कटनी (प्रबल सृष्टि) - कटनी शहर संभाग क्षेत्र के 33 के. व्ही. एवं 11 केव्ही. फीडर की लाईनो के संधारण कार्य के मद्देनजर मंगलवार 4 नवंबर से सोमवार 10 नवंबर तक सुबह 9:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक इसके अंतर्गत आने वाले क्षेत्रो से जुड़े समस्त उच्च दाब एवं निम्नदाब उपभोक्ताओ की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। आवश्याकतानुसार इसकी समयावधि घटायी अथवा बढाई जा सकती है।
अधीक्षण अभियंता ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार 4 नवंबर को 33 के. व्ही एसीसी फीडर के अंतर्गत ए.सी.सी. फैक्ट्री, अर्निदम, मित्तल मॉल, केड़ेरीज से जुड़े क्षेत्र के उपभोक्ताओ कि विद्युत आपूर्ति संधारण कार्य के मद्देनजर बाधित रहेगी। इसी प्रकार गुरुवार 6 नवंबर 11 केव्ही. सिटी-5 एवं सिटी-6 फीडर के अंतर्गत शिव नगर, चांडक चौक, आदर्श कॉलोनी, नई बस्ती, बालाजी नगर, शिवाजी नगर, अहमद नगर, पन्ना मोड, कुशवाहानगर, बस स्टैंड, के.डी.सी कॉलेज, संत नगर व आधार काप से जुड़े क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी ।
जबकि शुक्रवार 7 नवंबर को 11 केव्ही. खिरहनी फीडर के अंतर्गत साई पुरम कॉलोनी, दुबे कॉलोनी, दुर्गा चौक, प्रेम नगर, रोशन नगर, छोटी खिरहनी, बड़ी खिरहनी, राहुल बाग़, निमिया मोहल्ला से जुड़े क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसी प्रकार शनिवार 8 नवंबर को 11 केव्ही. सिटी-1 एवं सिटी-2 फीडर के अंतर्गत हाउसिंग बोर्ड, कृष्ण धाम कॉलोनी, एम पी ई बी कॉलोनी, बरगवां, नैंसी स्कूल, भट्टा मोहल्ला, पाठक वार्ड, जयहिंद चौक, भारत चौक झराटिकुरिया से जुड़े क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
वहीं रविवार 9 नवंबर को 33 के. व्ही. पहरुआ फीडर के अंतर्गत उच्च दाब कनेक्शन शासकीय हॉस्पिटल, रेलवे, सिविल लाइन, वीआईपी रोड, रेलवे स्टेशन, बरही रोड, विधायक बंगला, हीरा गंज गुरुनानक वार्ड, सुभाष चौक, झंडा बाजार, गोल बाजार, गर्ग चौराहा, घंटा घर गाँधी द्वारा, सब्जी मंडी, विश्वकर्मा पार्क, गणेश चौक, गजानन कॉम्प्लेक्स, ढोर हॉस्पिटल एवं फीडर से जुड़े समस्त उच्च दाब उपभोक्ता की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी |
इसके अलावा सोमवार 10 नवंबर को 33 के.व्ही. बिलहरी फीडर के अंतर्गत रैपुरा एजी, घुघरा एजी, बिलहरी एवं घुघरा घरेलु फीडर से जुड़े उच्च दाब उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

Comments
Post a Comment