नागरिकों में कानून के प्रति विश्वास पैदा करना आवश्यक माधव नगर (कटनी - म प्र ) - आधी रात हो या दिन दहाड़े शराबियों का हुडदंग वर्तमान में अक्सर नजर आ जाता है , चलती सडकों पर गाली - गलौज आम बात हो गई है , अजनबी - अंजान व्यक्तियों की भरमार पूछताश करने वाला कोई नहीं .अधूरे नम्बरों वाले वाहन, बिना नंबर प्लेट की सडको पर भागती जेसीबी मशीने या दिन रात भागते डम्फर . यह कोई एक दिन की बात नहीं यहाँ रोजाना की बात है यह सबकुछ दिख जायेगा माधव नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत , पुलिस की बीट व्यवस्था नाम मात्र की बनकर रह गई है . पिछले कुछ वर्षो में अभूतपूर्व परिवर्तन सा महसूस होता दिख रहा है माधव नगर में. क्षेत्र के आस पास कई वैध अवैध कालोनियाँ भी तन गई है और इसमें कौन कौन लोग बस गए है यह उस कालोनी के लोग भी ठीक से नहीं जानते होंगे ऐसे में इस बात की सम्भावना और भी बढ़ जाती है कि कुछ न कुछ ...