इस वर्ष पितृपक्ष में क्या करना है ? मोक्ष धाम श्री बद्रीनाथ धाम में हुआ पिंडदान महादान, वीडियो में जानकारी दे रहें - माधव नगर के सिंधी समाज के ब्राह्मण महाराज स्वामी श्री पवन शर्मा एवं मोक्ष धाम श्री बद्रीनाथ धाम महाराज स्वामी लकी महाराज
कटनी ( प्रबल सृष्टि ) जिन सिंधी समाज के परिवारों ने अपने पूर्वजों की आत्मा शांति के लिए मोक्ष धाम श्री बद्रीनाथ धाम में पिंडदान महादान करने के लिए जय शिव संस्था हरे माधव चौक माधव नगर में फॉर्म भरे थे, वह परिवार यह वीडियो जरूर देखें और ध्यान से सुने।
माधव नगर के सिंधी समाज के ब्राह्मण महाराज स्वामी श्री पवन शर्मा जी एवं मोक्ष धाम श्री बद्रीनाथ धाम सिंधी महाराज स्वामी लकी महाराज द्वारा पूर्ण जानकारी दी जा रही है कि इस वर्ष पितृपक्ष में अपने पूर्वजों की आत्मा शांति के लिए क्या करना है।
वीडियो सौजन्य जय शिव संस्था हरे माधव चौक माधव नगर।
Comments
Post a Comment