कटनी ( प्रबल सृष्टि ) लमतरा इंडस्ट्रियल अग्निकांड में हुए भारी नुकसान के बाद शहर की एक प्रतिष्ठित अगरबत्ती की दुकान में अचानक आग गई। मुख्य बाजार मेन रोड स्थित गीता एजेन्सी में गुरुवार शाम करीब साढ़े 6 बजे अचानक आग लग गई। आग लगने से पूरे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। जानकारी के मुताबिक गीता एजेन्सीज में अगरबत्ती की थोक और फुटकर बिक्री होती है। यहां लाखों का माल आग में जलकर खाक हो गया है। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में लगी हुई थी जबकि यातायात पुलिस एवं कोतवाली पुलिस भी मौके पर मौजूद रही और यातायात व्यवस्था ठीक करने में जुटी रही। बुझाने में 3 फायर बिग्रेड वाहनों से 5 गाड़ी पानी लगा। दुकान पर चाय पत्ती, मोमबत्ती, दूध पाउडर सहित अगरबत्ती का भारी स्टॉक था। दुकान संचालक प्रकाश चंद तनवानी ने बताया कि आग संभवतः शॉर्ट सर्किट से लगी है। दोपहर से ही बिजली का वोल्टेज घट बढ़ रहा था। आग लगने से लगभग 25-30 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है।
महापौर श्रीमती सूरी पार्षद साथियों के साथ मौके पर उपस्थित रहकर दे रही थीं आवश्यक निर्देश
इस दौरान महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी भी निगम के पार्षद साथियों के साथ मौके पर पहुंचकर दमकल विभाग के कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दे रही है। मौके पर निगम के उपयुक्त शैलेश गुप्ता, राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
निगम के प्रभारी फायर निरीक्षक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम तक 5 फायर वाहनों में संलग्न 30 कर्मचारियों के माध्यम से आग बुझाने के प्रयास किए जा चुके हैं।
Comments
Post a Comment