Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2025

युवा कांग्रेस ने आयरन लेडी इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस को सेवा दिवस के रूप में मनाया, जरूरत मंद महिलाओं को किए कंबल वितरित

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) भारत देश में विपक्ष के नेता जिन्हे माँ दुर्गा कहकर संबोधित करते थे ऐसी भारत देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस को कांग्रेस की युवा इकाई युवक कांग्रेस एवं एनएसयूआई ने सेवा दिवस के रूप में मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत में समस्त उपस्थित जनों ने स्वर्गीय इंदिरा गांधी को पुष्प चढ़ाकर कर श्रद्धा सुमन अर्पित की, तत्पश्चात जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यांशु मिश्रा अंशु के आयोजन में सैंकड़ों जरूरतमंद महिलाओं को आने वाली भीषड़ ठंड को दृष्टिगत रखते हुए गर्म कंबल वितरित किए गए। अंशु मिश्रा ने बताया कि इंदिरा गांधी को आयरन लेडी कहा जाता था उन्होंने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर अपने सशक्त नेतृत्व का उदाहरण पूरे विश्व के सामने प्रस्तुत किया था। इंदिरा गांधी की प्रमुख उपलब्धियों में भूमि सुधार, बैंकों का राष्ट्रीयकरण, शहरी संपत्ति की अधिकतम सीमा, ग़रीब ग्रामीणों के लिए आवास स्थल का प्रावधान, रियासती विशेषाधिकार का उन्मूलन जैसी अनेकों उपलब्धियां उनके नाम थी। सभी ने स्वर्गीय इंदिरा जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके बताए हुए सत्य,सेव...

बाल विवाह रोकथाम के लिए जिला प्रशासन सजग और मुस्‍तैद

कटनी (प्रबल सृष्टि ) -  जिले में देव प्रबोधिनी एवं अन्‍य विवाह मुहूर्तों पर बाल विवाह की रोकथाम के लिए एक सशक्‍त ,  समन्वित और बहुस्‍तरीय व्‍यापक कार्ययोजना बनाई गई है। इसके लिए विकासखंड स्‍तर पर संबंधित क्षेत्र के एसडीएम की अध्‍यक्षता में  6   सदस्‍यीय बाल विवाह रोकथाम दल गठित किया गया है।            कलेक्‍टर आशीष तिवारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि बाल विवाह निगरानी समितियां और कोर ग्रुप बाल विवाह संबंधी गतिवधियों पर सख्‍त नजर रखें। उन्‍होंने कहा कि बाल विवाह एक गंभीर सामाजिक बुराई है। समाज में इस कुप्रथा का स्‍वरूप बहुत ही भयावह है। कलेक्‍टर श्री तिवारी ने बाल विवाह की रोकथाम के लिए समाज से भी आगे आने और जिला प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील की है। उन्‍होंने कहा कि बाल विवाह की सूचना कलेक्‍ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम नंबर  07622-220071   पर और पुलिस कंट्रोल रूम सहित संबंधित एसडीएम और महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारियों को भी दी जा सकती है।        ...

कैमोर पहुंचे प्रभारी मंत्री ने कहा - मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश हैं कि प्रदेश में किसी भी प्रकार की नाजायज गतिविधि को सरकार बर्दाश्त नहीं करे, गुनहगारों का जीवन सलाखों के पीछे बीतेगा

कटनी (प्रबल सृष्टि )  –   प्रभारी प्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री और कटनी जिले के प्रभारी मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने बुधवार को कैमोर पहुंचे और  यहां स्वर्गीय श्री नीलेश रजक के भटिया मोहल्ला स्थित घर पहुंच कर शोक संतप्त परिजनों से भेंट  किया और ढांढस बंधाया।प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और शोक संतप्त परिवार को दु:ख की इस घड़ी में संबल प्रदान करने की प्रार्थना की।            प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने स्वर्गीय श्री रजक की धर्मपत्नी सुचिता रजक और माता माया देवी रजक को भरोसा दिलाया कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने चिंता करते हुए मुझे यहां भेजा है। साथ ही मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव द्वारा स्‍पष्‍ट निर्देश दिया गया है कि मध्‍यप्रदेश के अंदर किसी भी किस्‍म की नाजायज गतिविधि को न तो पुलिस बर्दाश्‍त करेगी और न ही सरकार बर्दाश्‍त करेगी। प्रभारी मंत्री ने कहा कि घटना के दोनों आरोपी गिरफ्तार हुये हैं। इनकी मदद करने वालों पर भी कार्रवाई होगी। निचले स्‍तर तक जांच की जायेगी और ...

