Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2025

घंटाघर से जगन्नाथ चौक मार्ग पर जलभराव की समस्या के निराकरण हेतु करें हर संभव प्रयास - महापौर श्रीमती सूरी, नाले से अवैध अतिक्रमण हटाकर सफाई कराने के दिए निर्देश

कटनी (प्रबल सृष्टि ) - वर्षा काल के दौरान जगन्नाथ चौक से घंटाघर के मध्य जलभराव की समस्या के निराकरण हेतु महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा शनिवार को जालपा वार्ड एवं महात्मा गांधी वार्ड से होकर आदर्श कॉलोनी धर्मलोक हॉस्पिटल के बाजू से निकलने वाले राष्ट्रीय स्कूल के नाले का  निरीक्षण किया गया। इस दौरान महापौर श्रीमती सूरी द्वारा मार्ग में जलभराव की प्रतिवर्ष उत्पन्न होने वाली समस्या के निराकरण हेतु आदर्श काॅलोनी धर्मलोक हास्पिटल के बाजू तक मिलने वाले इस संपूर्ण नाले के अतिक्रमण हटाकर तल्ली से सफाई कराने के निर्देश प्रभारी आयुक्त शैलेश गुप्ता को दिए। निरीक्षण के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य डाॅ रमेश सोनी, सुभाष शिब्बू साहू, गोविंद चावला, पार्षद सचिन बहरे सहित सहायक यंत्री सुनील सिंह, आदेश जैन अश्वनी पाण्डेय, मोना करेरा, स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी, स्वच्छता निरीक्षक तेजभान सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की मौजूदगी रही।    महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा विजय रोलिंग शटर के समक्ष नाले से होने वाली जल निकासी की व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान स्थानीय न...

पुलिस अधीक्षक ने माधवनगर - मान सरोवर कॉलोनी स्थित तालाब के आसपास स्कूली बच्चों के साथ किया पौधरोपण

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने आज पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए माधवनगर क्षेत्र की मान सरोवर कॉलोनी स्थित तालाब के आसपास वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर कटनी शहर के विभिन्न विद्यालयों में कक्षा नवमी से लेकर बारहवीं तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पुलिस अधीक्षक श्री विश्वकर्मा ने स्वयं पौधारोपण करते हुए बच्चों को पर्यावरण की महत्ता समझाई और अधिक से अधिक संख्या में वृक्ष लगाने तथा उनकी देखभाल करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक हैं, जो न केवल पर्यावरण को शुद्ध करते हैं, बल्कि प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने में भी सहायक होते हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आने वाली पीढ़ी को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना एवं समाज में हरित क्रांति के प्रति सकारात्मक संदेश देना रहा। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय नागरिकों की भी उपस्थिति रही, जिन्होंने इस पहल की सराहना की और सहयोग प्रदान किया।

'जय जगन्नाथ' के जयघोष से गूंजा शहर, कलेक्टर श्री यादव ने भगवान श्री जगन्नाथ की पूजा-अर्चना कर जिलेवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की

कटनी (प्रबल सृष्टि) - नगर के प्राचीन भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी जी के मंदिर से निकलने वाली 143वीं रथ यात्रा के भव्य आयोजन के पुण्‍य अवसर पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी। जैसे ही रथ यात्रा की शुरुआत हुई, भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी और 'जय जगन्नाथ' के जयघोष से शहर गूंज उठा। शोभायात्रा में विभिन्न सांस्कृतिक झाँकियाँ और पारंपरिक परिधान में सजे कलाकार विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। शोभायात्रा चांडक चौक से प्रारंभ होकर जगन्नाथ चौक, आज़ाद चौक, शेर चौक, झंडा बाजार, सुभाष चौक, दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर होते हुए बिलैया तालाब स्थित जगन्नाथ मंदिर तक पहुँची। पूरे मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर रथ का स्वागत किया और श्रद्धा से भगवान के दर्शन किए। नगर प्रशासन और आयोजक समिति द्वारा सुरक्षा एवं व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने भी जगन्‍नाथ चौक पहुंचकर भगवान श्री जगन्‍नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा की पूजा-अर्चना कर जिलेवासियों की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। कलेक्‍टर श्री यादव ने भगवान जगन्‍नाथ की आरती कर आशीर्वाद प्राप्‍त किया। इस दौरान कलेक्‍टर श्री ...

नगर निगम प्रभारी आयुक्त श्री गुप्ता ने जगन्नाथ स्वामी रथ यात्रा की आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश

कटनी (प्रबल सृष्टि) - प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शुक्रवार 27 जून को जगन्नाथ स्वामी मंदिर से आयोजित होने वाली रथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए निगम प्रशासन द्वारा की जाने वाली आवश्यक व्यवस्था का गुरुवार को प्रभारी आयुक्त श्री शैलेश गुप्ता द्वारा निरीक्षण किया जाकर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए। प्रभारी आयुक्त श्री गुप्ता द्वारा गुरूवार को आयोजित होनें वाली वाहन रैली को दृष्टिगत रखते हुए जगदीश स्वामी मंदिर पहुंचकर मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों सहित जुलूस रूट मार्ग में निगम प्रशासन द्वारा की जानें वाली साफ-सफाई ,  चूने की लाईनिंग ,  कीटनाशक दवाईयों के छिड़काव सहित प्रकाश एवं अन्य वयवस्था का जायजा लिया जाकर उपस्थित अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त रखनें के निर्देश दिए।   प्रभारी आयुक्त श्री गुप्ता ने अधिकारियों को शुक्रवार को आयोजित होनें वाली जगन्नाथ स्वामी रथ यात्रा के दौरान यात्रा मार्ग जगन्नाथ मंदिर ,  जगन्नाथ चैक ,  आजाद चैक ,  शेर चैक ,  झंडा बाजार ,  कपड़ा बाजार ,  सुभाष चैक ,  ...

नगर के बीचों-बीच केन्द्रीय विद्यालय झिंझरी के संचालन की प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ, महापौर श्रीमती सूरी नें नगर वासियों की ओर से सांसद श्री शर्मा को किया धन्यवाद ज्ञापित, कहा - छात्रों को कम फीस पर मिल सकेगी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) खजुराहो सांसद एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के अथक प्रयासों से कटनी जिले के बच्चों को बेहतर शिक्षा प्राप्त करनें हेतु मिली केन्द्रीय स्कूल झिंझरी का संचालन नगर के बीचों बीच पुराने शासकीय कन्या महाविद्यालय में किये जाने की प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ होने की सौगात को महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी नें बच्चों के उज्जवल भविष्य की राह हेतु मील का पत्थर बताया है। कम फीस में मिलेगी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी नें बताया कि शहर में एक और नवीन केन्द्रीय विद्यालय का संचालन नगर निगम कार्यालय के बाजू स्थित शासकीय कन्या महाविद्यालय के भवन परिसर प्रारंभ होने से जिले के बच्चों को कम फीस में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो सकेगी, वहीं स्कूल का संचालन नगर के बीचों -बीच होने से छात्रों को आवागमन की बेहतर सुविधाएं भी मिल सकेंगी।   4 जुलाई तक भर सकेंगे आफलाईन फार्म महापौर श्रीमती सूरी नें बताया कि झिंझरी कटनी में संचालित केंद्रीय विद्यालय का शैक्षणिक सत्र 2025-26 में ही कक्षा-1 से कक्षा-5 तक प्रवेश हेतु आफलाईन पंजीकरण फॉर्म भरने की प्रक्र...

दुर्घटना से बचाव हेतु चिन्हित ब्लैक स्‍पॉट्स पर संकेतक, रिफ्लेक्‍टर लगवायें- कलेक्‍टर, ब्‍लैक स्‍पॉट्स का एसडीएम, ट्रैफिक पुलिस, आरटीओ, टीआई, एनएच, पीडब्‍ल्‍यूडी के अधिकारी संयुक्‍त निरीक्षण कर दें प्रतिवेदन, जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कई अहम निर्णय

