कटनी ( प्रबल सृष्टि ) कैमोर में भाजपा नेता नीलू रजक की हत्या में शामिल 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन्हें रिमांड पर लेने के लिए न्यायालय में पेश किया जाएगा। जिन आरोपियों को पकड़ा गया है उनमें अकरम खान, इमेनुअल जोसेफ उर्फ प्रिंस, सलीम खान उर्फ चच्चा, मोहम्मद जैद अजहरी, हर्ष सिंह शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि 28 अक्टूबर को कैमोर में नीलेश उर्फ नीलू रजक की दो अज्ञात नकाबपोश व्यक्तियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना से सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हुआ था। इस मामले में श्रीकांत तिवारी की रिपोर्ट पर अप.क्र. 302/25 धारा 103 (1), 3(5) बीएनएस 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता और सांप्रदायिक तनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अलग-अलग टीमों का गठन किया गया।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 30 हजार का इनाम घोषित किया गया। मुखबिर और तकनीकी माध्यमों से पतासाजी के बाद, पुलिस टीम ने ग्राम कजरवारा बहोरीबंद के पास अकरम खान (उम्र 28 वर्ष) और इमेनुअल जोसेफ उर्फ प्रिंस (उम्र 19 वर्ष) को मोटरसाइकिल पर पकड़ा। गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपियों ने पुलिस पर गोली चलाई, जिसके जवाब में पुलिस की आत्मरक्षा में की गई फार्यारंग से दोनों आरोपियों के पैरों में चोट आईं हैं उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज जबलपुर में भर्ती कराया गया।

Comments
Post a Comment