पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने एक योजना को अमलीजामा पहनाकर अवैध शराब बिक्री पर कराई बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब बिक्री को सामाजिक अस्थिरता और अशांति फैलाने वाला कृत्य बताया
कटनी ( प्रबल सृष्टि ) जिले भर में अवैध शराब बिक्री को लेकर लोग परेशान हैं और इसकी शिकायतें भी खूब हो रही थीं लेकिन कोई कार्रवाई न होने से जहां लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही थीं वही अवैध शराब बिक्री के अड्डे भी खूब फल फूल रहे थे लेकिन पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने एक योजना को अमलीजामा पहनाकर बड़ी कार्रवाई कराई है और अवैध शराब बिक्री को सामाजिक अस्थिरता और अशांति फैलाने वाला कृत्य बताया है।
अवैध शराब कारोबार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस सक्रिय हो गई है। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने शराब के अवैध विक्रय पर कार्रवाई के लिए बुधवार रात ऑपरेशन शिंकजा के तहत छह टीमों का गठन किया। इन टीमों का नेतृत्व थाना प्रभारियों ने किया और दूसरे थाना क्षेत्रों में दबिश देकर कार्रवाई की गई। एक साथ सभी अनुभागों में एक साथ दबिश की कार्रवाई की गई। पुलिस द्वारा थाना कुठला, कोतवाली, माधव नगर, रीठी, बड़वारा, स्लीमनाबाद, बरही, उमरियापान, विजयराघवगढ़ में दबिश के दौरान कुल 30 पैकारियों से कुल 237 लीटर अवैध शराब जिसकी कीमत 122650 रुपए है उसकी जब्ती की गई। आरोपियों पर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है कि कार्रवाई के पूर्व किसी भी थाना प्रभारी को यह जानकारी नहीं दी गई थी कि उसे कहां कार्रवाई करनी है।
इस कार्रवाई की रूपरेखा एसपी ने ही बनाई। एसपी विश्वकर्मा ने बताया कि जनसुनवाई में शराब के अवैध विक्रय की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही हैं इस अवैध विक्रय से सामाजिक अस्थिरता और अशांति फैल रही है जिले में अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए ऑपरेशन शिकंजा चलाया जा रहा है जिसके तहत सभी शहरी एवं देहात थानों में कार्रवाई की जा रही है।
Comments
Post a Comment