निरंकारी संत समागम - दिव्य अमृत वाणी और हर्षोल्लास के साथ अपनी-अपनी झोलियां रहमतों से भर कर अपने घरों की ओर आते हैं, हम सबका आध्यात्मिक विकास, आध्यात्मिक तरक्की हो सके, संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में रविवार के सत्संग में महात्मा मनीषा मंगलानी ने विचार व्यक्त किए

कटनी ( मुरली पृथ्यानी ) जो कुछ भी हमारे आसपास है, वह कभी ना कभी, कहीं ना कहीं, किसी ना किसी वजह से हमारा साथ छोड़ देंगे, लेकिन साथ केवल और केवल यह परमपिता परमात्मा रहेगा, इस जहान में भी और उस जहान में भी। संसार से जो प्रीत है, वह टेंपरेरी है, लेकिन इस परमपिता परमात्मा से जो प्रीत है, वो परमानेंट है। वह हमेशा हमारे साथ रहेगी। जो इस परमपिता परमात्मा से प्रेम कर लेते हैं, इससे इश्क कर लेते हैं, वो इस संसार से अपना नाम धन का भंडारा भरपूर करके रुखसत होते हैं तो इसीलिए साध संगत जी, इसमें हुजूर हमें चेतनता बक्श रहे हैं कि संसार से जो प्रीत है, वह बंधनों का कारण बनेगी, लेकिन निरंकार से जो प्रीत है, वह मुक्ति देगी, वह लोक सुखी -  परलोक सुहेला करेगी, आवागमन के चक्कर से निजात दिलाएगी। मानुष जन्म अमोलक है, होत ना बारंबार, तभी इसमें फरमाया गया कि यह सोने का वक्त नहीं है, ऐ बंदे तू जाग जरा, जन्म-जन्म से जिससे बिछड़ा उसके संग तू लाग जरा। इसमें हुजूर हमें यही समझा रहे हैं कि हमने इस परमपिता परमात्मा से प्रीत करनी है, बाकी तो यह संसार नश्वर है। उक्त विचार संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में रविवार ...

महापौर श्रीमती सूरी की अध्यक्षता में मेयर-इन-काउंसिल की बैठक संपन्न

कटनी (प्रबल सृष्टि) - महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी की अध्यक्षता में मंगलवार को नगर पालिक निगम कार्यालय में आयोजित मेयर इन काउंसिल की बैठक में महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा उपरांत अनुशंसा प्रदान करते हुए प्रस्तुत प्रस्तावों को परिषद बैठक के समक्ष स्वीकृति हेतु रखने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक में मेयर इन काउंसिल सदस्य डॉ रमेश सोनी, सुरेन्द्र गुप्ता, सुभाष शिब्बू साहू, जयनारायण निषाद, गोविंद चावला, श्रीमती बीना संजू बैनर्जी, सुमन राजू माखीजा, तुलसा गुलाब बेन, सहित निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार एवं अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में जी.एस.टी. 2.0 रिफार्म के समर्थन एवं धन्यवाद के प्रस्तुत प्रस्ताव पर सहायक लेखापाल श्रीकांत तिवारी द्वारा बताया गया कि हाल ही में केंद्र सरकार के नेतृत्व में वस्तु एवं सेवा कर जी.एस.टी की दरों में ऐतिहासिक बदलाव कर आमजन, व्यापारियों, एवं उद्योगों को बड़ी राहत प्रदान की गई है। इस जनहितैषी निर्णय ने देश को एक राष्ट्र एक कर एक बाजार की दिशा में सशक्त रूप से आगे बढ़ाया है। पारदर्शी और सरल कर प्रणाली से आर्थिक गतिविधियों में तीव्रता आई है तथा ...

