Skip to main content

मन की एकाग्रता को इस ज्ञान से जोड़कर ध्यान से इसका सिमरन करना है, भक्ति में आगे बढ़ना है तो अपने आपको नम्र - सहज बनाना होगा, संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में महात्मा रिया वतनानी जी ने विचार व्यक्त किए

कटनी ( मुरली पृथ्यानी ) ज्ञान तो सतगुरु ने सहज रूप में दे दिया, पर ज्ञान लेने के बाद ध्यान का मेरा टिकना, कि वह ध्यान सतगुरु के चरण शरण में टिक पाए। हर समय इस संसार में उस प्रभु परमात्मा के दर्शन कर पाएं। उस एहसास को हर समय महसूस कर पाए जो सतगुरु अपने ज्ञान द्वारा दिखा रहे हैं, समझा रहे हैं, तभी मेरा मानव जन्म श्रेष्ठ बन पाएगा, सार्थक बन पाएगा। कि कहीं वह बात तो नहीं कि दूध में खटाई का मिलना, कि मेरे द्वारा सेवा, सिमरन और सत्संग तो हो ही रहे हैं। पर मन में कहीं ना कहीं उस अहम भाव का आना, कहीं ना कहीं वह संतों के लिए अपमान वाली बात, कहीं ना कहीं किसी को छोटा दिखाने का ध्यान तो नहीं, मन की एकाग्रता को इस ज्ञान से जोड़कर ध्यान से इसका सिमरन करना है। इसको हर पल महसूस करना है मन की एकाग्रता हम सभी की झोली में आए, कि ज्ञान दिया है, ध्यान भी देना। इस सतगुरु से हर पल यह अरदास रहे, यह मांग रहे, कि अलग-अलग है रुचि साधो, अलग-अलग है सोच विचार। पर फिर भी इस परमात्मा ने हम सभी पर दया की है कि वह ज्ञान की दात समान रूप में दे दी, अपने दर्शन दे दिए।  कहा भी जाता है, हर समय इस प्रभु की बंदगी ही मेरा जीवन बन जाए, हर समय इसका एहसास ही मेरा जीवन बन जाए, कि मैं उठते-बैठते इस प्रभु के दर्शन दीदार करता रहूं। हर समय संतों का सत्कार मेरे जीवन में बना रहे। कभी भी ऊंच नीच वाली वह भावना नहीं, कभी भी किसी को तेरे मेरे का भाव नहीं। कहा जाता है कि रावण ने भगवान शिव की भक्ति करके अनेक ऊंचाइयों को भक्ति में प्राप्त किया था, अपने घर से स्वर्गलोक तक उसे सीढ़ी दी गई थी। पर उसे अहम था, अहंकार था कि मैं तो जो चाहे कर सकता हूं। तभी भगवान श्री राम को नहीं पहचान पाए और युद्ध के लिए अपने आप को वहां शामिल कर दिया। हम सभी जानते हैं, आज सद्गुरु माता जी हम सभी पर उपकार कर रहे हैं, कि मैं इस अहंकार को छोड़ पाऊं। इसीलिए मुझे रोज सेवा, सिमरन और सत्संग के माध्यम से, संतों के संग के माध्यम से सिखाया जा रहा है, बताया जा रहा है कि तू इस अहंकार को छोड़ दे, क्योंकि जीवन में अहंकार का कोई महत्व नहीं। आज अगर मुझे कुछ मिला है, तो गुरु की कृपा कहते हैं। उन घड़ियों को मुबारक मानो, उस पल को मुबारक मानो, उस जगह को मुबारक मानो जहां बैठकर गुरु की चर्चा की जाती है, हरि का यश गाया जाता है, प्रभु ने ऐसे संतों का मेला रोज ही झोली में डाला है। तो इसकी कदर कर पाए, इसे समझ पाए, मेरे जीवन में इसकी अहमियत क्या है। जरा खटाई पड़ने से ही दूध जो फट जाता है। व्यर्थ हो जाती है सेवा, अहंकार जब आता है, सेवा में गवाना खुद को हरगिज़ न गिनवाना है। तन्मयता से, अनुशासन से सेवा करते जाना है। वो चेतनता, वो मुझे सहज स्वभाव से सेवा करनी है। उक्त विचार संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में रविवार के सत्संग कार्यक्रम में पवित्र हरदेव वाणी के शब्द पर महात्मा रिया वतनानी जी ने उपस्थित साध संगत के समक्ष व्यक्त किए।