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) -   कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव ने शहर में सुगम आवागमन हेतु पार्किंग स्‍थलों के निर्धारण ,  पार्किंग की सुविधा प्रदान करने के साथ ही दुर्घटना की दृष्टि से संवेदनशील ब्‍लैक स्‍पॉट स्‍थलों पर दुर्घटना की रोकथाम हेतु चिन्हित स्‍थलों पर संकेतक ,  रिफ्लेक्टर ब्लिंकर लगाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। साथ ही संबंधित एसडीएम ,  ट्रैफिक पुलिस ,  आरटीओ ,  संबंधित थाना क्षेत्र के टीआई और एनएच ,  पीडब्‍ल्‍यूडी के अधिकारियों के संयुक्‍त दल द्वारा निरीक्षण कर प्रतिवेदन सौंपने की हिदायत दी है। कलेक्‍टर ने यह निर्देश बुधवार को कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति और हिट एण्‍ड रन मोटर यान दुर्घटना प्रतिकार के संबंध में आयोजित बैठक में दिए।       बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्‍वकर्मा ,  अपर कलेक्‍टर साधना परस्‍ते और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहेरिया ,  सभी एसडीएम और एसडीओपी सहित कार्यपालन यंत्री लोकनिर्माण विभाग शारदा सिंह ,  आरटीओ संतोष पाल सहित अन्‍य विभागीय अध...

बिजली बंद हो तो बौखलाइये मत और गुस्सा भी मत कीजिए, क्योंकि इस समय बिजली की लाइन पर होती है कइयों की जिंदगी की डोर...

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) बारिश, आंधी, तूफान, गर्मी इन सब मौसमों में आम नागरिक घर की खिड़कियां बंद कर सुरक्षित हो जाता है, लेकिन ठीक उसी समय लाइनमैन ट्रांसफॉर्मर, पोल और तारों के बीच जिंदगी की जंग लड़ रहे होते हैं। बिजली गुल होते ही कंट्रोल रूम से फोन आता है लाइन चालू करो और बिना देर किए वह कर्मचारी ड्यूटी पर निकल पड़ता है। यह भूलकर कि वह भी किसी का पिता है, बेटा है, पति है। परिवार के लोगों के दिल दहल उठते हैं। बच्चे अपने पिता के लौटने की प्रार्थना करते हैं, पत्नी घर के पूजा स्थान में दीपक जलाकर प्रतीक्षा करती है। हर तूफान, हर बरसात, हर लाइन फॉल्ट के साथ बिजली कर्मियों के परिजनों की धड़कनें बढ़ जातीं है। आसमान में जब घने बादल छाते हैं, तेज हवाएं चलती हैं और अचानक बारिश की मोटी बूँदें गिरने लगती हैं, तो इस मौसम का असर सिर्फ मौसम पर नहीं होता। ऐसे समय में कुछ घरों में साँसें भी थम जाती हैं, दिल की धड़कनें हो जाती हैं। ये वे परिवार हैं जिनका कोई न कोई सदस्य बिजली विभाग में लाइनमैन या तकनीकी कर्मचारी है। एक की बेटी ने सोशल मीडिया पर एक भावुक अपील की है "प्लीज... बिजली चली जाए तो गुस्सा न ...

इस वर्ष पितृपक्ष में क्या करना है ? मोक्ष धाम श्री बद्रीनाथ धाम में हुआ पिंडदान महादान, वीडियो में जानकारी दे रहें - माधव नगर के सिंधी समाज के ब्राह्मण महाराज स्वामी श्री पवन शर्मा एवं मोक्ष धाम श्री बद्रीनाथ धाम महाराज स्वामी लकी महाराज

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) जिन सिंधी समाज के परिवारों ने अपने पूर्वजों की आत्मा शांति के लिए मोक्ष धाम श्री बद्रीनाथ धाम में पिंडदान महादान करने के लिए जय शिव संस्था हरे माधव चौक माधव नगर में फॉर्म भरे थे, वह परिवार यह वीडियो जरूर देखें और ध्यान से सुने। माधव नगर के सिंधी समाज के ब्राह्मण महाराज स्वामी श्री पवन शर्मा जी एवं मोक्ष धाम श्री बद्रीनाथ धाम सिंधी महाराज स्वामी लकी महाराज द्वारा पूर्ण जानकारी दी जा रही है कि इस वर्ष पितृपक्ष में अपने पूर्वजों की आत्मा शांति के लिए क्या करना है।  वीडियो सौजन्य जय शिव संस्था हरे माधव चौक माधव नगर।

