'जय जगन्नाथ' के जयघोष से गूंजा शहर, कलेक्टर श्री यादव ने भगवान श्री जगन्नाथ की पूजा-अर्चना कर जिलेवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की
कटनी (प्रबल सृष्टि) - नगर के प्राचीन भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी जी के मंदिर से निकलने वाली 143वीं रथ यात्रा के भव्य आयोजन के पुण्य अवसर पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी। जैसे ही रथ यात्रा की शुरुआत हुई, भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी और 'जय जगन्नाथ' के जयघोष से शहर गूंज उठा।
शोभायात्रा में विभिन्न सांस्कृतिक झाँकियाँ और पारंपरिक परिधान में सजे कलाकार विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। शोभायात्रा चांडक चौक से प्रारंभ होकर जगन्नाथ चौक, आज़ाद चौक, शेर चौक, झंडा बाजार, सुभाष चौक, दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर होते हुए बिलैया तालाब स्थित जगन्नाथ मंदिर तक पहुँची। पूरे मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर रथ का स्वागत किया और श्रद्धा से भगवान के दर्शन किए। नगर प्रशासन और आयोजक समिति द्वारा सुरक्षा एवं व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने भी जगन्नाथ चौक पहुंचकर भगवान श्री जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा की पूजा-अर्चना कर जिलेवासियों की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। कलेक्टर श्री यादव ने भगवान जगन्नाथ की आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान कलेक्टर श्री यादव को मंदिर के पुजारी श्री चंद्रिका प्रसाद दुबे ने भगवान श्री जगन्नाथ का प्रसाद दिया और पीतांबरी गमछा ओढ़ाया।
इस दौरान एसडीएम कटनी प्रदीप कुमार मिश्रा, तहसीलदार कटनी नगर बालकृष्ण मिश्रा सहित श्री जगन्नाथ मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद सरावगी सहित अन्य पदाधिकारी - प्रतिनिधि और राजनीतिक दलों के लोग भी प्रतिनिधि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment