाद से संबंधित 24 प्रकरणों का आपसी समझौते से निराकरण किया गयाजिसमें विशेष प्रकरण के रूप में 80-90 वर्ष के वृद्ध पति-पत्नी के मध्य भरण-पोषण से संबंधित प्रकरण में राजीनामा हुआ है। वन विभाग के सहयोग से समझौता करने वाले पक्षकारों को पौधो का वितरण किया गया।

       जिला न्यायालय कटनी की ओर से जिला रजिस्ट्रार नदीम जावेद खान एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी की ओर से अनुज कुमार चंसौरिया जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने में समस्त न्यायाधीशगणअन्य विभाग के समस्त अधिकारीगणअधिवक्तागणकर्मचारीगणपैरालीगल वालेंटियर्स तथा कटनी जिले के समस्त पक्षकारगण का आभार व्यक्त किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

भारी और लगातार बारिश से माधवनगर स्थित रॉबर्ट लाईन क्षेत्र की दाल मिलों में भरा पानी

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) शनिवार 3 अगस्त और रविवार 4 अगस्त की दरमियानी रात को कटनी जिले में भारी और लगातार बारिश हुई है जिसका पानी कई निचले क्षेत्रों में भर गया है इस वजह से प्रशासन द्वारा राहत और बचाव के कार्य भी जारी हैं। ऐसी ही कुछ तस्वीरें माधव नगर स्थित रॉबर्ट लाईन क्षेत्र से भी सामने आईं हैं जहां बारिश का पानी दाल मिलों के अंदर तक घुस गया था जिसकी वजह से भारी नुकसान होना बताया जा रहा है। जानकारी अनुसार शंकर दाल उद्योग और जय भोले शंकर इंडस्ट्रीज में पानी भर गया था जिससे नुकसान होना दयालदास पंजवानी द्वारा बताया जा रहा है। 

ट्रेनों का अल्प समय का स्टॉपेज मुख्य रेलवे स्टेशन पर होना चाहिए, व्यापारियों ने एक सुर में इस मांग को उचित ठहराया, मांग पूरी ना होने की दशा में आंदोलन

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) स्थानीय व्यापारियों की एक अति आवश्यक बैठक ईश्वर कृपा काम्प्लेक्स में क्षेत्रीय पार्षद एडवोकेट मौसूफ बिट्टू की अध्यक्षता में आयोजित की गई। उक्त बैठक में अनेक विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई जिसमें की साफ-सफाई, यातायात व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था एवं अन्य विषयों पर सभी व्यापारियों ने अपने  अपने विचार रखें और निष्कर्ष भी निकले। इसके पश्चात मुख्य प्रस्ताव क्षेत्रीय पार्षद एडवोकेट मौसूफ बिट्टू द्वारा रखा गया और सभी को अवगत कराया गया की कुछ ट्रेन ऐसी हैं जो कि कटनी जंक्शन में रेलवे स्टेशन से होते हुए तो गुजरती हैं लेकिन यहां पर रुकती नहीं है और अन्य कटनी के मुड़वारा-साउथ जैसे अन्य दूर स्टेशनों पर काफी देर समय तक रूकती हैं। जिस पर हम सबको विचार कर सामूहिक रूप से मांग करना चाहिए कि उन ट्रेनों का अल्प समय का स्टॉपेज भी मुख्य रेलवे स्टेशन पर होना चाहिए भले ही वह थोड़े समय के लिए हो लेकिन होना चाहिए जिस पर सभी व्यापारियों ने एक सुर में इस मांग को जायज-उचित ठहराया और ध्वनि मत से इस मांग को आगे बढ़ाने की मांग की और सभी व्यापारियों द्वारा यह व्यक्त किया गया कि ऐसी मांग जनहित

विद्युत प्रदाय बंद रहने की सूचना

कटनी ( प्रबल सृष्टि  ) -  अधीक्षण अभियंता संचा-संधा वृत्त मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड कटनी नें उपभोक्ताओं को सूचित किया है कि म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमि. शहर संभाग कटनी के अंतर्गत निम्नांकित  33   के.व्ही एवं  11   के. व्ही फीडरों का संधारण कार्य प्रातः  8   बजे से दोपहर  12   बजे तक किया जाना निर्धारित किया गया है। अतः उक्त अवधि में विद्युत प्रदाय बंद रखी जावेगी। आवश्यकता पडने पर समयावधि बढाई अथवा घटाई जा सकती है। आपनें उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है।              अधीक्षण अभियंता द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार  4   मई को  11   के.व्ही डन फीडर का संधारण कार्य होने के कारण डन कॉलोनी ,  भट्टा मोहल्ला ,  एवं  11   के.व्ही फीडर से जुडे अन्य समस्त क्षेत्र में प्रातः  8   बजे से दोपहर  12   बजे तक प्रभावित होगें इस हेतु गणेश चौक शिकायत कक्ष के मोबाईल नंबर  9425807546   पर संपर्क किया जा सकता है। इसी तरह  5   मई को  11   के.व्ही सिटी - 3   एवं सिटी - 6   फीडर मे संधारण कार्य की वजह से शांतिनगर ,  कुंदन दास स्कूल ,  माधव नगर

माधवनगर में बिगड़ रही कानून व्यवस्था, मंगलवार की शाम हुई थी बीच सड़क मारपीट, नागरिकों दुकानदारों में निर्मित हो रहा भय का माहौल

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) उपनगरीय क्षेत्र माधवनगर मुख्य मार्ग पर स्थित चावला चौक शनि चौक के दुकानदार रहवासी पुलिस की गश्त न होने और देर रात तक खुली हुई अंडे की दुकानों से खासे परेशान हैं। बताया जाता है शराब खोरी कर आए दिन गाली गलौज देर रात तक होती रहती है जिससे न्यू सेंस पैदा होता है। मंगलवार की रात 7.30 बजे शनि चौक के पास एक दर्जन युवकों ने किसी बात को लेकर कुछ युवकों से मारपीट की तब दुकानों में खड़ी महिलाएं और रास्ते से गुजर रही महिलाएं सहम गईं और भय का माहौल रहवासी और दुकानदारों में व्याप्त हो गया। पहले इस क्षेत्र में शाम के समय जब अत्यधिक भीड़ भाड़ होती है तब पुलिस की नियमित गश्त होती थी और रात 11 बजे तक दुकानें बंद करा दी जाती थी लेकिन अब बताते हैं पुलिस की गश्त आदि न होने से माहौल बिगड़ता ही जा रहा है। क्षेत्र के रहवासियों और दुकानदारों ने यहां पुलिस की नियमित गश्त और कड़ाई की अपेक्षा की है।

माधवनगर में दीपक नमकीन एवं धैर्य फूड प्रोडक्ट में खाद्य विभाग ने दी थी दबिश, प्रतिबंधित तेवड़ा दाल मिश्रित बेसन, काले रंग के पॉम ऑयल का उपयोग किया जाना पाया गया था, मिलावटखोरी को लेकर कार्यवाही का पूरा सत्य आम जन मानस के सामने आना चाहिए

