कटनी - गरीब रिक्शा चालको ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि जिले के सबसे बड़े पुलिस अधिकारी उन्हें सम्मान के साथ अपने साथ बिठाकर उनके बारे में चर्चा कर उनसे मदद भी मांगेंगे . पुलिस रिक्शा चालक मित्र योजना कि वजह से रिक्शा चालको को पुलिस की मदद करने का भी मौका मिल रहा है . टी आई डी एल तिवारी के विचारो को पुलिस अधीक्षक मनोज शर्मा द्वरा अमली जमा पहनाये जाने से यह संभव हो पाया है . पुलिस रिक्शा चालक मित्र योजना का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक मनोज शर्मा की मौजूदगी में रविवार को हुआ . पुलिस अधीक्षक मनोज शर्मा ने ईश्वरीपुरा वार्ड निवासी वयोवृद्ध रिक्शा चालक लक्ष्मी प्रसाद बर्मन को फूलों का बुके भेंटकर सम्मानित किया . सभी रिक्शा चालकों को पुलिस विभाग से संबंधित मोबाइल व फोन नंबर की एक कॉपी प्रदान की गई। इस अवसर पर एसपी मनोज शर्मा ने कहा कि आप रिक्शा चालक मेहनतकश होते हैं, दिन-रात पसीना बहाकर कमाते हैं, दुर्व्यसनों की आदतें छोड़ने की कोशिश करें, शहर में हर जगह आपकी मौजूदगी बनी रहती है, संदिग्धों को देखें तो सूचना पुलिस को दे सकते हैं . यातायात को व्यवस्थित क...