भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी जी का 143 वाँ रथयात्रा महोत्सव, श्री जगदीश स्वामी मंदिर कमेटी कटनी द्वारा आयोजित प्रतिवर्षानुसार कार्यक्रम में सभी आमंत्रित, 27 जून शुक्रवार मंदिर प्रांगण से रथयात्रा प्रारंभ
कटनी ( प्रबल सृष्टि ) श्री जगदीश स्वामी मंदिर कमेटी द्वारा आयोजित प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बड़े ही हर्ष उल्लास एवं धूमधाम के साथ श्री श्री 1008 भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी जी का 143 वाँ रथयात्रा महोत्सव 2025 का आयोजन किया गया है। इस रथ यात्रा में भगवान श्री दिव्य रूप में दर्शन देंगे। कमेटी अध्यक्ष प्रमोद सरावगी, सचिव शिव सोनी, कोषाध्यक्ष शिशिर टुड़हा ने बताया कि 27 जून, शुक्रवार को सायं 4 बजे मंदिर प्रांगण से रथयात्रा प्रारंभ होगी। महोत्सव में सभी से ईष्टमित्रों सहित उपस्थित होकर 1100 दीप के साथ भगवान श्री की महाआरती कर रथ की अगुवाई करते हुये, हमारा उत्साह बढ़ाये व पुण्य लाभ लेवें एवं ट्रस्ट कमेटी द्वारा आयोजित अन्य कार्यक्रमों में भी सभी सादर आमंत्रित है।
महाप्रभु की महा वाहन रैली
दिनांक - 26 जून 2025, गुरुवार
यूथ कटनी नारी शक्ति, शिव शक्ति महिला मिलन ग्रुप, श्री काल भैरव समिति, महिला मंडल, BBRS परिवार।
विशेष आकर्षण जगन्नाथ ग्रुप के द्वारा जगन्नाथ ग्रुप के द्वारा छत्तीसगढ़ का आदिवासी लोक नृत्य, केरल के भक्ति बैंड रहेंगे।
Comments
Post a Comment