सतगुरु माता जी का शुक्राना और सारे ही संगत मां का शुक्राना कि दासी को आशीर्वाद रूप में यह श्रद्धा और विश्वास से भरी नजरें, वो खुशी का पल जो आशीर्वाद के रूप में मिले हैं। दासी को महसूस हो रहा था कि आज शायद मेरा दामन भी छोटा हो जाएगा, इतनी खुशियां, इतनी रहमतें, इतनी बख्शीशें संतों की कि दामन में समा भी नहीं पाते इसीलिए इसे खुशियों का दर कहा गया। आज 28 सितंबर, सभी साध संगत को ज्ञात है, कि  समागम सेवाओं का शुभारंभ कर सतगुरु ने हम सभी को बुलाया है समागम का हिस्सा बनने के लिए, उन खुशियों को प्राप्त करने के लिए और वह पद की लाइनें भी आ रही हैं कि मैं का दान करके आना कि उस अहम् को साथ नहीं ले जाएं। हम सभी समागम का हिस्सा बशर्ते बने, पर एक वो, नम्र भाव, एक वो  अपने आपको अदना निमाणा मान के कि मैं कुछ भी नहीं हूं। परम पूज्यनीय आदरणीय राज पिता जी ने भी अपने विचारों में फरमाया कि भक्ति द्वार अति सांकरा, राई दशवे भाग कि साध संगत, राई का दाना 10 भागों में बांटा गया। वह दसवां हिस्सा इतना द्वार सांकरा कि उसमें अगर मैं अहम को लेकर चलता हूं तो यह हाथी जैसा अहंकार कहां वहां समाना है ? अगर अहम के साथ ही चलना है तो साध संगत मेरी भक्ति कभी नहीं हो पाएगी। अगर भक्ति में आगे बढ़ना है तो अपने आपको नम्र बनाना होगा, सहज बनाना होगा। 

साध संगत, यहां बैठे-बैठे एक विचार आया कि पानी का बुलबुला भी अपना वजूद चाहता है, एक बार हवा का संग किया तो आसमान की ऊंचाइयों को छू पड़ा। अब आसमान की ऊंचाइयों में वह बड़े मजे से रह रहा है। उसे लगता है कि यह ऊंचाइयां अब मुझे हमेशा के लिए प्राप्त हो गई। पर फिर जब बारिश का संग हुआ, वही बुलबुला कीचड़ में, गंदे नाले में आ गया तो उसे अपने सागर का एहसास होने लगा और रोज हवा आती उसे आसमान तक पहुंचाती। बारिश आती, उसे नाले का संग दे देती। यही प्रक्रिया वर्षों बरस चलती रही, चलती रही। साध संगत, एक बार सागर को रहम आया। बारिश के झोंके ने उसे नदी में पहुंचा दिया और नदी के द्वारा वह सागर में मिल ही गया। जब वह सागर से मिला तो वह माफी मांगता है कि माफ कर देना। तो सागर ने कहा, मैं तो तुझे पहले दिन से ही माफ किए बैठा हूं। मैं तो पहले दिन से ही तेरा इंतजार कर रहा हूं। जब तूने हवा का संग किया और आसमान की ऊंचाइयों में मग्न हो गया तो, सोचने वाली बात है कि उस बुलबुले को हवा का संग मिला तो आसमान तक पहुंचा। फिर बारिश का संग हुआ तो सागर से मिला। पर सोचने वाली बात है कि उस बुलबुले ने माफी क्यों मांगी ? माफी इसीलिए मांगी उसने कि जब आसमान की ऊंचाइयों में था तो सागर को भूलने का अहम आ रहा था कि मैं अब ऊंचाइयों का हिस्सा बन गया हूं। कहीं मेरा भी तो यही भाव नहीं कि आज जो मानव तन में आकर अनेक सुख सुविधाओं के साधन मिले हैं। धन दौलत, ऐश्वर्य, मान मिला है, सम्मान मिला है, तो कहीं मैं भी अपने परमात्मा को, इस परम पिता परमेश्वर को, जिसका अंश हूं, उसे भूलने की गलती तो नहीं कर रहा ? तो आओ, साध संगत हम सभी इससे माफी मांगें। हर पल, हर क्षण इसके एहसास से जुड़कर रहें कि कहा भी गया है, कि अगर मेरा यह मानव तन परमात्मा की प्राप्ति कर लेता है, तो वह सारे ही आवागमन के चक्र समाप्त होते हैं और मन की एकाग्रता भी बनी रहती है। 

