घंटाघर से जगन्नाथ चौक मार्ग पर जलभराव की समस्या के निराकरण हेतु करें हर संभव प्रयास - महापौर श्रीमती सूरी, नाले से अवैध अतिक्रमण हटाकर सफाई कराने के दिए निर्देश
कटनी (प्रबल सृष्टि ) - वर्षा काल के दौरान जगन्नाथ चौक से घंटाघर के मध्य जलभराव की समस्या के निराकरण हेतु महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा शनिवार को जालपा वार्ड एवं महात्मा गांधी वार्ड से होकर आदर्श कॉलोनी धर्मलोक हॉस्पिटल के बाजू से निकलने वाले राष्ट्रीय स्कूल के नाले का निरीक्षण किया गया। इस दौरान महापौर श्रीमती सूरी द्वारा मार्ग में जलभराव की प्रतिवर्ष उत्पन्न होने वाली समस्या के निराकरण हेतु आदर्श काॅलोनी धर्मलोक हास्पिटल के बाजू तक मिलने वाले इस संपूर्ण नाले के अतिक्रमण हटाकर तल्ली से सफाई कराने के निर्देश प्रभारी आयुक्त शैलेश गुप्ता को दिए। निरीक्षण के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य डाॅ रमेश सोनी, सुभाष शिब्बू साहू, गोविंद चावला, पार्षद सचिन बहरे सहित सहायक यंत्री सुनील सिंह, आदेश जैन अश्वनी पाण्डेय, मोना करेरा, स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी, स्वच्छता निरीक्षक तेजभान सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की मौजूदगी रही। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा विजय रोलिंग शटर के समक्ष नाले से होने वाली जल निकासी की व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान स्थानीय न...