कटनी (प्रबल सृष्टि) - प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कटनी में पदस्थ अर्थशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी नायक और भौतिक शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सुधीर कुमार खरे ने 65 वर्ष आयु पूर्ण कर सेवानिवृत हो गए।
सेवानिवृत्ति के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार बाजपेई ने कहा कि यह दोनों वरिष्ठ प्राध्यापक महाविद्यालय के आधार स्तंभ थे और निरंतर अपनी कार्यशैली से चिंतन प्रणाली से सभी क्षेत्रों में महाविद्यालय का उत्तरोत्तर विकास किया। डॉ. सुधीर कुमार खरे लगभग 8 वर्ष तक महाविद्यालय में प्रभारी प्राचार्य के दायित्व का निर्वहन किया और विभिन्न क्षेत्रों में महाविद्यालय को उच्च स्तर तक ले जाने का भरपूर प्रयास किया। उनका प्रयास सराहनीय रहा है। वहीं श्रीमती लक्ष्मी नायक ने विभिन्न समितियां में अपनी सहभागिता की और अपनी सूझबूझ से विभिन्न समितियां में रहकर महाविद्यालय के समस्त दायित्वों का निर्वहन किया।
महाविद्यालय परिवार ने दोनों प्राध्यापकों को सेवानिवृत्ति के अवसर पर शुभकामनाएं प्रेषित करते हुये उनके दीर्घ और स्वस्थ जीवन की कामना की।


Comments
Post a Comment