मेरा ऐसा मानना है, ऐसा मेरा ध्यान है, क्योंकि आज आप संतो की कृपा से जो भी वचन यहां से आ रहे हैं,  सब मेरा ही दामन, मेरी ही झोली संवारने के लिए, मेरा ही किरदार, व्यवहार संवारने के लिए। जो भगत होते हैं, सेवादार होते हैं। उनके मन में सभी के लिए प्रेम और स्नेह भरा रहता है, किसी भी बात का बुरा नहीं मानते। ऐसा सुंदर व्यवहार, ऐसी चेतनता सेवा के लिए, सत्संग के लिए जब भी मैं निकलती हूं, तो वह मेरा सुंदर व्यवहार, कि मैं तो शायद देख पाता हूं या नहीं देख पाता हूं पर संसार की नजरें हम सभी को उस सुंदर व्यवहार से जोड़ने के लिए प्रेरित करती हैं। संसार आज हम सभी की ओर देख रहा है कि हम गुरु प्रेमी हैं, हम भक्त हैं, सत्संग के लिए निकल रहे हैं। तो वह चेतनता सद्गुरु बख्शना चाहते हैं।

निरीक्षित निष्काम सेवा का जो यह सुंदर बुलावा आया है मुझे इसके बदले किसी चीज की कामना नहीं, जो सद्गुरु का यह संदेश आया, मैं इस संदेश पर खरा उतर पाऊं। चाहे अग्रिम सेवा में, चाहे समागम में, किसी भी रूप में जाकर अपना यह जो योगदान दे रहे हैं, या देंगे, तो यही बुलावा, ये प्रेम का संदेश हम सभी ने अपने व्यवहार से भी, बोलों से भी, और सद्गुरु के संदेश रूपी ज्ञान और ध्यान से भी फैलाना है। वह जो गीत की लाइनें आती हैं, कि सेवा ही ले आती इस जीवन में बहार, प्रभु कृपा से मिलता बनता हम सब पर यह उपकार, इस उपकार के हम भागीदार बने, सतगुरु आज रहम कर रहे है। हर साल यह उत्सव, यह त्योहार हम सभी के हिस्से आता है। तो साल दर साल मैं अपने आप को देखता चलूं कि मुझमें इन सेवाओं और सत्संग के बाद क्या बदलाव आया ? कितना अंदर से साफ हो पाया हूं ? तो यह सब हमारे अंतर्मन की सफाई के लिए, हमारी आत्मा को इस ज्ञान से जोड़ने के लिए कहा जाता है, यह ज्ञान शरीर का विषय नहीं, गोरे काले का विषय नहीं, यह ज्ञान आत्मा का विषय है। जब जब हम इस ज्ञान को आत्मा से टकराते हैं, आत्मा तक पहुंचाते हैं, आत्मा में इसे ध्यान से जोड़ते हैं, तो इस मन की मैल धीरे-धीरे उतरती जाती है और वह आवागमन के चक्र से मुक्त हो जाता है और इस ज्ञान पर खरा उतरकर सेवा, सिमरन, सत्संग को अपने जीवन में अपना पाता है। तो हम सब भी सेवा, सिमरन, सत्संग करते हुए मन, वचन, कर्म से एक होकर सद्गुरु के संदेश को अपने जीवन में औरों के जीवन में पहुंचा पाएं प्यार से कहना धन निरंकार जी। सत्संग कार्यक्रम में कई वक्ताओं ने गीत विचार के माध्यम से भी अपने भाव प्रकट किए।