केन्‍द्रीय विद्यालय झिंझरी में प्रवेश हेतु 25 जून से 4 जुलाई तक भरे जा सकेंगे फार्म, पुराने शासकीय कन्‍या महाविद्यालय के भवन में संचालित होगा केन्द्रीय विद्यालय झिंझरी

कटनी (प्रबल सृष्टि) -   जिले के लिए स्‍वीकृत हुआ नया केन्‍द्रीय विद्यालय झिंझरी, नगर निगम कार्यालय के समीप स्थित पुराने शासकीय कन्या महाविद्यालय के भवन में संचालित होगा। स्‍कूल के लिए शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रवेश हेतु पंजीकरण फॉर्म भरे जाने की प्रक्रिया ऑफलाइन माध्‍यम से बुधवार 25 जून से शुरू हो जाएगी। कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव ने जिले के अभिभावकों और पालकों से आग्रह किया है कि वे केन्‍द्रीय विद्यालय झिंझरी की कक्षा एक, कक्षा दो, कक्षा तीन, कक्षा चार एवं कक्षा पांचवीं में प्रवेश हेतु पंजीकरण फॉर्म ऑफलाइन माध्‍यम से बुधवार 25 जून से 4 जुलाई तक विद्यालय में पहुंच कर भर सकते हैं। इन उल्‍लेखित दिवसों में प्रवेश फॉर्म विद्यालय में प्रात: 9 बजे से अपरान्‍ह 1 बजे तक जमा किए जाएगें। प्रवेश से संबंधित विस्तृत एवं आवश्‍यक जानकारी केन्‍द्रीय विद्यालय झिंझरी के सूचना पटल पर भी देखी जा सकती है। इस विद्यालय के लिए नये प्राचार्य के तौर पर श्री नवल किशोर पचौरी की पदस्‍थापना भी कर दी गई है। केन्‍द्रीय विद्यालय झिंझरी के इसी सत्र से संचालन के लिए 7 बाय 7 मीटर क्षेत्रफल के 15 कमरे केन्‍द्रीय...

रोहित चंचलानी की हत्या के मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक आरोपी अभी फरार

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) माधवनगर के मेन बाजार में रोहित चंचलानी की हत्या के मामले में माधवनगर पुलिस ने हत्या के तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पा ली है। गौरतलब है कि चंचलानी हत्याकांड में पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। तीन आरोपियों के गिरफ्तार होने के बाद अब सिर्फ एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। माधवनगर थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि चंचलानी हत्याकांड के आरोपी दीपक मोटवानी, महेश आडवाणी एवं आकाश पोपटानी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। इस मामले का एक अन्य आरोपी मोहित धामेचा अभी फरार है। उसकी भी तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। चारों आरोपियों के खिलाफ माधव नगर थाना क्षेत्र के शुभ सिटी कॉलोनी मानसरोवर कालोनी निवासी 27 वर्षीय रोहित चंचलानी की हत्या करने के मामले में धारा 296, 115 (2), 109(1), 103(1), 3 (5) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। घटना के बाद से ही मृतक रोहित चंचलानी की बहन कशिश आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगा रही थी।   गिरफ्तारी में थाना प्रभारी के साथ उनि. दी...

ग्राम खिरहनी स्थित रपटा नाला का प्रवाह बाधित करने वाले निर्माण कार्य को हटाने की कार्यवाही शुरू