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) -  खाद्य एवं खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम द्वारा समय समय पर विभिन्न स्थलों पर औचक जांच की जाती रही है और संबंधित फैक्ट्रियों आदि से सेम्पल लेकर प्रयोगशाला भेजे जातें हैं। तब विभाग के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाही मीडिया की सुर्खियां बटोरती तो है लेकिन वह कार्यवाही किस अंजाम तक पहुँची यह आम जनता को पता ही नही चलती जबकि जिन खाद्य पदार्थ बनाने वाली फैक्ट्रियों पर कार्यवाही हुई होती हैं वह आज भी चल रही होती हैं। पूर्व में ऐसी ही कार्यवाही हुई थी जिसमें खैबर लाईन माधवनगर में दीपक नमकीन एवं धैर्य फूड प्रोडक्ट में औचक रुप से दबिश दी गई थी जिसके बाद वहां तैयार की जा रही नमकीन, कच्चा माल एवं प्रयुक्त खाद्य तेल का नमूना लिया गया था। तब दीपक नमकीन में नमकीन बनाने के लिये चनादाल के साथ प्रतिबंधित तेवड़ा दाल मिश्रित बेसन का उपयोग पाया गया था व धैर्य फूड प्रोडक्ट में नमकीन बनाने के लिये काले रंग के पॉम ऑयल का उपयोग किया जाना पाया था। कारखानों में की गई कार्यवाही का फाईल फोटो सभी स्थानों से सेम्पल लेकर परीक्षण के लिये प्रयोगशाला भेजे गए थे तब सहायक आपूर्ति अधिकारी ने ब

जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में अब कुल 57 प्रत्याशी मैदान में, यह है सबके नाम

कटनी (  प्रबल सृष्टि ) -  जिले के सभी  4   विधानसभा क्षेत्रों में संपन्न होनें वाले विधानसभा निर्वाचन हेतु नामांकन दाखिल किए अभ्यर्थियों हेतु गुरूवार को नाम वापसी की अंतिम तिथि पर जिले की चारों विधानसभा के कुल  12   अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापस लिया गया। इस प्रकार सभी चारों विधानसभा क्षेत्रों से अब कुल  57   प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमायेंगे। इन चारो विधान सभा क्षेत्रों क्रमशः  91   बड़वारा , 92   विजयराघवगढ़ , 93   मुड़वारा और  94   बहारीबंद में मतदान  17   नवंबर को होना है।                रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा बताया कि  91-  बड़वारा विधानसभा क्षेत्र से कुल  9   अभ्यार्थियों द्वारा नामांकन किया गया जिसमें सभी अभ्यार्थियो का नामांकन सही पाया गया तथा नाम वापसी की अंतिम तिथि तक एक अभ्यर्थी द्वारा नाम वापस लिया गया। शेष बचे  8   उम्मीदवारों के नाम इस प्रकार है- विजयराघवेन्द्र सिंह इंडियन नेशनल कांग्रेस ,  धीरेन्द्र बहादुर सिंह (धीरू) ,  भारतीय जनता पार्टी ,  सुरेश कम्युनिष्ट पार्टी ,  सुश्री कुन्ती कोल समाजवादी पार्टी ,  अरविंद गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ,  जवाहर सिंह निर्द

फीडरों के संधारण कार्य की वजह से 22 जून से 30 जून तक विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

कटनी (प्रबल सृष्टि) -  अधीक्षण अभियंता (संचा-संघा) वृत्त मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ने कटनी शहर के नागरिकों को जानकारी देते हुए बताया कि कि कटनी शहर संभाग के अंतर्गत आने वाले 33 के.व्ही एवं 33/11 के.व्ही उपकेंद्र से निकलने वाले 11 के. व्ही फीडर के संधारण कार्य हेतु 22 जून से 30  जून तक प्रातः 8 से दोपहर 1 बजे तक कटनी शहर क्षेत्र के 33 के.व्ही एवं 11 के.व्ही लाइन, जैसे 33 के.व्ही पहरूआ, 11 के. व्ही सिटी-4, 33 के. व्ही एनकेजे, 11 के. व्ही गायत्रीनगर, 11 के.व्ही सिटी-3, 11 के.व्ही सिटी-5 एवं सिटी-6, 33 के.व्ही कटाएघाट, 11 के.व्ही सिटी 1 एवं सिटी-2 के अंतर्गत आनेवाले 33 के.व्ही फीडर एवं 33/11 के. व्ही उपकेंद्रों से निकलने वाले 11 के. व्ही फीडर के क्षेत्र से जुडे उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत आपूर्ति के बाधित क्षेत्र संधारण कार्य के दौरान बरगवां एवं अमकुही औद्योगिक क्षेत्र, जिला अस्पताल, रेलवे, घंटाघर, चांडक चौक, सिविल लाइन, मिशन चौक, पोस्ट आफिस, स्टेशन रोड, गर्गचौराहा, राय कालोनी, सुधार न्यास कालोनी, विश्राम बाबा, जैन कालोनी, एनकेजे मार्केट,