Comments

Popular posts from this blog

आदतन अपराधी करन बिहारी को माधवनगर पुलिस ने देशी कट्टा, जिंदा कारतूस सहित किया गिरफ्तार

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) थाना माधवनगर पुलिस ने अपराधियों पर अंकुश लगाने और शांतिपूर्ण माहौल सुनिश्चित करने के लिए बड़ी कार्रवाई करते हुए आदतन अपराधी करन बिहारो को अवैध रूप से 12 बोर के कट्टे व जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन, डॉ संतोष डेहरिया अति. पुलिस अधीक्षक, श्रीमती ख्याती मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक कटनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माधवनगर उनि रूपेन्द्र राजपूत के नेतृत्व में हासिल हुई। देशी कट्टा व जिंदा कारतूस सहित आरोपी गिरफ्तारी   25 मार्च 2025 के दिन में थाना माधवनगर की पुलिस टीम भ्रमण पर थी तभी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि करण सिंह उर्फ बिहारी पिता स्व. रुपनारायण सिंह राजपूत उम्र 33 वर्ष नि. मानसरोवर कालोनी माधवनगर कटनी का कट्टा और जिंदा कारतूस लेकर घटना करने की नियत से घूम रहा है। जिस पर माधवनगर पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर झिंझरी से करण बिहारी को 12 बोर के कट्टे व जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के विरूद्ध अप0 क्रं0 287/25 धारा- 25 , 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्...

थाना माधवनगर पुलिस की आईपीएल सट्टेबाजो पर कार्यवाही, 2 आरोपी गिरफ्तार

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) माधवनगर पुलिस ने अलग-अलग कार्यवाही करते हुए 02 आरोपियो को आईपीएल सट्टा खिलाते हुए गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के पास से 02 टच मोबाईल, दो की पेड मोबाइल, एक केलकुलेटर, एक रजिस्टर, डाट पेन तथा 1100 रुपये कुल कीमती 35000 रूपये की बरामदगी की गई है। यह सफलता अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन, डॉ. संतोष डेहरिया अति. पुलिस अधीक्षक कटनी एवं ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में माधवनगर पुलिस को प्राप्त हुई है।  पहली गिरफ्तारी- जब सम्पूर्ण देश में आईपीएल क्रिकेट मैच देखने के मनोरंज में व्यस्थ है तब सटौरिये अवैध लाभ अर्जित करने की नियत से आईपीएल पर सट्टा का खेल खिला रहे है और आईपीएल मैच की सरगर्मी के बीच माधवनगर पुलिस ने रेड कार्यवाही करते हुए उत्कृष्ट स्कूल के सामने वाले मैदान के अंदर माधवनगर से आरोपी हितेश जगवानी पिता स्व. मनोहर लाल जगवानी उम्र 37 साल निवासी एल.आई.जी. 32 हाउसिंग बोर्ड कालोनी थाना माधवनगर को मोबाईल पर आनलाईन आईपीएल सट्टा खिलाते पाये जाने पर मोबाईल कीमती 23000 ...

माधवनगर क्षेत्र में सीवर लाईन बिछाने के बाद ऊपर दिखाने भर के लिए सड़क बना दी, पलट गया ट्रक, गंभीर हादसों को मिल रहा न्यौता

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) माधवनगर क्षेत्र में सीवर लाईन बिछाने के बाद ऊपर दिखाने भर के लिए जो सड़क बना दी गई है उसमें बड़े ट्रक  उलट पलट जा रहे हैं जो गवाही दे रहें हैं कि सीवर लाईन बिछाने के बाद सिर्फ मिट्टी आदि भर कर ऊपर से समतल दिखाने का प्रयास किया गया है। आज सुबह माधवनगर क्षेत्र में माधवनगर स्टेशन रोड पर खैबर लाईन के पास ऐसे ही भरी गई सीवर लाईन के कारण एक ट्रक पलट गया जिससे पास चल रहे राहगीर तो बच गए लेकिन बड़ा हादसा भी हो सकता था । इसे लेकर नागरिक कहते हैं कि पूरे क्षेत्र में यही हाल है अब बरसात में पता चल रहा है कि सीवर लाईन के ऊपर सिर्फ मिट्टी भर दी गई है। अगर इनके ऊपर ठोस कार्य नही किया गया तो गंभीर हादसे हो सकते हैं। पिछले दिनों सीवर लाईन के गड्ढे में एक व्यक्ति की मृत्यु तक हो चुकी है कई ट्रक पलट चुके हैं फिर भी इसमें सुधार तो दिख ही नही रहा जिम्मेदारी के साथ इसे देखना चाहिए।