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) कटनी नगर तहसील के ग्राम खिरहनी पटवारी हल्‍का नंबर 41 स्थित रपटा नाला के जल स्‍त्रोत के प्रवाह को बाधित करने वाली निर्मित रिटेनिंग बाउंड्री वॉल को जिला प्रशासन की टीम द्वारा हटाने की कार्यवाही सोमवार से शुरू कर दी गई है। तहसीलदार कटनी नगर बीके मिश्रा ने बताया कि वर्तमान कम्‍प्‍यूटर खसरा अभिलेख में खसरा नंबर 553/2/1, 553/3/1, 553/3/2, 553/6 रकबा 0.660, 0.607, 0.144, 0.442 हेक्‍टेयर प्रवीण बजाज पिता सत्‍यनारायण बजाज के नाम पर भूमि स्‍वामी स्वत्‍व में दर्ज है और भूमि स्‍वामी हक की भूमि पर कांक्रीट से निर्मित रिटेनिंग बाउंड्री वॉल बनाई गई है। जिससे राजस्‍व अभिलेख की कैफियत में दर्ज नाला खसरा नंबर 442 का प्राकृतिक बहाव बाउंड्री वॉल निर्मित होने से बाधित हो रहा है। उन्‍होंने बताया कि मौका मुआयना के बाद मुख्‍य सड़क के दक्षिण दिशा की ओर पुराना पुल निर्मित है तथा पुराने पुल की सीमा दक्षिण पूर्व की ओर बाउंड्री निर्मित है। बाउंड्री निर्माण होने से नाले के स्‍वरूप में परिवर्तन परिलक्षित हो रहा है। निर्मित बाउंड्री रिटेनिंग वॉल से नाले का प्राकृतिक जल बहाव बाधित संभावित प्रतीत...

भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी जी का 143 वाँ रथयात्रा महोत्सव, श्री जगदीश स्वामी मंदिर कमेटी कटनी द्वारा आयोजित प्रतिवर्षानुसार कार्यक्रम में सभी आमंत्रित, 27 जून शुक्रवार मंदिर प्रांगण से रथयात्रा प्रारंभ

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) श्री जगदीश स्वामी मंदिर कमेटी द्वारा आयोजित प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बड़े ही हर्ष उल्लास एवं धूमधाम के साथ श्री श्री 1008 भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी जी का 143 वाँ रथयात्रा महोत्सव 2025 का आयोजन किया गया है। इस रथ यात्रा में भगवान श्री दिव्य रूप में दर्शन देंगे। कमेटी अध्यक्ष प्रमोद सरावगी, सचिव शिव सोनी, कोषाध्यक्ष शिशिर टुड़हा ने बताया कि 27 जून, शुक्रवार को सायं 4 बजे मंदिर प्रांगण से रथयात्रा प्रारंभ होगी। महोत्सव में सभी से ईष्टमित्रों सहित उपस्थित होकर 1100 दीप के साथ भगवान श्री की महाआरती कर रथ की अगुवाई करते हुये, हमारा उत्साह बढ़ाये व पुण्य लाभ लेवें एवं ट्रस्ट कमेटी द्वारा आयोजित अन्य कार्यक्रमों में भी सभी सादर आमंत्रित है। महाप्रभु की महा वाहन रैली दिनांक - 26 जून 2025, गुरुवार यूथ कटनी नारी शक्ति, शिव शक्ति महिला मिलन ग्रुप,  श्री काल भैरव समिति, महिला मंडल, BBRS परिवार। विशेष आकर्षण जगन्नाथ ग्रुप के द्वारा जगन्नाथ ग्रुप के द्वारा छत्तीसगढ़ का आदिवासी लोक नृत्य, केरल के भक्ति बैंड रहेंगे। सभी कार्यक्रम को सफल बनाने सभी सदस्य गण प्रयास रात हैं जिनमे...

मैं रोज सत्संग क्यों जाऊं why should i go सत्संग every day ? Reason क्या है रोज सत्संग आने का ? धैर्य की तार भी मजबूत रहे वो न छोड़ें, संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में बहन कसक हरजानी जी ने विचार व्यक्त किए

