कटनी - बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत कटनी के नवाचार ’’स्वागतम नंदनी’’ को भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा सारे देश में से योजनान्तर्गत चुने हुये 25 सर्वश्रेष्ठ नवाचारों में सम्मिलित किया गया है। इन नवाचारों की पुस्तक का विमोचन नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में भारत सरकार की महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री श्रीमति स्मृति जुबिन ईरानी एवं राज्य मंत्री महिला एवं बाल विकास, भारत सरकार सुश्री देबाश्री चौधरी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में जिले का प्रतिनिधित्व जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी वनश्री कुर्वेती द्वारा किया गया। महिला एवं बाल विकास मंत्री द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के उत्कृष्ट क्रियान्वयन हेतु जिलों को बधाई दी गई। ओपन हाउस सत्र में जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी द्वारा उपस्थितजनों को ’’स्वागतम नंदनी’’ नवाचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई एवं जिले के योजनान्तर्गत अन्य प्रयासो पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में देश भर से चुने हुये 25 जिलों को नवाचार की पुस्तक भेंट की गई।
कटनी जिले में कलेकटर शशिभूषण सिंह के मार्गदर्शन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत प्रारंभ ’’स्वागतम नंदनी’’ नवाचार बेटी के जन्म को उत्सव के रूप में मानने की एक अभिनव पहल है। जिसके अंतर्गत प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बालिका के जन्म पर उसके अभिभावकों से गृह भेट कर उनका सम्मान किया जाता है। कटनी जिलें के उक्त प्रयास की सराहना भारत सरकार द्वारा करते हुये जिले के इस नवाचार को अपनी पुस्तक में प्रकाशित किया गया।
Comments
Post a Comment