आईपीएल सटोरियों पर नकेल कसने माधवनगर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) माधवनगर पुलिस आईपीएल सट्टे पर नकेल कसने के लिए लगातार अभियान चला रही है इसी के तहत थाना प्रभारी माधवनगर निरीक्षक अभिषेक चौबे ने अपने पुलिस बल के साथ 8 पूर्व से दर्ज सट्टे के आरोपियों एवं संदिग्धों को चेक किया, यह चेकिंग उस समय की गई जिस समय आईपीएल का मैच जारी था। माधव नगर पुलिस का कहना है कि लगातार संदेही सटोरियों के ठिकानों पर उनको तलाश किया जा रहा है और साक्ष्य मिलते ही उनके खिलाफ में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। यह कार्यवाही अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक कटनी के कुशल निर्देशन, डॉ. संतोष डेहरिया अति. पुलिस अधीक्षक कटनी एवं ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में माधवनगर पुलिस के द्वारा की गई । पुलिस ने चेकिंग दौरान विनय विरवानी, नीरज उर्फ नीरू, अजय नागवानी, कैलाश उर्फ कैलू अजय पंजवानी राहुल चावला उर्फ बंटा, पिंका चावला को चेक किया गया। थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि थाने के रिकॉर्ड का अवलोकन किया गया और पुराने सटोरियों पर नकेल कसने के लिए उनकी चेकिंग की गई। यह कार्रवाई आगे भी जारी...

म.प्र. शासन बनाम महेश भोजवानी प्रकरण में आरोपों को न्यायालय ने किया दोषमुक्त, अधिवक्ता नानक देवानी ने की थी पैरवी

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) दिनांक 23.10.2015 को पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 1037/2015 अंतर्गत धारा 25(1-ख) आयुध अधिनियम में दर्ज प्रकरण में माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, श्रीमती स्मृति पटेल, जिला कटनी द्वारा पारित निर्णय में अभियुक्त महेश भोजवानी पिता गोकुलदास भोजवानी, उम्र 37 वर्ष, निवासी माधवनगर, हॉस्पिटल के पास, थाना माधवनगर, जिला कटनी को संदेह का लाभ देते हुए दोषमुक्त किया गया है।इस प्रकरण में अभियुक्त की ओर से  अधिवक्ता नानक देवानी द्वारा प्रभावशाली एवं तर्कसंगत पैरवी प्रस्तुत की गई, जिसके फलस्वरूप न्यायालय ने अभियोजन द्वारा प्रस्तुत साक्ष्यों को अपर्याप्त एवं संदेहास्पद मानते हुए अभियुक्त को दोषमुक्त घोषित किया। प्रकरण में जप्त की गई संपत्ति — एक देशी कट्टा 315 बोर एवं दो पीतल के कारतूस — का निराकरण नियमानुसार जिला दंडाधिकारी, कटनी द्वारा किया जाएगा। न्यायालय के आदेश में यह है कि समस्त विवेचना के आधार पर अभियोजन यह युक्तियुक्त संदेह से परे प्रमाणित करने में असफल रहा है कि अभियुक्त द्वारा दिनांक 23. 10.2015 को 23.50 बजे कोतवाली थानांतर्गत वंशरूप वार्ड कटनी म.प्र. में लोकस्थ...