कटनी ( मुरली पृथ्यानी ) मुझे सतगुरु ने सेवा सत्संग सिमरन भक्ति से जोड़ा है प्रति दिन आप संतों का भी दर्शन करें सत्संग भी जाएं सेवा भी करें सिमरन भी करें। मैं रोज सत्संग क्यों जाऊं why should i go  सत्संग  every day  ?  Reason क्या है रोज सत्संग आने का ? सतगुरु इतनी अपार कृपा कर रहे होते हैं कि बता रहे हैं कि रोज सत्संग आने पर यह मन को मजबूती देते हैं और जब हम संतों के दर्शन करते हैं, जब हम उनसे मिलते हैं एक positivity मेरे अंदर आ जाती है, positivity आ गई तो जाहिर सी बात है यह हमारे मन को इतना इतना पावरफुल कर देते हैं, इतना मजबूत कर देते हैं कि negativity नही आती, इसलिए सत्संग आना its necessary for us हर एक के लिए जरूरी है, यह भक्ति हर एक के लिए जरूरी है। तब ही बार बार आवाज दे रहे हैं कि आ जाइये, दर्शन कर लीजिए। उक्त विचार संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में अवतार वाणी के शब्द पर बहन कसक हरजानी जी ने व्यक्त किए। जो दिन रात जुबां से तू ही तू करते हैं उनका जीवन सरल और सहज हो जाता है। जीवन तो तब भी जीते थे अब भी जी रहें हैं then what was the changes ? ( क्या बदलाव आया ?...

शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधवनगर में हुआ जिला स्तरीय योग सत्र का आयोजन, सांसद श्रीमती सुमित्रा बाल्मीक, विधायक श्री जायसवाल और कलेक्टर श्री यादव व एसपी श्री विश्वकर्मा सहित अधिकारियों और कर्मचारियों ने किया उत्साह पूर्वक योगाभ्यास

कटनी (प्रबल सृष्टि) - ग्यारहवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ‘‘एक पृथ्वी,एक स्वास्थ्य के लिए योग’’ योग दिवस की थीम को बढ़ावा देने शनिवार 21 जून को प्रातः 6 बजे से जिले भर में सामूहिक योग के कार्यक्रम आयोजित किये गये। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधव नगर, कटनी में  राज्यसभा सांसद श्रीमती सुमित्रा बाल्मीक, विधायक मुड़वारा संदीप जायसवाल,कलेक्टर दिलीप कुमार यादव व पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा की मौजूदगी में विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया। यहां जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत,अपर कलेक्टर साधना परस्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहेरिया,एस डी एम प्रदीप कुमार मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर विवेक गुप्ता और प्रमोद चतुर्वेदी,जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, पर्यावरणविद् एवं मानव जीवन विकास समिति के सचिव निर्भय सिंह, डीईओ, जिला आयुष अधिकारी, तहसीलदार बी के मिश्रा सहित बड़ी संख्या में नागरिकों, विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के सदस्यों, शासकीय अधिकारी- कर्मचारियों और छात्र- छात्राओं ने योगाभ्यास किया। योग ...

नेशनल हाईवे में राहगीरों से लूट मामले में कटनी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, पुलिस कप्तान के निर्देशन में गठित 15 टीमों में 215 अधिकारी कर्मचारियों ने संदिग्ध पारधियों के डेरे पर की रेड, एक आरोपी एवं 12 संदेहियों को लिया हिरासत में

कटनी ( प्रबल सृष्टि )  आरोपियों से 20 नग चाकू /कुरा, 190 फर्जी गोल्ड बिस्किट, 15 किलो अवैध गांजा, 26 संदेहास्पद मोटरसाइकिल बरामद। रेड के दौरान पारधी गिरोह ने पुलिस टीमों पर किया पथराव, थाना माधवनगर मोबाइल वाहन क्षतिग्रस्त । चार ड्रोन टीमों से दबिश के दौरान हर गतिविधि पर रखी गई निगरानी। हाल ही में कुछ आपराधिक तत्व एनएच-30 पर आने-जाने वाले से यात्रियों से लूटपाट, विवाद एवं अभद्रता कर रहे थे। साथ ही, रात्रि में अनावश्यक रूप से घूमने वाले असामाजिक तत्वों द्वारा आपसी झगड़ा, अवैध गतिविधियाँ और शांति व्यवस्था में खलल जैसी घटनाएं सामने आ रही थीं। इन गतिविधियों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा नगर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए। कटनी जिले में हाल ही में नेशनल हाईवे में हो रहे अपराधों में अंकुश लगाने तथा वारदातों को बेनकाब करने हेतु गत रात्रि कटनी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस कप्तान द्वारा गठित 15 टीमों ने पारधियों की डेरो में दबिश दी। पारदी क्षेत्र की कटनी पुलिस के 215 पुलिस जवानों द्वारा चारों ओर से घेराबंदी ...

