कटनी - कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने कोरोना वायरस संक्रमण रोकने की दिशा में जिला अस्पताल और स्वास्थ्य केन्द्रों में चाक चौबंद व्यवस्थाओं के साथ स्वास्थ्य कर्मियों को एलर्ट मोड पर रहने को कहा है। जिले में मास्क और सेनिटाईजर की सहज उपलब्धता के लिये राजस्व और खाद्य सुरक्षा के अधिकारियों के दल गठित किये हैं। जिला अस्पताल में 2 आईसोलेशन कक्ष , 6 बिस्तरा रिजर्व आईसोलेशन कक्ष , एमजीएम हॉस्पिटल में 10 बिस्तरा और श्री हॉस्पिटल में 10 बिस्तरा आईसोलेशन पूर्ण चिकित्सा सुविधाओं से लैस तैयार किया गया है। इसके अलावा क्वारन्टाईन के लिये संक्रमित मरीजों को रखने एमजीएम हॉस्पिटल के ऊपरी तल में 10 बैड , जिला अस्पताल में 10 बैड और श्री हॉस्पिटल के नर्सिंग हॉस्टल मुरावल में 10 बैड का क्वारन्टाईन और जुहला स्वास्थ्य केन्द्र में क्वारन्टाईन कक्ष बनाये गये हैं। विदेश यात्रा से लौटे नागरिक होम आईसोलेशन का सख्ती से पालन करें ...