श्री झूलेलाल भगवान पर की गई अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में सिंधी समाज में आक्रोश, सिंधु झूलेलाल मंगलम परिसर में समाज की एक विशाल आमसभा हुई आयोजित, गिरफ्तारी की मांग, 4 नवंबर को प्रतीकात्मक बंद और मौन जुलूस का आह्वान
कटनी ( प्रबल सृष्टि ) रायपुर (छत्तीसगढ़) में झूलेलाल भगवान के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले अमित बघेल के खिलाफ अब तक कार्रवाई न होने से सिंधी समाज में गहरा रोष व्याप्त है। कटनी की सिंधी सेंट्रल पंचायत, शांति नगर सिंधी सेंट्रल पंचायत और माधव नगर सिंधी सेंट्रल पंचायत के संयुक्त आह्वान पर रविवार को सिंधु झूलेलाल मंगलम परिसर में समाज की एक विशाल आमसभा आयोजित की गई। सभा में वक्ताओं ने नफरत फैलाने वाले बयानों की निंदा करते हुए प्रशासन से आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की गई है। तय किया गया कि यदि 24 घंटे में गिरफ्तारी नहीं होती है तो 4 नवंबर को सिंधु नौजवान मंडल और सिंधु सेवा समिति के नेतृत्व में सभी प्रतिष्ठान बंद रखे जाएंगे।
सुबह 11 बजे ईश्वर काम्पलेक्स से मौन जुलूस सिंधु नौजवान मंडल और सिंधु सेवा समिति की अगुआई में निकालकर शासन को ज्ञापन देते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की जाएगी। जुलूस ईश्वरकृपा काम्पलेक्स से शुरू होकर मिशन चौक तक जाएगा और पीएम राष्ट्रपति को सम्बोधित मांगपत्र सौंपा जाएगा। सभा में समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने कहा कि ऐसी टिप्पणी न केवल सिंधी समाज, बल्कि अग्रवाल समाज की आस्था का भी अपमान है।
वरिष्ठ पार्षद श्याम पंजवानी ने कहा कि हम किसी से लड़ने नहीं आए, बल्कि यह कहने आए हैं कि आस्था का अपमान सहन नहीं होगा। हम संविधान पर विश्वास रखते हैं, परंतु न्याय की अपेक्षा भी रखते हैं। उन्होंने आश्चर्य जताया कि ऐसे नफरती उन्मादी बयानबाजी पर सरकारें चुप हैं, प्रशासन मौन है। और पीड़ित समाज के लोग भीतर-ही-भीतर अपमान की आग से जल रहे हैं। अगर पहले ही दिन कार्रवाई होती, दोषी पर एफ आई आर दर्ज होती, उसे गिरफ्तार किया जाता तो आज यह राष्ट्रव्यापी जन आंदोलन जैसी स्थिति नहीं बनती। बैठक में राजकुमार तनवानी, प्रकाश आहूजा, निरंजन पंजवानी, वीरेंद्र तीर्थानी चंद्रलाल जादवानी, गोविंद सचदेवा, ईश्वर बहरानी, संजय जीवनानी, खियल चावला, राजकुमार नानकानी, ठाकुर रंगलानी, राजकुमार रोहरा और विजय रोहरा व अन्य सभी ने कहा कि यह विरोध किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ नहीं, बल्कि आस्था और सम्मान की रक्षा का प्रतीकात्मक संकल्प है। ज्ञात हो कि रायपुर निवासी अमित बघेल पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर भगवान झूलेलाल और महाराजा अग्रसेन के प्रति अपमानजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद छत्तीसगढ़ सिंधी समाज द्वारा बीएनएस की धारा 299 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है। समाजजनों ने सभी नागरिकों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि, हमारा विरोध किसी समुदाय या व्यक्ति से नहीं, बल्कि उन विचारों से है है जो समाज में विभाजन और नफरत फैलाते हैं। हमारा उद्देश्य है सम्मान दो, सद्भाव दो, न्याय दो।
अपमानजनक टिप्पणी से सिंधी समाज में आक्रोश
सुहिणा सिंधी ग्रुप ने बड़ी संख्या में कोतवाली पहुंचकर थाना प्रभारी राखी पांडे को ज्ञापन सौंपा और भगवान झूलेलाल पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया कि बीते दिनों रायपुर निवासी अमित बघेल द्वारा सोशल मीडिया, सार्वजनिक मंच पर हमारे धर्म और हमारे आराध्य देव भगवान झूलेलाल के प्रति अत्यंत आपत्तिजनक, भड़काऊ और अपमानजनक टिप्पणी की गई है। इस टिप्पणी से हमारी धार्मिक भावनाएँ गहराई से आहत हुई हैं तथा समाज में धर्म के आधार पर वैमनस्य और अशांति फैलने की संभावना है। अमित बघेल के इस कृत्य से स्पष्ट है कि उन्होंने जानबूझकर समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने और विभिन्न समुदायों में शत्रुता फैलाने का कार्य किया है, जो कि भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत दंडनीय अपराध है जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को आहत करना, धर्म के आधार पर दो समुदायों के बीच वैमनस्य फैलाना, धार्मिक आधार पर घृणा या शत्रुता फैलाने वाले बयान एवं धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने की नियत से शब्द कहना निंदनीय है। समाज के लोगों द्वारा उपरोक्त व्यक्ति के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर उचित कार्रवाई की मांग की है।


Comments
Post a Comment