पहरुआ मंडी में चाकू मारने वाले आरोपी गिरफ्तार, 1 बालिग दो नाबालिग पकड़े गए, अभी एक फरार

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) कुठला पुलिस को चाकूबाज शोहदों को 24 घंटे के अंदर पकड़ने में सफलता हाथ लगी है । घटना का विवरण – थाना कुठला में दिनांक 19 जून  को सूचनाकर्ता / पीड़ित मंगल बर्मन पिता अनिल बर्मन उम्र 22 साल निवासी चाका, वार्ड क्रमांक 4, थाना कुठला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 19 जून को दोपहर करीब 4 बजे यह पहरुआ मण्डी में पप्पू बजाज की ऑफिस के अन्दर था तभी चार लड़के मोटरसाइकिल एवं स्कूटी से आये और सभी ने  जान से मारने की धमकी दी इसी बीच एक लड़के ने जाँघ में चाकू मारकर  हमला कर दिया, दुबारा पेट में चाकू मारा  जिसे रोकने पर हाथ की अंगुलियों में भी चोट आयी, जिसकी रिपोर्ट पर सुसंगत धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की गई तथा मामले में आरोपी सचिन सेन पिता संतोष सेन उम्र 20 वर्ष निवासी इन्द्रानगर थाना कुठला जिला कटनी को गिरफ्तार तथा दो नाबालिग बालकों को अभिरक्षा में लिया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया है जहाँ से आरोपी को जेल भेज दिया गया है तथा दो नाबालिग बालकों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया जहाँ से बाल संपेक्षण गृह जबलपुर भेज दिया गया है । गिरफ्तार आरोपी –...

महापौर श्रीमती सूरी ने जुलूस मार्ग का पैदल भ्रमण कर नागरिकों की सुनी समस्याएं

कटनी (प्रबल सृष्टि) - नगर निगम प्रशासन के माध्यम से नागरिकों को प्रदाय की जाने वाली यातायात, सुगम जल निकासी आदि की सुविधाओं को मानक गुणवत्ता के साथ तय समय-सीमा में पूर्ण करानें के उद्देश्य से इंदिरा गांधी वार्ड स्थित बाला जी नगर, आजाद चौक से झंडा बाजार मुख्य जुलूस मार्ग में कराए जा रहे डामरीकरण कार्य का शुक्रवार को महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा निरीक्षण किया जाकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।      निरीक्षण के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य सर्व श्री सुभाष साहू, डाॅ रमेश सोनी, श्रीमती बीना संजू बैनर्जी, पार्षद शकुंतला सोनी, वंदना राजकिशोर यादव, सीमा श्रीवास्तव, पूर्व पार्षद कमलेश चौधरी एवं निगम अधिकारियों की मौजूदगी रही। गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करें नाले का निर्माण कार्य -महापौर    महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा इंदिरा गांधी वार्ड के बालाजी नगर में जल निकासी की सुगम व्यवस्था हेतु 60 लाख रुपए की लागत से निर्मित कराए जा रहे 450 मीटर लंबे एवं 4 फुट चौड़े नाले का निरीक्षण वार्ड पार्षद ओमप्रकाश सोनी बल्ली एवं क्षेत्रीय नागरिकों के साथ क...

कलेक्टर श्री यादव ने नगर निगम क्षेत्र के विकास एवं निर्माण कार्यों का किया औचक निरीक्षण, निर्माणाधीन बस स्टैंड, मोहन घाट के वाटर बॉडी रेजुवनेशन कार्य सहित दयोदय गौशाला पहुंचे कलेक्टर