सफाई व्यवस्था मेरी प्राथमिकता में शामिल, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं - निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार

कटनी (प्रबल सृष्टि) - नगर की सफाई व्यवस्था तभी दुरुस्त होगी जब प्रत्येक वार्ड में तय प्लानिंग के साथ सड़कों एवं नाले-नालियों की सफाई की जाए। वर्तमान में नगर में की जा रही सफाई व्यवस्था मे काफी सुधार की आवश्यकता है। नगर की सुचारू सफाई व्यवस्था मेरी प्राथमिकता में शामिल है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। उक्त आशय के निर्देश निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार ने बुधवार को आयोजित स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारी - कर्मचारियों को दी। बैठक के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी, नोडल अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन आदेश जैन, हेड दरोगा तेजभान सिंह, एम एस डब्ल्यू प्रबंधक विवेक चौबे, अनुज पांडेय सहित स्वास्थ्य विभाग के स्वच्छता निरीक्षक, वार्ड दरोगा मौजूद रहे । समन्वय के साथ करें कार्य निगमायुक्त सुश्री परिहार द्वारा सफाई कार्य में संलग्न कुल कर्मचारियों की संख्या एवं नगर की सफाई व्यवस्था को सुचारू रखने में आ रही समस्याओं की जानकारी वार्ड दरोगा से एक-एक कर ली तथा एमएसडब्ल्यू प्रबंधन एवं नगर निगम के स्वास्थ्य अमले को आ...

पुलिस स्मृति दिवस, कर्तव्य पथ पर सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर पुलिसकर्मियों को नम आंखों से श्रद्धासुमन अर्पित किए गए

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) आज पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन कटनी में भावपूर्ण श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए कर्तव्य पथ पर सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर पुलिसकर्मियों को नम आंखों से श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा द्वारा सभी शहीद पुलिसकर्मियों के नाम का वाचन कर अमर जवान शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा शहीदों को सलामी दी गई।   कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया, जनप्रतिनिधि दीपक टंडन, पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव, एसडीएम कटनी प्रमोद चतुर्वेदी, सीएसपी श्रीमती नेहा पच्चीसिया, एसडीओपी स्लीमनाबाद श्रीमती आकांक्षा चतुर्वेदी, एसडीओपी विजयराघवगढ़ वीरेन्द्र धार्वे, डीएसपी उमराव सिंह एवं रक्षित निरीक्षक श्रीमती संध्या राजपूत सहित जिले के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को शाल-श्रीफल देकर सम्मानित किया गया तथा उनके प्रति पुलिस विभाग ने कृतज्ञता एवं गर...

निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार ने नगरवासियों को दी दीपावली पर्व की शुभकामनाएं, वोकल फ़ॉर लोकल को बढ़ावा देने स्थानीय उत्पादों का प्रयोग करने किया आग्रह

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) दीपों के महापर्व दीपावली पर नगर निगम आयुक्त सुश्री तपस्या परिहार IAS ने नगरवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित कर उनके सुखी और समृद्ध जीवन की मंगलकामना की है। निगमायुक्त ने अपने संदेश में कहा है कि खुशियों और प्रकाश का यह महापर्व नगर के हर घर में, सुख -शांति और समृद्धि का संचार करे।  निगमायुक्त सुश्री परिहार ने नगरवासियों से विशेष रूप से आग्रह किया है कि, वे दीपावली पर्व पर वोकल फ़ॉर लोकल को बढ़ावा देने के लिए मिट्टी के दीयों, पूजन- सामग्री और घर की साज-सज्जा के लिए सामग्री में स्थानीय उत्पादों का प्रयोग करें, ताकि स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन मिल सके।

