कटनी - राज्य शासन के निर्देशानुसार अचल सम्पत्ति के बाजार मूल्य निश्चित करने के लिये गाईडलाईन वर्ष 2020-21 के प्रस्तावित दरों को गतवर्ष की गाईडलाईन वर्ष 2019-20 की दरों के समान ही यथावत रखे जाने और वर्ष 2020-21 के लिये कोई वृद्धि प्रस्तावित नहीं करने का निर्णय कलेक्टर शशिभूषण सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न जिला मूल्यांकन समिति की बैठक में लिया गया है। शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न बैठक में सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे, महाप्रबंधक उद्योग अजय श्रीवास्तव, जिला पंजीयक नमीमदास चौकीकर, अधीक्षक भू-अभिलेख एम आर कोल सहित सब रजिस्ट्रार और नगर निगम के अधिकारी उपस्थित थे।
जिला मूल्यांकन समिति की बैठक में गतवर्ष 2019-20 की गाईडलाईन में कोई वृद्धि नहीं करते हुये यथावत 2020-21 के लिये भी गाईडलाईन का निर्णय लिया गया। इसी प्रकार कटनी नगर निगम क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र में तहसील के ग्रामों और पटवारी हल्का में लिपिकीय त्रुटियों के सुधार का प्रस्ताव भी अनुमोदित किया गया है। जिला मूल्यांकन समिति द्वारा केवल दो ग्रामों भैंसवाही और गौरहा को विकसित और उपयुक्त पाते हुये इन्हें विशिष्ट ग्राम की श्रेणी में रखने का प्रस्ताव अनुमोदित किया। बैठक में बहोरीबंद मुख्यालय से लगे सिंदुरसी पटवारी हल्का नंबर 39 को विशेष ग्राम से हटाकर सामान्य ग्राम की श्रेणी में शामिल करने संबंधी मांग पर चर्चा कर निर्णय लिया गया कि बहोरीबंद की गाईडलाईन दरें और विशेष ग्राम सिन्दुरसी की गाईडलाईन पृथक-पृथक हैं और सिन्दुरसी की गाईडलाईल बहोरीबंद की अपेक्षा काफी कम है। इसलिये सिन्दुरसी को विशेष ग्राम के दर्जा से बाहर करने का प्रस्ताव अस्वीकृत किया गया।
Comments
Post a Comment