कटनी ( प्रबल सृष्टि ) कुठला पुलिस को चाकूबाज शोहदों को 24 घंटे के अंदर पकड़ने में सफलता हाथ लगी है । घटना का विवरण – थाना कुठला में दिनांक 19 जून को सूचनाकर्ता / पीड़ित मंगल बर्मन पिता अनिल बर्मन उम्र 22 साल निवासी चाका, वार्ड क्रमांक 4, थाना कुठला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 19 जून को दोपहर करीब 4 बजे यह पहरुआ मण्डी में पप्पू बजाज की ऑफिस के अन्दर था तभी चार लड़के मोटरसाइकिल एवं स्कूटी से आये और सभी ने जान से मारने की धमकी दी इसी बीच एक लड़के ने जाँघ में चाकू मारकर हमला कर दिया, दुबारा पेट में चाकू मारा जिसे रोकने पर हाथ की अंगुलियों में भी चोट आयी, जिसकी रिपोर्ट पर सुसंगत धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की गई तथा मामले में आरोपी सचिन सेन पिता संतोष सेन उम्र 20 वर्ष निवासी इन्द्रानगर थाना कुठला जिला कटनी को गिरफ्तार तथा दो नाबालिग बालकों को अभिरक्षा में लिया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया है जहाँ से आरोपी को जेल भेज दिया गया है तथा दो नाबालिग बालकों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया जहाँ से बाल संपेक्षण गृह जबलपुर भेज दिया गया है ।
गिरफ्तार आरोपी – सचिन सेन पिता संतोष सेन उम्र 20 वर्ष निवासी इन्द्नानगर थाना कुठला जिला कटनी जिसके विरुद्ध पूर्व से 5 अपराध पंजीबद्ध हैं, एवं दो नाबालिग बालक, मामले का एक अन्य नाम जद आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।
घटना में प्रयुक्त दोनों दो पहिया वाहन भी जप्त किए गए हैं।
विशेष भूमिकाः- निरीक्षक राजेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में उप निरीक्षक सौरभ सोनी, विनोद सिंह, सहायक उप निरीक्षक श्याम नारायण सिंह, प्रधान आरक्षक अजय यादव, रामेश्वर सिंह, आरक्षक बालकृष्ण तिवारी, शिशिर पाण्डेय, पुष्पेन्द्र त्रिपाठी एवं अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।
Comments
Post a Comment