दीपावली पर्व पर महापौर ने महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड के नागरिकों को दी 29 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) नगर निगम द्वारा नागरिक सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण एवं शहर के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में महापौर श्रीमती प्रीति सूरी ने शुक्रवार को दीपावली पर्व के पूर्व महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड क्षेत्र में लगभग 29 लाख रुपए की लागत से होने वाले विभिन्न निर्माण कार्यों की सौगात देते हुए कार्यों का विधिवत भूमिपूजन स्थानीय नागरिकों की उत्साहपूर्ण मौजूदगी में किया। सूरी गली में गुरुद्वारा के सामने आयोजित भूमिपूजन के दौरान वार्ड की वयोवृद्ध मातृ शक्तियों श्रीमती गुरमीत कौर, लता पटेल लक्ष्मी बहन जी, शारदा बहन जी द्वारा विधिवत पूजा अर्चन उपरांत विकास कार्यों की आधारशिला रखी गई। इस अवसर पर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, स्थानीय पार्षद अवकाश जायसवाल मेयर इन काउंसिल सदस्य सर्व श्री सुभाष साहू, डॉ रमेश सोनी, एड. सुरेंद्र गुप्ता, बीना बैनर्जी, तुलसा गुलाब बेन, शकुंतला सोनी, पूर्व पार्षद कमलेश चौधरी, विजय डब्बू रजक, समाजसेवी अज्जू सोनी, सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की विशेष मौजूदगी रही।  नगर के चहुँमुखी विकास के लिए निगम प्रशासन प्रतिबद्धता: महापौर महापौर श्रीमती सू...

अस्पताल, नर्सिंग होम, शैक्षणिक संस्थानों, धार्मिक स्थलों आदि से 100 मीटर की दूरी तक पटाखे जलाना प्रतिबंधित

कटनी (प्रबल सृष्टि )  –   दीपावली पर्व के दौरान पटाखों के निर्माण ,  उपयोग ,  विक्रय ,  वितरण एवं प्रस्फोटन के सम्बन्ध में मानक संचालन प्रक्रिया के पालन के लिए कलेक्टर श्री आशीष तिवारी ने निर्देश जारी किया है।            कलेक्टर श्री तिवारी ने पटाखा व्यापारियों को पटाखों के निर्माण ,  विक्रय और प्रस्फोटन आदि के सम्बन्ध में मध्यप्रदेश शासन के गृह विभाग द्वारा जारी निर्देशों और म.प्र.प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी एस.ओ.पी का पालन करने के निर्देश जारी किया है। जिसके अनुसार दीपावली पर्व के दौरान रात्रि  8   बजे से  10   बजे तक ही ग्रीन पटाखों का उपयोग किया जा सकता है। ग्रीन पटाखों के अंतर्गत फुलझड़ी ,  अनार व मेरुन आते हैं। पटाखों का प्रस्फोटन संवेदनशील क्षेत्र जैसे अस्पताल ,  नर्सिंग होम ,  हेल्थ केयर सेंटर ,  शैक्षणिक संस्थानों ,  धार्मिक स्थलों आदि से  100   मीटर की दूरी तक प्रतिबंधित है। जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस द्वारा यह सुनिश्चित कराया जाएगा। प्...

तिलक वार्ड में विकास कार्यों की एक नई श्रृंखला के तहत 38 लाख से अधिक के कार्यों का भूमिपूजन संपन्न, क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं एवं नागरिकों की दैनिक आवश्यकताओं में होगा विस्तार -महापौर श्रीमती सूरी

कटनी (प्रबल सृष्टि) - सरकार द्वारा नगरीय क्षेत्र के सर्वागीण विकास के निरंतर योजनाएं चलाई जा रही है। जिनके आधार पर नागरिकों की आवश्यकताओं एवं मूलभूत सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए नगर के प्रत्येक वार्डो में सड़क, नाली, पेवर ब्लाक सहित अन्य आवश्यक विकास कार्यो का सिलसिला जारी है। ये सभी कार्य नागरिकों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं प्रदान करेंगे तथा शहरी आधारभूत ढांचे को मजबूती मिलेगी। उक्त उद्गार महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने विगत दिवस बाल गंगाधर तिलक वार्ड में 38 लाख 26 हजार रुपये से होनें वाले विभिन्न विकास कार्यो के भूमिपूजन के दौरान व्यक्त किये। भूमिपूजन कार्यक्रम के अवसर पर स्थानीय पार्षद श्रीमती श्रीमती वंदना राजकिशोर यादव, मेयर इन काउंसिल सदस्य सर्व श्री सुभाष साहू, डाॅ रमेश सोनी, सुरेन्द्र गुप्ता, बीना बैनर्जी, पार्षद शकुंतला सोनी, पूर्व पार्षद राज किशोर यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय गणमान्यजन मौजूद रहे। जिनके साथ मिलकर महापौर श्रीमती सूरी ने पूजन अर्चन कर विकास कार्यों की आधारशिला रखी।  नगर विकास में नहीं होगी कमी - महापौर श्रीमती सूरी महापौर श्रीमती सूरी ने उपस्थित...

निगम कर्मचारी के दुखद निधन की खबर लगते पोस्टमार्टम स्थल पहुँची महापौर श्रीमती सूरी

कटनी ( प्रबल सृष्टि)- नगर निगम में कार्यरत सफाई कर्मी श्री अशोक भैया लाल का गुरुवार को माधवनगर सड़क हादसे में निधन हो गया। इस दुर्घटना की खबर लगते ही नगर निगम महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी जिला चिकित्सालय पोस्टमार्टम स्थल पहुँचकर मृतक के परिवार जनों से मुलाकात कर शोक व्यक्त किया। महापौर श्रीमती सूरी ने अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देश देते हुए निगम के माध्यम से  तत्काल बीस हजार रुपये की राशि उपलब्ध कराई। साथ ही इस दौरान महापौर ने दुखद परिवार को तात्कालिक सहायता के रूप में स्वयं की ओर से भी 15 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान करते हुए परिवार के किसी एक सदस्य को निकाय द्वारा नौकरी दिए जाने का मौखिक आश्वासन भी दिया। महापौर श्रीमती सूरी ने मानवता एवं सेवा भावना का परिचय देते कहा कि किसी भी कर्मचारी के निधन के बाद उसके परिजनों को आर्थिक संकट का सामना न करना पड़े यह नगर निगम का नैतिक कर्तव्य है।

त्यौहारों में बाजार में बिकने आई मिलावटी मिठाई, कोतवाली पुलिस ने ई-रिक्शा में लोड मिठाई को किया खाद्य विभाग के सुपुर्द

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) त्यौहारों में बाजार में बिकने आई पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार मिलावटी मिठाईयों की खेप, ई-रिक्शा में लोड कर ले जाई जा रही थी 01 क्विंटल से ज्यादा मिलावटी मिठाई, कोतवाली पुलिस ने पकड़कर किया खाद्य विभाग के सुपुर्द। प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा  द्वारा आने वाले त्यौहारों के मद्देनजर बाजार में विशेष निगरानी रखे जाने एवं संदिग्ध व्यक्तियों को लगातार चैक करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके पालन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राखी पाण्डेय के द्वारा प्रतिदिन बाजार में भ्रमण कर संदिग्ध व्यक्तियों की चौकिंग की जा रही है। इसी अनुक्रम में आज दिनांक 15.10.2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बस स्टेण्ड गरीब नवाज ट्रेवल्स के पास से एक ई-रिक्शा में मिलावटी मिठाईयां लोड कर मार्केट में बेचने के लिए भेजी जा रही है। मुखबिर की सूचना को त्वरित संज्ञान में लेते हुए थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राखी पाण्डेय के द्वारा थाने से तत्काल स्टाफ को रवाना किया गया। जो चाण्डक चौक कटनी में मुखबिर के बताए ई-रिक्शा क्र. एम.पी. 21 जेड ई 3466 को रोककर चैक करने...

दोपहिया वाहन से शासकीय कार्यालय आने वाले सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अब हेलमेट पहनना अनिवार्य

कटनी (प्रबल सृष्टि) –   दोपहिया वाहन से शासकीय कार्यालय आने वाले सभी शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों को अब हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। मंगलवार को जिला मजिस्ट्रेट और कलेक्टर श्री आशीष तिवारी ने तदाशय का आदेश जारी भी कर दिया है। कलेक्टर श्री तिवारी द्वारा जारी यह आदेश सभी विभागों के जिला अधिकारियों को भेजा गया है। आदेश में मध्‍यप्रदेश मोटर यान अधिनियम 1988 की धारा 129 के प्रावधानों तथा केन्‍द्र एवं राज्‍य शासन द्वारा पूर्व में जारी निर्देशों का उल्‍लेख करते हुए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों एवं समस्‍त स्‍टाफ को दो पहिया वाहन से कार्यालय आते और जाते समय आई एस आई मार्का हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। जिला मजिस्‍ट्रेट एवं कलेक्टर श्री  तिवारी ने सभी विभागों के जिला अधिकारियों को अपने स्टाफ से हेलमेट की अनिवार्यता आदेश का पालन सुनिश्चित कराने कहा गया है। आदेश में कहा गया है कि संबंधित थाना और आरक्षी केंद्र द्वारा समय-समय पर हेलमेट चेकिंग अभियान भी चलाया जायेगा।

दवाओं की जांच व निगरानी में बेपरवाही का यह सिस्टम कटनी जिले में भी

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) बेपरवाह व बेदर्द सिस्टम के आगे छिंदवाड़ा में जहरीली कोल्ड्रिफ कफ सिरप के कारण 19 मासूम बच्चे काल कलवित हो गए हैं। दवाओं की जांच व निगरानी में बेपरवाही का यह सिस्टम कटनी जिले में भी है। स्वास्थ्य विभाग निजी व सरकारी निगरानी में कमी के कारण बच्चों से लेकर बड़ों तक की जान से खुला खिलवाड़ हो रहा है। शहर से लेकर गांव-गांव झोलाछाप फर्जी डॉक्टर मरीजों की जान से खुला खिलवाड़ कर रहे हैं तो वहीं मनमानी दवाओं की सप्लाई भी खूब हो रही है। कटनी जिले में दवा के स्थान पर नशा के लिए उपयोग की जाने वाली कफ सिरप फेंसीड्रिल, कोडीन, कोडीस्टार, कोरेक्स की खूबर खपत हुई है। अभी भी कई सिरप व नाइट्रावेट का बोलबाला है। इन सबके बीच स्पास्थ्य विभाग की बड़ी खामी सामने आई है। फरवरी माह से लेकर अबतक बात करें तो पांच दवाओं के सेंपल जांच में अमानक पाए गए हैं। इसमें सभी सीएमएचओ व सीएस ड्रग स्टोर जिला अस्पताल परिसर के हैं। इसमें एस्कोरेबिक एसिड टेबलेट, पेरासेटामोल पिडियाट्रिक ओरल सस्पेंस, ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्स, पोली विटामिन टेबलेट, पेरासेटामोल पिडियाट्रिक ओरल सस्पेंस, एसिटेलोप्रास ऑक्सजेलेट टेबल...

मप्र में एसडीओपी व थाना प्रभारी सहित 11 पुलिस कर्मियों पर डकैती की एफआईआर, मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की बड़ी कार्रवाईDGP कैलाश मकवाना ने पूजा पांडे एवं 10 पुलिस कर्मियों पर मामला दर्ज करने के दिए निर्देश

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) सिवनी हवाला लूट मामले में मध्यप्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना ने सख्त कार्रवाई करते हुए CSP समेत 11 पुलिस कर्मियों पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। एफआईआर डकैती, अवैध रूप से रोकना, अपहरण और अपराधिक षडयंत्र के तहत दर्ज की गई है। आपराधिक मामला दर्ज जिला सिवनी हवाला धन डकैती का मामला। अपराध क्रमांक 473/2025 थाना लखनवाड़ा धारा  बीएनएस 310(2) डकैती, 126(2) गलत तरीके से रोकना 140(3) अपहरण/अपहरण, 61(2) आपराधिक षडयंत्र के अंतर्गत 11 आरोपी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध एसपी/ एडिशनल एसपी को नोटिस आईजी जबलपुर प्रमोद वर्मा ने सिवनी पुलिस अधीक्षक को शो कॉज नोटिस थमाया है। सवाल अब वही है जो जनता का भी है — सिवनी पुलिस स्पष्ट करे कि हवाला कांड में बरामद हुआ पैसा आखिर किसका था? आईजी प्रमोद वर्मा ने एसपी से यह भी पूछा है कि वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संवाद में पारदर्शिता क्यों नहीं रही, कार्यशैली में स्पष्टता का अभाव क्यों था और बेसिक तथ्यों की जानकारी क्यों नहीं दी गई। यदि पुलिस अधीक्षक का जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया, तो सूत्रों के अनुसार इस हफ्ते के भीतर ही बड़ी कार्रवाई संभव...