कटनी (प्रबल सृष्टि) -   शुक्रवार को नगर निगम क्षेत्र में संचालित विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों का कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने  स्थल निरीक्षण कर जारी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्मित कराने और इन कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस मौके पर जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत और निगमायुक्त नीलेश दुबे मौजूद रहे। कलेक्टर ने झिंझरी स्थित निर्माणाधीन बस स्टैंड और कटनी नदी के मोहन घाट व मसुरहा घाट मे निर्माणाधीन वाटर बॉडी रेजुवनेशन के अलावा कैलवाराखुर्द स्थित दयोदय पशु सेवा केन्द्र द्वारा संचालित गौशाला का अवलोकन किया। निर्माणाधीन बस स्टैंड का निरीक्षण कलेक्टर श्री यादव ने जिला जेल के समक्ष झिंझरी में करीब 3 करोड़ रूपये की लागत से निर्माणाधीन क्षेत्रीय बस स्टैंड के निर्माण कार्य का अवलोकन किया और क्रियान्वयन की स्थिति का मौका मुआयना किया। कलेक्टर ने कार्य की बेहतर गुणवत्ता के निर्देश दिए। इस दौरान मौजूद निगमायुक्त ने निर्माणाधीन बस स्टैंड में उपलब्ध सुविधाओं की विस्तार से जानकारी दी। जैसे टिकट काउंटर, शौचालय, यात्रियों के लिए डॉरमेटरी और दुकानों की व्यवस्था होने की जानकारी...

पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने एक योजना को अमलीजामा पहनाकर अवैध शराब बिक्री पर कराई बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब बिक्री को सामाजिक अस्थिरता और अशांति फैलाने वाला कृत्य बताया

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) जिले भर में अवैध शराब बिक्री को लेकर लोग परेशान हैं और इसकी शिकायतें भी खूब हो रही थीं लेकिन कोई कार्रवाई न होने से जहां लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही थीं वही अवैध शराब बिक्री के अड्डे भी खूब फल फूल रहे थे लेकिन पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने एक योजना को अमलीजामा पहनाकर बड़ी कार्रवाई कराई है और अवैध शराब बिक्री को सामाजिक अस्थिरता और अशांति फैलाने वाला कृत्य बताया है। अवैध शराब कारोबार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस सक्रिय हो गई है। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने शराब के अवैध विक्रय पर कार्रवाई के लिए बुधवार रात ऑपरेशन शिंकजा के तहत छह टीमों का गठन किया। इन टीमों का नेतृत्व थाना प्रभारियों ने किया और दूसरे थाना क्षेत्रों में दबिश देकर कार्रवाई की गई। एक साथ सभी अनुभागों में एक साथ दबिश की कार्रवाई की गई। पुलिस द्वारा थाना कुठला, कोतवाली, माधव नगर, रीठी, बड़वारा, स्लीमनाबाद, बरही, उमरियापान, विजयराघवगढ़ में दबिश के दौरान कुल 30 पैकारियों से कुल 237 लीटर अवैध शराब जिसकी कीमत 122650 रुपए है उसकी जब्ती की गई। आरोपियों पर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर वैधानिक कार्...

शहर की प्रतिष्ठित अगरबत्ती की दुकान गीता एजेन्सी में आग लगने से हुआ लाखों का नुकसान

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) लमतरा इंडस्ट्रियल अग्निकांड में हुए भारी नुकसान के बाद शहर की एक प्रतिष्ठित अगरबत्ती की दुकान में अचानक आग गई। मुख्य बाजार मेन रोड स्थित गीता एजेन्सी में गुरुवार शाम करीब साढ़े 6 बजे अचानक आग लग गई। आग लगने से पूरे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। जानकारी के मुताबिक गीता एजेन्सीज में अगरबत्ती की थोक और फुटकर बिक्री होती है। यहां लाखों का माल आग में जलकर खाक हो गया है। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में लगी हुई थी जबकि यातायात पुलिस एवं कोतवाली पुलिस भी मौके पर मौजूद रही और यातायात व्यवस्था ठीक करने में जुटी रही। बुझाने में 3 फायर बिग्रेड वाहनों से 5 गाड़ी पानी लगा। दुकान पर चाय पत्ती, मोमबत्ती, दूध पाउडर सहित अगरबत्ती का भारी स्टॉक था। दुकान संचालक प्रकाश चंद तनवानी ने  बताया कि आग संभवतः शॉर्ट सर्किट से लगी है। दोपहर से ही बिजली का वोल्टेज घट बढ़ रहा था। आग लगने से लगभग 25-30 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है। महापौर श्रीमती सूरी पार्षद साथियों के साथ मौके पर उपस्थित रहकर दे रही थीं आवश्यक निर्देश इस दौरान महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी भी  निगम के पार...