माधवनगर इमलिया रोड के पास स्थित चिप्स कुरकुरे की फैक्ट्री में लगी भीषण आग

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) माधवनगर में इमलिया रोड पर स्थित नटराज धर्मकांटा के पास चिप्स कुरकुरे की फैक्ट्री नितिन ट्रेडर्स में आज शाम आग गई जिसने भयंकर रूप ले लिया और फेक्ट्री में मौजूद पूरा सामान जल कर खाक हो गया है। प्रबल सृष्टि द्वारा रिपोर्ट लिखे जाने तक आग तांडव मचाए हुए है। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नही हो पाया है। मौके पर भारी भीड़ है और अभी तक करीब 5 फायर ब्रिगेड आग बुझाने प्रयासरत हैं।

इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी के यहां स्टेट जीएसटी टीम ने की छापेमारी

कटनी । कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुनानक वार्ड हीरागंज पेट्रोलपंप के पीछे स्थित आशीर्वाद इलेक्ट्रॉनिक शोरूम पर मंगलवार दोपहर स्टेट जीएसटी की टीम ने छापेमारी की है। 10 सदस्यीय टीम ने गुरूनानक वार्ड स्थित शोरूम, पन्ना मोड़ स्थित गोदाम, हाउसिंग बोर्ड स्थित निवास पर एक साथ छापेमारी की है। आवश्यक दस्तावेज जब्त करते हुए अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है। बड़े कर अपवंचन की आशंका को लेकर यह छापेमारी की गई है। जानकारी के अनुसार राज्य वाणिज्य कर आयुक्त व स्टेट जीएसटी के ज्वाइंट कमिश्नर गणेश सिंह कंवर के निर्देशन पर बड़े कर अपवंचन की आशंका को लेकर गुरुनानक वार्ड में संचालित आशीर्वाद इलेक्ट्रॉनिक फर्म (टीवी, फ्रीज, वॉशिंग मशीन, एसी, माइक्रोवेब, मोबाइल आदि विक्रेता) संचालक अनिल टहलरामानी के यहां मंगलवार को छापेमारी की है। राज्य कर अधिकारी आलोक मिश्रा के नेतृत्व में निरीक्षक लाल विनोद सिंह, ऋषभ चड्ढा, मधु केशरवानी, विवेक सिंघ बघेल, अनुराग शर्मा सहित कराधान सहायक कृष्ण कुमार सिंह आदि की टीम ने छापेमारी की। स्टेट जीएसटी की टीम ने गुरुनानक वार्ड पेट्रोल पंप के पीछे स्थित शोरूम, कुठला थाना क्षेत्र

माधवनगर थाना क्षेत्र के अमीरगंज में हत्या

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) शांतिप्रिय क्षेत्र माधवनगर में जब भी अपराध की खबर आती है सभ्य समाज चिंतित हो उठता है कि ऐसे कैसे गंभीर अपराध करने की हिम्मत तत्वों में आती है। क्या खाकी का खौफ इन्हें नही रहता  ?  आज भी सुबह ऐसी ही खबर आई कि माधवनगर थाना क्षेत्र के अमीरगंज में मंगलवार-बुधवार कि दरमियानी एक वृद्ध की हत्या कर दी गई है तो कई सवाल खड़े होने लगे। हत्या का कारण शराब पीने को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के संबंध में अहम सुराग मिले है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने बताया कि माधवनगर थाना क्षेत्र के अमीरगंज निवासी विजय पिता देवीशरण तिवारी (60) से शराब पीने को लेकर एक युवक से विवाद हुआ। जिसके बाद युवक ने विजय तिवारी पर हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल वृद्ध को क्षेत्र के लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे मे