करदाताओं के घर-घर दस्तक देकर बकाया राजस्व की करें वसूली - निगमायुक्त सुश्री परिहार

कटनी (प्रबल सृष्टि) - राजस्व वसूली आपकी जिम्मेदारी है, निगम की आय में वृद्धि होने से ही नगर विकास के कार्य एकरूपता से कराये जा सकते है। उक्त आशय के उद्गार निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार ने सोमवार को आयोजित नगर निगम के राजस्व अमले द्वारा की जा रही वसूली कार्य की समीक्षा बैठक के दौरान व्यक्त किये। बैठक के दौरान उन्होंने कर वसूली का लक्ष्य बढ़ाने पर विशेष जोर देते हुए मासिक, साप्ताहिक एवं प्रतिदिन का टारगेट निर्धारित कर लक्ष्य अनुरूप ही वसूली कार्य करनें के निर्देश दिए। निगमायुक्त ने कहा कि बड़े एवं छोटे बकायादारों की सूची तैयार कराते हुए विस्तृत कार्ययोजना के तहत सभी के घर-घर पहुंचकर उनसे संपर्क किया जाए तथा बकाया करों की राशि निगम कोष में जमा कराएं। निगमायुक्त  सुश्री परिहार ने समीक्षा बैठक में राजस्व अमले को हिदायत देते हुए यह भी कहा कि वसूली अभियान में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। दिसंबर तक निर्धारित टारगेट पूर्ण किए जावें। उन्होंने जिन करदाताओं के द्वारा बकाया करों की राशि बार-बार सूचित करने के बाद भी जमा नहीं की जा रही है उनके विरूद्ध कार्रवाई प्रस्तावित करने...

दो मेडिकल स्‍टोर्स के लाइसेंस 5 दिन के लिये निलंबित, तीन अन्‍य मेडिकल स्‍टोर्स के लाइसेंस पर भी अग्रिम आदेश तक रोक

कटनी (प्रबल सृष्टि)  –   कलेक्टर श्री आशीष तिवारी के निर्देश पर औषधि निरीक्षकों की टीम द्वारा की गई जांच के बाद नियमों का उल्‍लंघन पाये जाने पर दो मेडिकल स्‍टोर्स के लाइसेंस को 5 दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया है। वहीं ढीमरखेड़ा के 3 मेडिकल स्‍टोर्स के लाइसेंस पर भी अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी गई है।            औषधि निरीक्षक दल द्वारा अग्रवाल मार्केट ,  स्लीमनाबाद तिराहा स्थित विनायक मेडिकल एंड जनरल स्टोर्स एवं समदड़िया कॉलोनी ,  माधवनगर ,  कटनी स्थित एस. एस. मेडिकल एंड जनरल स्टोर्स की जांच की गई थी। जांच के दौरान इन दोनों मेडिकल स्टोर्स द्वारा औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 ,  नियमावली 1945 के नियम 65 (3) (4) का उल्लघंन होना पाये जाने पर दोनों दुकान संचालकों को कारण बताओ नोटिस दिया गया था। परंतु उनका संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसके बाद औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी मनीषा धुर्वे ने कार्यवाही करते हुये इन दोनों दुकानों को प्रदत्त औषधि अनुज्ञप्तियां पांच दिवस हेतु निलंबित कर दी है। निलंबन की अवधि में दोनों दु...