बजरंग राइस मिल के शासकीय कस्टम मिलिंग चावल की फर्जी रिपोर्ट बनाने वाले नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों पर न्यायालय ने एफआईआर करने के दिए निर्देश

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) बजरंग राइस मिल के शासकीय कस्टम मिलिंग चावल की फर्जी रिपोर्ट बनाने वाले नागरिक आपूर्ति निगम के तत्कालीन जिला प्रबंधक संजय सिंह, नागरिक आपूर्ति निगम मुख्यालय भोपाल के गुणवत्ता नियंत्रक आर.आर.शर्मा, एल.एन.गुप्ता एवं अन्य के विरुद्ध न्यायालय ने एफआईआर दर्ज करने के आदेश जारी किये हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार मामला इस प्रकार है कि बजरंग राइस मिल के प्रोपराइटर ईश्वर रोहरा द्वारा दिनांक 23 मई 2022 को नागरिक आपूर्ति निगम के तत्कालीन जिला प्रबंधक संजय सिंह को लोकायुक्त जबलपुर से 60,000/- की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़वाया था, तब संजय सिंह ने ईश्वर रोहरा से बदला लेने के लिए नागरिक आपूर्ति निगम के मुख्यालय भोपाल से अपने मातहत उच्च अधिकारियों को बोल कर गुणवत्ता निरीक्षक आर आर शर्मा एवं एल एन गुप्ता को 29 मई 2022 को कटनी बुलवा लिया और mpwlc के अधिकृत पायल,पीईजी आदि गोदामों में नागरिक आपूर्ति निगम के द्वारा ही स्वीकृत ईश्वर रोहरा की बजरंग राइस मिल के चावल को फेल करवा दिया और इस आधार पर बजरंग राइस मिल का शासकीय मिलिंग का कार्य बंद करवा दिया और इस फेल चावल को बदलने का नोटिस जारी कर ...

चार विधायकों ने माधवनगर थाना प्रभारी की कार्यप्रणाली पर विधानसभा में लगाया ध्यानाकर्षण, मंत्री ने वरिष्ठ अधिकारी से जांच कराते हुए कार्यवाही का दिया आश्वासन

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) प्रदेश में शासन करने वाली पार्टी के चार विधायकों संदीप जायसवाल, संजय पाठक, प्रणय पांडेय, अभिलाष पांडे ने एक साथ पुलिस की कार्यप्रणाली पर विधानसभा में ध्यानाकर्षण के माध्यम से माधव नगर थाने के एक मामले में मिली भगत कर कानूनी कार्यवाही करने पर सवाल उठाया। जिस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की ओर से अधिकृत मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने जवाब प्रस्तुत करते हुए बताया कि उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले में पुनः सीसीटीवी फुटेज समेत मामले जांच कराते हुए जांच के दौरान की गई लापरवाही के दोषियों पर बड़े अधिकारी से जांच कराते हुए कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है। जानकारी अनुसार सदन में चर्चा के दौरान संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आप ध्यानाकर्षण के बिंदु विस्तार से लिखित में दे दें पूरे मामले की विस्तृत जांच करा लेंगे। विधानसभा में प्रस्तुत ध्यानाकर्षण से मिली जानकारी के अनुसार हाउसिंग बोर्ड अग्निकांड में गिरफ्तार युवक की पुलिस द्वारा न्यायालय से मांगे जाने पर पुलिस अभिरक्षा में दिए शुभम त्रिपाठी से टीआई की मौजूदगी में कांग्रेस के नेता ए...

अवैध कालोनी निर्माण पर माधव नगर निवासी सुशील मोटवानी पर माधवनगर थाना में एफआईआर दर्ज, निगमायुक्त सुश्री परिहार के निर्देश पर हुई कार्यवाही

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) - नगर निगम सीमांतर्गत सक्षम अधिकारी, विभाग की अनुमति के बिना ही कृषि प्रयोजन की भूमि पर अवैध प्लाटिंग कर, आर.सी.सी. रोड  बनाकर, पानी की टंकी एवं बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य कराने तथा  प्लॉट काटकर लगभग  20 पृथक -पृथक व्यक्तियों को विधि विरुद्ध रुप से विक्रय कर करोड़ों रुपयों का अवैध लाभ प्राप्त करनें पर सुशील मोटवानी पिता श्री सुंदर दास मोटवानी, निवासी मकान नंबर 484, संत कंवराम राम वार्ड पर नगरपालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 192 सी के तहत सोमवार को थाना माधवनगर में प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह प्राथमिकी निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार एवं सक्षम अधिकारी के निर्देश पर रविन्द्र नाथ टैगोर वार्ड के उपयंत्री जे पी सिंह बघेल द्वारा दर्ज कराई गई है। यह है प्रकरण सुशील मोटवानी पिता श्री सुंदर दास मोटवानी, निवासी मकान नंबर 484, संत कवरराम राम वार्ड, माधव नगर, द्वारा नगर निगम सीमांतर्गत रविन्द्र नाथ टैगोर वार्ड, द्वारा ग्राम पड़रवारा के  प.ह.नं. 44, नं.बं.-14, रा.नि.मं. मुड़वारा, तहसील कटनी नगर, जिला कटनी स्थित भूमि खसरा नंबर 571, 572/2, 584, 586/2, 586/3,...

