कटनी (प्रबल सृष्टि) - निगम प्रशासन के तत्वावधान में पांच दिवसीय उत्सव, परंपरा और श्रद्धा का केंद्र श्री बजरंग कटाये घाट मेला का भव्यता के साथ शुभारंभ हो चुका है। कटाये घाट न केवल श्रद्धालुओं के लिए एक प्रमुख स्थल है, बल्कि यहाँ इतिहास, प्रकृति, प्राचीन मंदिर के मनोरम नजारे अपने आप में आकर्षण का केंद्र हैं।
इस वर्ष आयोजित श्री बजरंग कटाये घाट मेले को और भी अधिक आकर्षक सुंदर एवं स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से नगर निगम कटनी द्वारा किये गए नवाचार के तहत विशेष साज-सज्जा, स्वच्छता गतिविधियों के साथ तरह-तरह के रंगारंग एवं सामाजिक संदेश प्रसारित करते कार्यक्रम प्रतिदिन आयोजित किए जा रहे है, ताकि श्रद्धालुओं और पर्यटक अपने परिवार जनों के साथ मेले का अधिक से अधिक आनंद प्राप्त कर सकें।
ये गतिविधियां होंगी आकर्षण का केंद्र
श्री बजरंग कटाये घाट मेला 2025 के आयोजन में विभिन्न प्रकार के आकर्षक व मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किये जाएगें। वहीं इस बार मेले का नया स्वरूप देने हेतु भगवान शंकर जी की मूर्ति मेला स्थल पर स्थापित कराई गई हैं। मेला में प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद प्रतियोगिता के अलावा सायंकाल विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किए जायेंगे। जिनमें गुरुवार को शाम 5ः30 बजे से रात्रि 8 बजे तक श्री कृष्ण रास लीला का संगीतमय कार्यक्रम आयोजन किया जाना है। इसी प्रकार शुक्रवार 7 नवंबर को 5ः30 बजे से रात्रि 8 बजे तक सपने देखने की कोई उम्र नहीं होती पर आधारित निल बटे सन्नाटा फिल्म प्रदर्शन एवं दिवाली नृत्य का विशेष आयोजन किया जायेगा। जबकि शनिवार 8 नवंबर को आई एम कलाम प्रेरणादायी फिल्म के प्रदर्शन और सुंदरकांड का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस तरह मेले के अंतिम दिवस रविवार 9 नवंबर को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक इनामी दंगल, दोपहर 3 बजे से शाम 4ः30 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं शाम 5ः30 से रात्रि 8 बजे तक मेला समापन के साथ ही पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
Comments
Post a Comment