दो मेडिकल स्‍टोर्स के लाइसेंस 5 दिन के लिये निलंबित, तीन अन्‍य मेडिकल स्‍टोर्स के लाइसेंस पर भी अग्रिम आदेश तक रोक

कटनी (प्रबल सृष्टि)  –   कलेक्टर श्री आशीष तिवारी के निर्देश पर औषधि निरीक्षकों की टीम द्वारा की गई जांच के बाद नियमों का उल्‍लंघन पाये जाने पर दो मेडिकल स्‍टोर्स के लाइसेंस को 5 दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया है। वहीं ढीमरखेड़ा के 3 मेडिकल स्‍टोर्स के लाइसेंस पर भी अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी गई है।            औषधि निरीक्षक दल द्वारा अग्रवाल मार्केट ,  स्लीमनाबाद तिराहा स्थित विनायक मेडिकल एंड जनरल स्टोर्स एवं समदड़िया कॉलोनी ,  माधवनगर ,  कटनी स्थित एस. एस. मेडिकल एंड जनरल स्टोर्स की जांच की गई थी। जांच के दौरान इन दोनों मेडिकल स्टोर्स द्वारा औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 ,  नियमावली 1945 के नियम 65 (3) (4) का उल्लघंन होना पाये जाने पर दोनों दुकान संचालकों को कारण बताओ नोटिस दिया गया था। परंतु उनका संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसके बाद औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी मनीषा धुर्वे ने कार्यवाही करते हुये इन दोनों दुकानों को प्रदत्त औषधि अनुज्ञप्तियां पांच दिवस हेतु निलंबित कर दी है। निलंबन की अवधि में दोनों दु...

न्यायालय ने महेश कुमार सितपाल एवं महेश आसरानी को संदेह का लाभ देते हुए पूर्णतः दोषमुक्त कर दिया

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) जिले के चर्चित प्रकरण “विकास सोनी विरुद्ध महेश कुमार सितपाल एवं अन्य” (ST No. 134/2024, CNR No. MP2101-013127/2024) में महत्वपूर्ण निर्णय सुनाते हुए माननीय सप्तम अपर सत्र न्यायाधीश श्री राजेश कुमार श्रीवास्तव ने दोनों अभियुक्तों—महेश कुमार सितपाल एवं महेश आसरानी—को संदेह का लाभ देते हुए पूर्णतः दोषमुक्त कर दिया। युवा अधिवक्ता नानक देवानी ने प्रबल सृष्टि को जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में विशेष बात यह रही कि पुलिस द्वारा FIR दर्ज नहीं की गई थी, बल्कि परिवादी विकास सोनी ने स्वयं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, कटनी के समक्ष निजी परिवाद (Private Complaint) दायर करते हुए यह आरोप लगाया था कि अभियुक्तगण ने संपत्ति संबंधी दस्तावेजों में हेराफेरी कर धोखाधड़ी और जालसाजी की। परिवाद के आधार पर न्यायालयीन प्रक्रिया आगे बढ़ी और आरोपों के तहत भारतीय दंड संहिता की धाराएँ 406, 417, 418, 420 और 468 आरोपित की गईं। दीर्घ सुनवाई के दौरान प्रस्तुत गवाहों के बयान, दस्तावेज़ और कथित अनुबंधों में न्यायालय को कई विसंगतियाँ मिलीं तथा अभियोजन पक्ष आरोपों को संदेह से परे सिद्ध नहीं ...